वैद्युतिक राशियाँ कई प्रकार की होती है , जिनकी परिभाषा , मात्रक , प्रतिक तथा सूत्र आप इस आर्टिकल में पढने वाले है | इस आर्टिकल Electrical Quantities Definition In Hindi में हम केवल उन वैद्युतिक राशियों को शामिल किये है जिन्हें अकसर परीक्षा में पूछा जाता है | यदि आप भी जानना चाहते है इन वैद्युतिक राशियों के बारे में तो यह आर्टिकल आप पूरा पढ़ें |
नमस्कार और स्वागत है आपका एस.के.आर्टिकल डॉट कॉम में ,,,,
Electrical Quantities Definition In Hindi
पीडीऍफ़ क्वेश्चन पेपर और बुक्स के लिए
विजिट करेतो यहाँ आप निम्न लिखित वैद्युतिक राशियों की परिभाषाएं एवं मात्रक आदि के बारे में जानकारी पढने वाले है –
- विद्युत् वाहक बल [Electro Motive Force ]
- वोल्टेज [ Voltage ]
- विभवान्तर [ Potential Difference ]
- विद्युत् धारा [ Electric Current ]
- प्रतिरोध [ Resistance ]
- विद्युत् शक्ति [ Electric Power ]
विद्युत वाहक बल (Electro motive Force)
EMF एक का बल है जो किसी विद्युत परिपथ में इलेक्ट्रॉनों को प्रवाहित करने के लिए बाध्य करता है । यह किसी सैल ,बैटरी अथवा जनरेटर के टर्मिनल पर मापा जाता है । इसे E से प्रदर्शित करते है और इसकी इकाई वोल्ट है जिसे वोल्ट मीटर के द्वारा मापा जाता है ।
वोल्टेज (Voltage)
किसी विद्युत परिपथ में फेज तथा न्युट्रल , पोजिटिव तथा नेगेटिव
तार के मध्य मापा गया दबाव वोल्टेज कहलाता है । इसे V से प्रदर्शित करते है। इसकी इकाई वोल्ट होती है जिसे वोल्ट मीटर के द्वारा मापा जाता है।
विभवान्तर (potential difference)
किसी विद्युत परिपथ में लगे किसी प्रतिरोध अथवा लोड के सिरों के पर मापा गया दबाव या वोल्टेज विभवान्तर कहलाता है इसे PD भी कहा जाता है इसकी इकाई भी वोल्ट होती है और इसे भी वोल्टमीटर से मापा जाता है |
विद्युत धारा ( Electric Current )
किसी विद्युत परिपथ में इलेक्ट्रॉन का बहना या प्रवाहित होना विद्युत धारा कहलाता है । विद्युत धारा की चाल प्रकाश की चाल के बराबर मानी जाती है जो कि मीटर प्रति सेकण्ड होती है । इसे I से प्रदर्शित
करते है तथा इसे धारामापी (Ameter) से मापा जाता है । विद्युत धारा का SI मात्रक कूलाम प्रति सेकण्ड या एम्पीयर होता है।
प्रतिरोध (Resistance)
किसी चालक पदार्थ द्वारा विद्युत धारा के मार्ग में रूकावट या बाधा उत्पन्न करने का गुण प्रतिरोध कहलाता है । जिसे R से प्रदर्शित करते है और इसकी इकाई ओहम होती है । जिसे ओहम मीटर से मापा जा सकता है ।
विद्युत शक्ति ( Electric Power )
किसी विद्युत परिपथ में किसी उपकरण अथवा मशीन के द्वारा एक सेकण्ड में कार्य करने की दर को विद्युत शक्ति कहते है । इसे P से प्रदर्शित करते हे और इसका मात्रक जूल प्रति सेकण्ड या वाट होता है ।
यह भी पढ़िए :-
- ट्रांसफार्मर किसे कहते है
- श्रेणीक्रम क्या है
- समांतर क्रम क्या है
- रेक्टिफायर किसे कहते है
- इलेक्ट्रान , प्रोटोन तथा न्यूट्रॉन की परिभाषा
Conclusion:-तो यह थी जानकारी Electrical Quantities Definition In Hindi के बारे में यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है तो कृपया इस आर्टिकल को अपने साथियों के साथ भी जरुर शेयर करे | और हमारे नये अपडेट की जानकारी के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करे |