दोस्तों आपने कई प्रकार के Rectifier Circuit के बारे में पढ़ा और देखा होगा लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम तीन फेज रेक्टिफायर के बारे में पढने वाले है | तीन फेज की सप्लाई को रेक्टिफाई करने के लिए हमे Three Phase Rectifier बनाने की आवश्यकता होती है | Three Phase की AC Supply को DC Supply में बदलने के लिए Three Phase Rectifier उपयोग करना होता है |
Three Phase Rectifier in Hindi
थ्री फेज रेक्टीफायर को हिन्दी में त्रि कला दिष्टकारी कहा जाता है | जब तीन फेज की AC सप्लाई को DC में बदलना हो तो थ्री फेज रेक्टिफायर की जरुरत होती है |
तीन फेज रेक्टिफायर में 6 PN संधि डायोड का उपयोग किया जाता है | जिसके द्वारा एक Three Phase Rectifier बनाया जाता है | इस रेक्टिफायर की बनावट देखने में एक सिंगल फेज रेक्टिफायर के समान होती है |
Three Phase Rectifier कैसे बनाये
एक थ्री फेज रेक्टिफायर बनाने के लिए हमे 6 PN संधि डायोड की आवश्यकता होगी | उपयोग होने वाले डायोड के कोड 1N5408 होंगे | निचे एक थ्री फेज रेक्टिफायर का सर्किट डायग्राम दिया गया है जिसे देखकर आप रेक्टिफायर बना सकते है साथ ही बनाये गये डायग्राम की working method निचे दी गयी है |
[ यह भी पढ़ें ]
- वैद्युतिक वायरिंग के नियम क्या है
- वैद्युतिक राशियाँ क्या है |
- जीने की वायरिंग कैसे करें
- विद्युत धारा के कौन कौन से प्रभाव होते है |
- विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव क्या है |
आप बताई गयी मेथड को फ़ॉलो करके एक थ्री फेज रेक्टिफायर का निर्माण कर सकते है |
1. सर्वप्रथम आप 6 PN जंक्शन डायोड ले और मल्टीमीटर की सहायता से डायोड को चेक करके सुनिश्चित कर लीजिये की डायोड पूरी तरह सही है |
2. डायोड सही होने की स्थिति में दो – दो डायोड को आपस में श्रेणी क्रम में संयोजित करे | आपके पास सीरीज में जुड़े हुए डायोड में तीन समूह होने चाहिए |
3. अब प्रत्येक श्रेणी समूह के P – P सिरे को आपस मिलाकर कॉमन कर दीजिये |
4. ठीक इसी प्रकार N – N सिरे को भी आपस में मिला कर कॉमन कर ले |
5. अब प्रत्येक समूह के संधि वाले स्थान ( जहाँ P और N सिरा जुड़ा था ) पर अलग – अलग फेज के वायर को RYB क्रम से जोड़े | ध्यान इस बात का रखना है की एक डायोड समूह की संधि पर केवल एक ही फेज जुड़े |
6. अब जहाँ आपका P – P सिरा कॉमन हुआ था वहां से आपको DC सप्लाई का पॉजिटिव ( + ) मिलेगा तथा जहाँ आपका N – N सिरा कॉमन हुआ था वहां से आपको DC सप्लाई का नेगेटिव ( – ) मिलेगा |
7. इस प्रकार आपका Three Phase Rectifier Circuit कम्पलीट होता है |
Note – थ्री फेज रेक्टिफायर को उपयोग करने से पहले एक बार मल्टीमीटर से जरुर चेक कर ले | और ऊपर बताये गये डायग्राम से अपने रेक्टिफायर को जरुर मिलान कर ले |
Three Phase Rectifier के उपयोग
वैसे तो थ्री फेज रेक्टिफायर सर्किट का उपयोग कई जगह पर होता है लेकिन हम कुछ पोपुलर उपयोग के बारे में बताते है | Three Phase Rectifier का उपयोग अल्टरनेटर फील्ड परिपथ में , बैटरी चार्जर में , इमरजेंसी लेम्प में , बैटरी एलिमिनेटर में , मल्टीमीटर में , रेक्टिफायर टाइप मीटर में आदि जगह किया जाता है |
[ यह भी पढ़ें ]
- बिजली कैसे बचाएं जाने बिजली बचाने के तरीके
- विशिष्ट प्रतिरोध क्या है
- प्रतिरोधक क्या है
- चालक अचालक तथा अर्द्धचालक क्या है
- विद्युत् धारा के अच्छे चालक कौन कौन से है
Three Phase Rectifier IMP Questions Answers
प्रश्न 1. थ्री फेज रेक्टीफायर किसे कहते हैं?
उत्तर-: थ्री फेज Ac सप्लाई को डी सी सप्लाई में बदलने के लिए प्रयोग किया जाता हैं।
प्रश्न 2. थ्री फेज रेक्टीफायर में कितने डायोड का प्रयोग किया जाता हैं?
उत्तर-: थ्री फेज रेक्टीफायर में छः डायोड का प्रयोग किया जाता हैं।
प्रश्न 3. थ्री फेज रेक्टीफायर में कोनसे डायोड उपयुक्त होते हैं?
उत्तर-: थ्री फेज रेक्टीफायर में 6PN संधि डायोड का उपयोग किया जाता हैं।
प्रश्न 4. थ्री फेज रेक्टीफायर की बनावट कैसी होती हैं?
उत्तर-: देखने में सिंगल फेज रेक्टीफायर के समान ही होती हैं।
प्रश्न 5. थ्री फेज रेक्टीफायर में जो डायोड प्रयोग करते हैं उनकी जांच कैसे करे की डायोड सही है?
उत्तर-: मल्टीमीटर की सहायता से जाँच करते हैं।
प्रश्न 6. थ्री फेज रेक्टीफायर में डायोड को किस प्रकार जोड़ा जाता हैं?
उत्तर-: दो- दो डायोड को आपस में सीरीज में जोड़ा जाता हैं।
प्रश्न 7. थ्री फेज रेक्टीफायर में डायोड के सिरो के नाम बताईये?
उत्तर-: रेक्टीफायर में प्रयोग होने वाले डायोड के दो सिरे होते हैं एक P सिरा और दूसरा N सिरा।
प्रश्न 8. थ्री फेज रेक्टीफायर के परिपथ में कोनसा सिरा किससे जोड़ा जाता हैं?
उत्तर-: P वाले सभी सिरो P से और N वाले सभी सिरो को N से सीरीज में जोड़ दिया जाता हैं।
प्रश्न 9. डायोड के P -Pवाले सिरे पर डी सी सप्लाई का कोनसा सिरा होता है ?
उत्तर-: डायोड के P -P सिरे पर डी सी सप्लाई का पॉजिटिव सिरा होता है।
प्रश्न 10. डायोड के N -Nसिरे पर डी सी सप्लाई का कोनसा सिरा होता है?
उत्तर-: डायोड के N-N सिरे पर डी सी सप्लाई का नेगेटिव सिरा होता है।
[ यह भी पढ़ें ]
- सोल्डरिंग क्या है और Soldering कितने प्रकार की होती है
- आईटीआई इलेक्ट्रीशियन में कौन कौन से औजार उपयोग किये जाते है
- इलेक्ट्रोड किसे कहते है और इलेक्ट्रोड कितने प्रकार के होते है ?
- विद्युत अपघट्य क्या होता है
- विद्युत धारा का उष्मीय प्रभाव क्या है
- Electrical Machines क्या है ? और कितने प्रकार की होती है ?
Final Word – तो इस आर्टिकल में आपने पढ़ा Three Phase Rectifier के बारे में , उम्मीद करते है यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा | इस आर्टिकल को कृपया अपने साथियों के साथ भी जरुर शेयर करे | और हमरे नये आर्टिकल की अपडेट पाने के लिए हमारे सोशल मीडिया ग्रुप फ्री में ज्वाइन करे |
Sir esse dc batery charge ho sakti he
ha ise battery bank ko charge karne ke liye upyog kiya ja skta hai