विद्युत शक्ति का मापन कैसे करें?

इलेक्ट्रिकल के फील्ड में कई विद्युत राशियाँ होती है जैसे वोल्टेज , करंट, प्रतिरोध, फ्रीक्वेंसी आदि | इन राशियों में से एक विद्युत शक्ति ( Power ) भी है | विद्युत शक्ति का जन्म दो या दो से अधिक वैद्युतिक राशियों से मिलकर होता है | आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की विद्युत शक्ति किसे कहते है? विद्युत शक्ति का मापन कैसे करें |विद्युत शक्ति के बारे में थोड़ी सी जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें |

पॉवर किसे कहते है?

Online Test

पीडीऍफ़ क्वेश्चन पेपर और बुक्स के लिए

विजिट करे

किसी विद्युत परिपथ में जिस दर से विद्युत ऊर्जा का उपयोग किया जाता है या विद्युत ऊर्जा कार्य करती है , उसे विद्युत शक्ति कहा जाता है |

विद्युत शक्ति का मात्रक जूल / सेकंड या वाट होता है | तथा इसे P से प्रदर्शित किया जाता है | और इसे मापने के लिए वाटमीटर का उपयोग किया जाता है | वाटमीटर को सदैव परिपथ में श्रेणी-समांतर क्रम में जोड़ा जाता है |

विद्युत शक्ति का मापन कैसे करें?

पॉवर का मापन करने के लिए हम वाट मीटर का उपयोग करते है | एक वाटमीटर में मुख्य रूप से दो कोइल का उपयोग किया जाता है | एक है करंट कोइल और दूसरी है प्रेशर कोइल |

measuring Power By Wattmeter

करंट कोइल मोटे तार तथा कम टर्न की बनायीं जाती है जिसके कारण इसका प्रतिरोध बहुत कम होता है | इसीलिए इस कोइल को अमीटर की तरह उपयोग किया जाता है और सर्किट में सप्लाई और लोड के श्रेणीक्रम में जोड़ते है |

प्रेशर कोइल पतले तार तथा अधिक टर्न की बनायीं जाती है | जिसके कारण इसका प्रतिरोध अधिक होता है | इसलिए इस कोइल को वोल्टमीटर की तरह उपयोग किया जाता है और सप्लाई के समांतर क्रम में इसे जोड़ते है |

[ यह भी पढ़िए ]

पॉवर मापने की विधि –

1 सबसे पहले वाट मीटर के करंट कोइल और प्रेशर कोइल के टर्मिनल्स की पहचान करें |जिसके लिए हम मल्टीमीटर या सीरीज टेस्टिंग बोर्ड का उपयोग कर सकते है |


मल्टीमीटर को कन्टीन्यूटी पर सेट करें | वाट मीटर के चार टर्मिनल्स में से किसी दो टर्मिनल्स पर मल्टीमीटर की लीड कनेक्ट करें | और रीडिंग चेक करें यदि बजर बजता है और कुछ ही ओम में रीडिंग आती है तो वह करंट कोइल होगी | प्रेशर कोइल के केस में न तो बजर बजेगा न ही रीडिंग प्राप्त होगी क्यूंकि इसका प्रतिरोध हाई होता है जिसे कन्टीन्यूटी टेस्ट से ज्ञात नही किया जा सकता है |

2 अब जिस सर्किट का पॉवर मापना है उस सर्किट में जुड़े लोड से पहले वाट मीटर को कनेक्ट करना है | वाट मीटर को सदैव लोड से पहले कनेक्ट करें तो रीडिंग सही प्राप्त होगी | कैसे कनेक्ट करना है निचे देखें |

3 अभी आपने वाट मीटर में करंट कोइल और प्रेशर कोइल की पहचान करी है | वाट मीटर की करंट कोइल के पहले टर्मिनल को सर्किट के फेज वायर से कनेक्ट करें | इसी टर्मिनल से एक वायर कनेक्ट करें जिसे सीधे ही प्रेशर कोइल के पहले टर्मिनल पर जोड़े | यहाँ हमने करंट कोइल और प्रेशर कोइल पर फेज जोड़ दिया है |

4 चूँकि हम जानते है की करंट कोइल को श्रेणीक्रम में जोड़ना और प्रेशर कोइल को समान्तर क्रम में जोड़ना है तो अब करंट कोइल का दूसरा सिरा लोड के फेज वायर से जोड़ दे |

5 अब प्रेशर कोइल का एक सिरा शेष बचा है | सर्किट में न्यूट्रल वायर को प्रेशर कोइल के बचे हुए टर्मिनल से जोड़े और इसी टर्मिनल्स से लोड का न्यूट्रल वायर भी कनेक्ट करे |

6 आपका कनेक्शन उपयोग के लिए तैयार है | इसे निचे बताये गये सर्किट डायग्राम से मिलान करे | और उपयोग करने से पहले कनेक्शन की जाँच करें |

vidyut shakti ka mapan kaise karen

यह भी पढ़ें :- 

वाटमीटर के कनेक्शन की जाँच कैसे करें

लोड के साथ जुड़े वाटमीटर के कनेक्शन की जाँच करना अति आवश्यक होता है | क्यूंकि यदि कनेक्शन में कोइ गलती हो जाती है तो उससे आपके मीटर , लोड और सर्किट के जलने का खतरा रहता है | सर्किट में शोर्ट सर्किट होने के कारण हमारे साथ भी दुर्घटना हो सकती है | इसलिए हमेसा उपयोग से पहले सर्किट की जाँच करे |

1 कनेक्शन की जाँच करने के लिए हम मल्टीमीटर का उपयोग करेंगे | मल्टीमीटर को बजर पर सेट करें |

2 अब वाट मीटर जुड़े सर्किट के फेज और न्यूट्रल तार पर मल्टीमीटर की लीड को कनेक्ट करें | ध्यान रहें सर्किट कहीं से भी किसी भी प्रकार की सप्लाई से कनेक्ट न हो हो अन्यथा मल्टीमीटर जल सकता है |

3 अब यदि मल्टीमीटर में बजर बजता है तो सर्किट में शोर्ट सर्किट है मतलब की फेज और न्यूट्रल तार आपस में मिले हुए है |इस सर्किट कथई सप्लाई न जोड़े अपने कनेक्शन को सुधारे |

4 यदि मल्टीमीटर 0 शून्य रीडिंग शो करता है तो सर्किट में ओपन सर्किट हे मतलब फेज या न्यूट्रल तार कही पर ओपन है | लूस कनेक्ट या तार को चेक करें कही से खुला तो नही है | हो सकता है बिना इंसुलेशन छिले तार को कनेक्ट किया गया हो | या सर्किट मीटर और उपकरण के टर्मिनल्स पर कार्बन जमा हो |

5 यदि मल्टीमीटर कुछ ओम की रीडिंग दिखाता है तो आपका सर्किट पूरी तरह से सही है आप इसे सप्लाई से जोड़ कर पॉवर की रीडिंग वाट मीटर में देख सकते है |

महत्वपूर्ण पीडीऍफ़ पुस्तके
ITI Electrician Model Question Bank -1st year 2023
ITI COPA Model Paper TRADE THEORY 2023 Exam
Electrician Theory Gas Paper First Year 2023
आईटीआई इलेक्ट्रीशियन 3rd सेमेस्टर ट्रेड थ्योरी टॉप 100 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन – 2013 To 2017 Back Trainee
Line Attendant PDF Book | लाइन परिचारक पीडीऍफ़ पुस्तक – 2023

FAQ Electric Power

प्रश्न-1. विद्युत शक्ति किसे कहते है?

उत्तर-:विद्युत परिपथ में उर्जा की खर्च होने की दर को विद्युत शक्ति कहते है

प्रश्न-2.उर्जा किसे कहते है?

उत्तर-:जो पदार्थ को कार्य करने की क्षमता प्रदान करे उर्जा कहते है!

प्रश्न-3. विद्युत शक्ति का मात्रक क्या है ?

उत्तर-; SI पद्धति में विद्युत शक्ति का मात्रक वाट(WATT) है !

प्रश्न-4.विद्युत शक्ति का सूत्र क्या है?

उत्तर-: P=VI वाट

प्रश्न-5.मीट्रिक प्रणाली में एक हॉर्स पवार कितने के बराबर होता है?

उत्तर-:मीट्रिक प्रणाली में 1HP = 735.5 वाट होता है

प्रश्न-6.ब्रिटिश प्रणाली में 1HP कितना होता है?

उत्तर-:ब्रिटिश प्रणाली में 1HP=746 वाट होता है

प्रश्न-7.विद्युत शक्ति कोन-कोन सी है?

उत्तर-:1.डी.सी.पॉवर 2.ऐ.सी.पॉवर!

प्रश्न-8. डी.सी.पॉवर को कैसे उत्पन्न किया जाता है?

उत्तर-:सेल ,बेट्री,और जनरेटर के द्वारा उत्पन्न किया जाता है!

प्रश्न-9.विद्युत शक्ति का उद्पदन कहा पर किया जाता है

उत्तर-:विद्युत शक्ति का उत्पादन बिजलीघरो में किया जाता है!

प्रश्न-10.पॉवर को किस यंत्र से मापा जाता है?

उत्तर-:पॉवर को वाट मीटर से मापा जाता है

तो यहाँ हमने सिखा विद्युत शक्ति का मापन कैसे करें | उम्मीद करते है यह जानकरी आपको पसंद आई होगी कृपया इस जानकारी को अपने साथियों के साथ भी जरुर शेयर करें | और हमारी नई पोस्ट की अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें |

यह भी पढ़िए

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Scroll to Top