Transformer Buchholz Relay In Hindi :- Transformer की बनावट में वैसे तो कई भागों का योगदान होता है लेकिन कुछ भाग ऐसे होते है जिनके बारे में लोग अक्सर कम जानकारी रखते है | लेकिन इन्ही भागों की वजह से Transformer अपने आप को सुरक्षित रख पाता है | आज के इस आर्टिकल में हम Transformer के ऐसे ही एक भाग बुकोल्स रिले के बारे में जानेंगे | यदि आप जानना चाहते है की Transformer में बुकोल्स रिले क्या होती है ( Transformer Buchholz Relay In Hindi ) तथा Transformer में इसका क्या उपयोग है तो यह आर्टिकल आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है |
पीडीऍफ़ क्वेश्चन पेपर और बुक्स के लिए
विजिट करेनमस्कार 🙏 और स्वागत है आपका एस.के.आर्टिकल डॉट कॉम में …
Transformer Buchholz Relay क्या है
Buchholz Relay Transformer का एक सुरक्षा डिवाइस है जो की Transformer को Electric Fault से होने वाले नुकशान से पूर्वानुमान कराता है तथा जलने से बचाता है | Buchholz Relay एक गैस आधारित रिले होती है जो की Transformer के आयल से उत्पन्न होने वाली गैस के कारण Operate होती है और Transformer की सुरक्षा करती है |
बुकोल्स रिले की बनावट
Transformer में सुरक्षा की दृष्टि से उपयोग होने वाली Buchholz Relay एक छोटे राउंडेड कार्नर आयताकार की तरह दिखती है |
इस Buchholz Relay में दो फ्लोट होते है जिसके साथ दो मरकरी स्विच जुड़े होते है | साथ ही इसमें गैस सैंपल इकट्टा करने के लिए एक टेप होता है , एक गैस एक्युम्युलेटेड, एक अलार्म , बैफल , ट्रिप सर्किट , ड्रेन प्लग, आयल टैंक पाइप वाल्व, और कंजरवेटर पाइप वाल्व होता है | इन सभी भागों से मिलकर Buchholz Relay का निर्माण होता है |
Transformer में Buchholz Relay का कार्य
Transformer में Buchholz Relay Transformer के मुख्य टैंक और के कंजरवेटर के बिच जोड़ी जाती है | जब भी Transformer में कोई खराबी आती है तो यह अपना कार्य करती है और Transformer को जलने से बचाती है | जैसे की Transformer की वाइंडिंग में शोर्ट सर्किट होना , सप्लाई में शोर्ट सर्किट होना, वाइंडिंग का इंसुलेशन छिलना, Transformer का अवर लोड होना या अन्य किसी कारण से Transformer आयल का गर्म हो जाना आदि |
जैसे ही Transformer के मुख्य टैंक का आयल गर्म होता है तेल का वाष्पीकरण होता है और गैस का निर्माण होने लगता है | यह गैस Transformer टैंक के पाइप से Buchholz Relay में जाती है | जिसके कारण Buchholz Relay में लगा फ्लोट निचे गिर जाता है और रिले में लगी विद्युत् घंटी बजने लगती है |
वहीं आयल की तेज धारा जब अब दुसरे फ्लोट से टकराती है तो इससे दूसरा मरकरी स्विच ऑन हो जाता है और Transformer मुख्य सप्लाई से डिसकनेक्ट हो जाता है | तो कुछ इस प्रकार से Buchholz Relay Transformer की सुरक्षा करती है |
यह भी पढ़ें –
- ट्रांसफार्मर का कार्य सिध्दांत क्या है
- ट्रांसफार्मर कितने प्रकार के होते है
- स्टेप अप और स्टेप डाउन ट्रांसफार्मर में क्या अंतर है
- ट्रांसफार्मर की कौन कौन सी हानियाँ होती है
- ऑटो ट्रांसफार्मर क्या है
- CT और PT क्या है
- ITI Electrician free Books Download
Conclusion :-
तो इस आर्टिकल में आपने पढ़ा Transformer Buchholz Relay In Hindi | यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें निचे कमेंट करके अवश्य बताये | उम्मीद करते है यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा | कृपया इस आर्टिकल को अपने साथियों के साथ जरुर शेयर करे | हमारे नये आर्टिकल की अपडेट के लिए कृपया हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें |
थैंक्यू सर