What is Fitter in ITI , आईटीआई फिटर क्या है , आईटीआई फिटर ट्रेड किसे कहते है , फिटर ट्रेड के बेनिफिट क्या है , फिटर आईटीआई कम्पलीट इनफार्मेशन इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है |
आईटीआई फिटर क्या है | ITI Fitter In Hindi
पीडीऍफ़ क्वेश्चन पेपर और बुक्स के लिए
विजिट करेफिटर आईटीआई की एक ट्रेड हे जिसमें मशीनों के निर्माण , अस्सेम्बली , फिटिंग तथा मशीनों की देखरेख से सम्बन्धित कार्य की ट्रेनिग दी जाती है |
आईटीआई फिटर ट्रेड का भविष्य काफी उज्जवल है क्यूंकि प्रत्येक कंपनी चाहे वह सरकारी हो या प्राइवेट सभी में फिटर की आवश्यकता निरंतर बनी रहती है | बिना फिटर की मदद से किसी भी मशीन के निर्माण तथा फिटींग करना एक मुश्किल कार्य जान पड़ता है |
हम हमारे दैनिक जीवन में जितनी भी मशीने , नट – बोल्ट , स्क्रू , तथा अन्य यांत्रिक उपकरण देखते है इनका निर्माण और फिटिंग का कार्य एक फिटर ही करता है |
Fitter ITI Complete Information in Hindi
आईटीआई फिटर में एडमिशन लेने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 14 वर्ष है और यदि अधिकतम आयु सीमा की बात करे तो 40 वर्ष है | यदि आप किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 वीं उर्तीण है जिसमें आपके विज्ञानं और गणीत विषय शामिल है तो आपको आईटीआई में प्रवेश मिल सकता है |
इसके अतरिक्त प्रवेश के लिए आपके पास स्थानीय मूल निवासी प्रमाण पत्र , जाती प्रमाण पत्र . पासपोर्ट साइज़ फोटो , आधार कार्ड , जैसे अन्य दस्तावेज भी होना चाहिए |
इस ट्रेड की ट्रेनिंग समयावधि 2 वर्ष होती है | जिसमें आपको प्रति एक वर्ष में परीक्षा देना होती है यानि की कहे तो आपकी दो बार परीक्षा होती है जिसको यदि आप उर्तीण कर लेते है तो आपको आईटीआई फिटर का सर्टिफिकेट तथा एक NTC सर्टिफिकेट दिया जाता है |
प्रवेश के लिए आप सरकारी या प्राइवेट आईटीआई का चयन कर सकते है | सरकारी या प्राइवेट से आईटीआई करने से कोई फर्क नही पड़ता है आप चाहे आईटीआई कही से भी करे सर्टिफिकेट एक जैसा ही होता है |
आईटीआई में ट्रेनिंग सर्टिफिकेट को NCVT तथा SCVT में विभाजित किया जाता है | जहाँ NCVT नेशनल लेवल के सर्टिफिकेट को दर्शाता है | तथा SCVT स्टेट लेवल सर्टिफिकेट को |
प्राइवेट तथा सरकारी आईटीआई में प्रवेश की प्रक्रिया हम आपको पिछले पोस्ट में बता चुके है की किस प्रकार से प्राइवेट तथा सरकारी आईटीआई में हम एडमिशन ले सकते है | यदि आपने वह पोस्ट नही पढ़ा है तो आप यह पोस्ट पढ़े – कोपा आईटीआई में प्रवेश कैसे ले
आईटीआई फिटर कोर्स / सिलेबस डिटेल्स
जी हाँ आईटीआई फिटर में प्रवेश लेने से पूर्व हमे इस बात का नॉलेज होना चाहिए की आईटीआई फिटर जो हम करने जा रहे है उसमें कौन कौन से विषय होंगे | तो हम आपको बता देते है की आईटीआई फिटर में कुल 5 विषय है –
- फिटर ट्रेड थ्योरी
- फिटर ट्रेड प्रैक्टिकल
- वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड साइंस
- इंजीनियरिंग ड्राइंग
- एम्प्लोयाबिलिटी स्किल
फिटर ट्रेड थ्योरी – इस सब्जेक्ट मेंआपको फिटर से सम्बन्धित सभी कार्यों की थ्योरी के रूप में लिखा जाता है जिसमें सभी मशीनों तथा उपकरणों की जानकारी सिध्दांत तथा उपयोग जैसे बाते लिखी जाती है | साथ ही मशीनों तथा उपकरणों में उपयोग होनी वाली धातुओं तथा उनसे जुड़े कारण भी इसी विषय में पढने को मिलते है |
फिटर ट्रेड प्रैक्टिकल – इस सब्जेक्ट के अंतर्गत आपको एक फिटर से सम्बन्धित सभी कार्य जैसे कटिंग , फिटिंग , नट – बोल्ट बनाना , शाफ़्ट बनाना , या अन्य कोई जॉब बनाना जैसे कार्य सिखाये जाते है | इसी के अंतर्गत आप वेल्डिंग करना , तथा लेथ मशीन पर कार्य करना तथा लेथ का पूर्ण उपयोग करना जैसे कार्य सिख सकते है |
वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड साइंस – इस विषय आपको 10 वीं लेवल की गणीत पढाई जाती है | इसका उद्येश आपके ट्रेड प्रैक्टिकल में होने वाले मापन की क्रिया को तेजी से पढना तथा हल करना होता है | किसी जॉब की लम्बाई , चौडाई , ऊँचाई , गोलाई तथा मोटाई जैसे मापन को आसान बनाने के लिए आपको इस गणीत विषय का नॉलेज होना जरुरी है |
इंजीनियरिंग ड्राइंग – यह एक प्रकार की भाषा होती है जिसे इंजिनियर द्वारा उपयोग किया जाता है | किसी भी प्रकार के जॉब , मशिन या उपकरण के निर्माण से पूर्व उन सभी का एक डायग्राम बनाया जाता है | जिसे बनाने के लिए इंजीनियरिंग ड्राइंग विषय का नॉलेज होना आवश्यक है |
एम्प्लोयाबिलिटी स्किल – इस सब्जेक्ट में आप कुछ बेसिक कंप्यूटर नॉलेज , जनरल इंग्लिश तथा औद्योगिक एवं व्यवसायिक नियमों को पढ़ते है | साथ ही यह सब्जेक्ट हम कार्य करने के तरीके , जॉब तथा इंटरव्यू जैसे विषय पर भी ज्ञान प्रदान करता है |
आईटीआई फिटर में जॉब
जब आपने जान ही लिया है What is fitter in iti के बारे में तो अब आईटीआई से फिटर करने वाले व्यक्ति को कहाँ कहाँ नौकरी करने का मौका मिलता है ये जान लेते है –
- मोटर बॉडी बनाने वाली कम्पनी
- जनरेटर बॉडी बनाने वाली कम्पनी
- टूल्स बनाने वाली कंपनी
- तथा अन्य धात्विक उपकरण बनाने वाली कम्पनी
- इसके अतिरिक्त भारतीय रेलवे
- BHEL
- NTPC आदि
इस पोस्ट में बस इतना ही | इस पोस्ट में आपने जाना आईटीआई फिटर क्या है What is fitter in ITI यदि यह पोस्ट आपको पसंद आती है तो कृपया अपने साथियों के साथ जरुर शेयर करे |