Types of Transformer in Hindi
विद्युत के उत्पादन के बाद जब विद्युत को ट्रांसमिट करने यानि की एक जगह से दूसरी जगह पहुचाने की बात आये या डिस्ट्रीब्यूट यानि की विद्युत को उपभोक्ता तक पहुचाने की बात आये .. तो ट्रांसफार्मर का ही उपयोग किया जाता है |
पीडीऍफ़ क्वेश्चन पेपर और बुक्स के लिए
विजिट करेयदि आप जानना चाहते हे की ट्रांसफार्मर कितने प्रकार के होते हे तथा उनका उपयोग कहाँ – कहाँ किया जाता है तो यह आर्टिकल आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है |
- यह भी पढ़िए – ट्रांसफार्मर क्या है ? इसमें कौन – कौन से भाग होते है |
- ट्रांसफार्मर किस सिध्दांत पर व कैसे कार्य करता है |
ट्रांसफार्मर के प्रकार | Types of Transformer in Hindi
वैद्युतिक कार्य के अनुसार तथा अलग – अलग जगह उपयोग के लिए अलग – अलग ट्रांसफार्मर की आवश्यकता होती है | जिसके कारण ट्रांसफार्मर का वर्गीकरण कई प्रकार से किया जा सकता है जो की निम्न प्रकार के हे –
आउटपुट वोल्टेज के आधार पर ट्रांसफार्मर के प्रकार |Types of transformer based on output voltage in hindi
आउटपुट वोल्टेज के आधार पर ट्रांसफार्मर दो प्रकार के होते है
- स्टेप अप ट्रांसफार्मर ( Step Up Transformer )
- स्टेप डाउन ट्रांसफार्मर ( Step Down Transformer )
यह भी पढ़िए – स्टेप अप और स्टेप डाउन ट्रांसफार्मर क्या है
फेज की संख्या के आधार पर ट्रांसफार्मर के प्रकार | Types of transformer based on number of phases
फेज की संख्या के आधार पर ट्रांसफार्मर दो प्रकार के होते है
- सिंगल फेज ट्रांसफार्मर ( Single phase Transformer )
- थ्री फेज ट्रांसफार्मर ( Three phase Transformer )
कोर की सरंचना के आधार पर ट्रांसफार्मर के प्रकार | Types of Transformer based on Core’s Construction
कोर की सरंचना के आधार पर ट्रांसफार्मर तीन प्रकार के होते है
- क्रोड़ प्रकार का ट्रांसफार्मर ( Core Type Transformer )
- शैल प्रकार का ट्रांसफार्मर ( Shell Type Transformer )
- बैरी प्रकार का ट्रांसफार्मर ( Berry Type Transformer )
आउटपुट कैपेसिटी के आधार पर ट्रांसफार्मर के प्रकार | Types of Transformer based on Output Capacity
आउटपुट कैपेसिटी के आधार पर ट्रांसफार्मर दो प्रकार के होते है
- ऑटो ट्रांसफार्मर ( Auto Transformer )
- इंस्ट्रूमेंट ट्रांसफार्मर ( Instrument Transformer )
इंस्ट्रूमेंट ट्रांसफार्मर के भी दो प्रकार के होते है
- करंट ट्रांसफार्मर ( Current Transformer )
- पोटेंशियल ट्रांसफार्मर ( Potential Transformer )
ट्रांसफार्मर को ठंडा करने के सिस्टम के आधार पर ट्रांसफार्मर के प्रकार | Types of Transformer based on Transformer cooling system
कुलिंग सिस्टम के आधार पर ट्रांसफार्मर 4 प्रकार के होते है
- नेचुरल शितलित ट्रांसफार्मर ( Naturally Cooled Transformer )
- हवा के दबाव के द्वारा शितलित ट्रांसफार्मर ( Air Forced cooled transformer )
- तेल द्वारा शितलित ट्रांसफार्मर ( Oil Cooled Transformer )
- पानी द्वारा शितलित ट्रांसफार्मर ( Water cooled Transformer )
व्यापर के आधार पर ट्रांसफार्मर | Types of Transformer based on Commercial
व्यापारिक उपयोग के आधार पर ट्रांसफार्मर दो प्रकार के होते है
- शक्ति ट्रांसफार्मर ( Power Transformer )
- वितरण ट्रांसफार्मर ( Distribution Transformer )
यह भी पढ़िए – ट्रांसफार्मर के ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न जो प्रतियोगी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण
तो फ्रेंड्स इस आर्टिकल में अपने पढ़ा ट्रांसफार्मर के प्रकार | Types of Transformer in Hindi
यह आर्टिकल यदि आपको पसंद आता है तो कृपया अपने साथियों के साथ भी जरुर शेयर करे और इस तरह के आर्टिकल अपने फेसबुक पर पढने के लिए कृपया हमारा फेसबुक पेज लाइक करे |