पीडीऍफ़ क्वेश्चन पेपर और बुक्स के लिए
विजिट करेइस आर्टिकल में आप पढ़ेंगे थ्री फेज मोटर का कार्य सिध्दांत क्या है (Three Phase Motor Working Principle in hindi ) वर्तमान में थ्री फेज मोटर के उपयोग बहुत ही अधिक हो गए हे कृषि , औद्योगिक एवं अन्य कार्यो में Three Phase Motor अपना एक विशेष स्थान रखती हे | इस आर्टिकल में हम Three Phase Motor के कार्य सिद्धांत के बारे में पढ़ने वाले हे की आखिर Three Phase Motor कार्य कैसे करती हे , कैसे उसका Rotor घूमता हे आदि |
नमस्कार और स्वागत है आपका एस.के.आर्टिकल डॉट कॉम में …..
Three Phase motor Working Principle in Hindi
Three Phase Motor विद्युत चुम्बकिय प्रेरण सिध्दांत पर कार्य करती है जब Three Phase Motor के Stator को तीन फेज की Supply से जोडा जाता है तो Rotor मे प्रत्यावर्ती चुम्बकिय क्षेत्र के साथ घुमावदार चुम्बकिय क्षेत्र उत्पन्न होता है ।
फैराडे के विद्युत चुम्बकिय प्रेरण सिध्दांत मे कहा गया है कि “जब भी किसी प्रत्यावर्ती चुम्बकिय क्षेत्र मे किसी चालक को रखा जाता है तो उस चालक मे विद्युत वाहक बल उत्पन्न हो जाता है”।
अबजब स्टेटर के प्रत्यावर्ती चुम्बकिय क्षेत्र मे शार्ट सर्किट चालक यानि कि रोटर को रखा जाता है तो रोटर मे एक विद्युत वाहक बल उत्पन्न हो जाता है फैराडे के विद्युत चुम्बकिय प्रेरण के नियमानुसार ।
थ्री फेज मोटर की कार्य प्रणाली
जैसा कि आप जानते हे मोटर में मुख्य रूप् से दो भाग होते है एक होता है स्टेटर जो कि मोटर का स्थिर भाग होता है वही दुसरा भाग होता है रोटर जो मोटर का घुमने वाला भाग होता है और इसी भाग से हमें Motor से यांत्रिक शक्ति प्राप्त होती है ।
जब स्टेटर को थ्री फेज सप्लाई के साथ जोडा जाता है तो स्टेटर में एक घुमने वाला चुम्बकिय क्षेत्र स्थापित होता है । वास्तविकता में तो चुम्बकिय क्षेत्र घुमता नही है अपितु उसके पोल इतनी तीव्रता से चक्रीय क्रम में उत्तेजित होते है कि वे घुमते हुए प्रतीत होते है ।
घुमने वाला चुम्बकिय क्षेत्र स्थापित करने के लिए कम से कम दो फेजों का होना आवश्यक होता है । इस घुमने वाले चुम्बकिय क्षेत्र के सम्पर्क में जब रोटर चालक आते है तो रोटर में विद्युत वाहक बल पैदा हो जाता है ।
रोटर में विद्युत वाहक बल के कारण रोटर चालकों में चुम्बकिय क्षेत्र उत्पन्न हो जाता है और एक ही जगह पर कार्यरत दो चुम्बकिय क्षेत्र की पारस्परिक क्रिया से एक घुमने वाला बल उत्पन्न होता है जिससे रोटर घुमनें लगता है ।
यह भी पढ़िए –
Conclusion :-
यदि यह आर्टिकल Three Phase Motor Working Principle In Hindi आपको पसंद आता है तो कृपया निचे दिए गये शेयर बटन का उपयोग कर अपने साथियों के साथ भी जरुर शेयर करे |