Series Test Lamp ( Series Testing Board ) क्या है | Series Test Lamp का उपयोग कैसे करे | Series Test Lamp कैसे बनाये

series lamp connection diagram


Series Test Lamp / Series Testing Board

 
जब भी किसी वैद्युतिक मशीन अथवा उपकरण में कोई खराबी आती है या उनकी मरम्मत की जाती है तो | फाल्ट सर्च करने या फाल्ट को पूरी तरह ख़त्म करने के लिए हम अक्सर मल्टी मीटर का ही उपयोग करते है | लेकिन यदि हमारे पास मल्टी मीटर ना हो तो इस स्थित में हम Series Testing Lamp का उपयोग करते है | यदि आप नही जानते की Series testing lamp क्या है और Series testing lamp का उपयोग कैसे किया जाता है तथा इसे कैसे बनाया जाता है तो यह आर्टिकल आप पूरा पढ़िए | 
 
 
Series Test Lamp क्या है
 
यह एक अपूर्ण परिपथ होता है जिसे किसी वैद्युतिक उपकरण के दोष की जाँच करने के लिए उपयोग किया जाता है | 
 
यदि कोई मशीन या उपकरण ख़राब हो जाये उसकी वायरिंग जल जाये या उसका कोई अन्य पार्ट ख़राब हो जाये तो हम सीरीज टेस्टिंग लैंप का उपयोग कर उस फाल्ट को आसानी से सर्च कर सकते है | 
 
Online Test

पीडीऍफ़ क्वेश्चन पेपर और बुक्स के लिए

विजिट करे

 

Series Test Lamp का उपयोग कैसे करे
 
मान लीजिये की आपकी कोई मोटर कार्य करते करते अचानक से रुक गयी है और सप्लाई वोल्टेज पूरी तरह आ रहा है हे तो इस स्थित में मोटर वाइंडिंग तथा स्टार्टर को हम सीरीज टेस्टिंग लैंप से जाँच करते है | 
सीरीज टेस्टिंग लैंप से निकाले गए दो वायर जब मोटर टर्मिनल से टच करते है और यदि लैंप चमक जाता है तो इसे पूर्ण परिपथ का नाम दिया जाता है और वह वाइंडिंग सही मानी जाती है |
 
यदि टेस्टिंग लैंप की लीड को मोटर टर्मिनल से लगाने पर लैंप ना चमके तो इस स्थित में या तो मोटर वाइंडिंग टर्मिनल भिन्न – भिन्न हे या वाइंडिंग जल चुकी हे या वाइंडिंग बिच से ब्रेक है माना जाता है |
 
ठीक इसी प्रकार से जितने भी वैद्युतिक उपकरण हे जो की सिंगल फेज सप्लाई से प्रचलित होते हे उन्हें जाँच करने के लिए इसी विधि का उपयोग किया जाता है | 
 

Series Test Lamp कैसे बनाये 
सीरीज टेस्टिंग लैंप आप दो तरीके से बना सकते है | 
1.अस्थायी सीरीज टेस्टिंग लैंप 
2. स्थायी सीरीज टेस्टिंग लैंप 

नोट 1 – कृपया सर्किट डायग्राम को अच्छे से समझने के बाद ही कनेक्शन करे तथा कनेक्शन कम्पलीट होने के बाद एक बार पुन: कनेक्शन मिलान करे | 

1. एक अस्थायी सिंपल सा सीरीज टेस्टिंग लैंप बनाने के लिए आपको निम्न सामग्री लगेगी –

  1. एक पेंडेंट या बैटन होल्डर 
  2. एक 200 या 100 वाट लैंप 
  3. दो 1.5mm वायर के टुकड़े आवश्यकता अनुसार 
  4. एक टू – पिन प्लग टॉप 

कैसे बनाये – 

test lamp diagram
  • सबसे पहले प्लग टॉप के फेज तथा न्यूट्रल टर्मिनल्स पर वायर के टुकड़े को कसना है |
  • इसके बाद दोनों वायर के सिरों को होल्डर पर कस दीजिये |
  • इसके बाद होल्डर तथा प्लग टॉप के बिच से फेज वायर को कट कर दीजिये तथा इंसुलेशन क्लियर कर लीजिये | 
  • होल्डर में लैंप लगाकर अब प्लग टॉप को सिंगल फेज सप्लाई से कनेक्ट कर दे |
  • अब आपका सीरीज टेस्ट लैंप तैयार है | 
  • कट किये गये सिरे पर आप किसी भी मशीन या उपकरण के टर्मिनल को कनेक्ट कर जाँच कर सकते है |
 
 
2. स्थायी सीरीज टेस्टिंग लैंप  – स्थायी सीरीज टेस्टिंग लैंप बनाने के लिए आपको निम्न सामग्री की आवश्यकता पड़ेगी –
  1. एक 6 * 8 वुडेन बोर्ड 
  2. एक बैटन होल्डर 
  3. एक थ्री पिन / टू पिन सॉकेट 
  4. दो थ्री पिन / टू पिन प्लग टॉप 
  5. एक वन वे स्विच 
  6. एक 200 / 100 वाट लैंप 
  7. 1.5 mm वायर के टुकड़े आवश्यकता अनुसार 
कैसे बनाये – 

electrical series testing board diagram

 

  • सबसे पहले वुडेन बोर्ड पर चित्र के अनुसार बैटन होल्डर , स्विच तथा सॉकेट को फिक्स करे |
  • इसके बाद एक प्लग टॉप में फेज तथा न्यूट्रल के लिए वायर कस दीजिये |
  • अब प्लग टॉप से न्यूट्रल वायर को सीधा बैटन होल्डर के एक टर्मिनल पर कस दे |
  • अब प्लग टॉप से फेज वायर को पहले वन वे स्विच के इनकमिंग टर्मिनल यानि की निचे वाले टर्मिनल पर कसे तथा ऊपर वाले टर्मिनल यानि की आउटगोइंग टर्मिनल से फेज वायर को सॉकेट के एक टर्मिनल से कस दे |
  • अब सॉकेट के दुसरे टर्मिनल से वायर को सीधा बैटन होल्डर के दुसरे टर्मिनल पर कस दीजिये | 
  • आपका सीरीज टेस्टिंग लैंप बोर्ड तैयार है |
  • अब आपके पास एक प्लग टॉप और बचा है उसमे आप फेज तथा न्यूट्रल टर्मिनल पर वायर कस दे तथा टेस्टिंग बोर्ड के सॉकेट में लगाकर सॉकेट दोनों वायर को टच करके देखे यदि लैंप चमकता है तो आपका टेस्ट लैंप तैयार है |
 
तो फ्रेंड्स इस आर्टिकल में आपने पढ़ा Series Test Lamp क्या है | Series Test Lamp का उपयोग कैसे करे | Series Test Lamp कैसे बनाये 
यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आता है तो कृपया अपने साथियों के साथ जरुर शेयर करे |

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Scroll to Top