Basic Electrical Objective -02 में Three Phase Motor objective in hindi का पार्ट एक है इसमें थ्री फेज मोटर के अन्य प्रश्नों को भी शामिल किया है |
three phase motor objective |
1 थ्री फेज मोटर की बॉडी बनी होती हे ?
A कास्ट आयरन से
B सिलिकॉन स्टील से
c कॉपर से
D माइल्ड स्टील से
Answer – A कास्ट आयरन से
2 थ्री फेज मोटर का स्टेटर बना होता हे ?
A कास्ट आयरन से
B सिलिकॉन स्टील से
c कॉपर से
D माइल्ड स्टील से
Answer – सिलिकॉन स्टील से
3 थ्री फेज मोटर के स्टेटर में घुमावदार चुंबकीय क्षेत्र पैदा होने का कारण हे ?
A प्रत्यावर्ती सप्लाई
B तीन फेज की सप्लाई
C सिलिकॉन स्टील का स्टेटर
D रोटर का गोल होना
Answer – तीन फेज की सप्लाई
4 तीन फेज मोटर किस सिध्दांत पर कार्य करती है ?
A विद्युत रासायनिक तुल्यांक
B विद्युत चुम्बकिय प्रेरण
C विद्युत चुम्बकिय खिचांव
D उपरोक्त मे से कोई नही
Answer – विद्युत चुम्बकिय प्रेरण
5 थ्री फेज मोटर के रोटर को सप्लाई सें क्यों नही जोडा जाता है ?
A क्योकि रोटर को केवल डी सी सप्लाई से ही जोडते है
B क्योंकि रोटर में इण्डक्शन से विद्युत वाहक बल उत्पन्न होता है
C क्यांकि रोटर को प्राइम मुवर से घुमाया जाता है
D उपरोक्त मे से कोई नही
Answer – क्योंकि रोटर में इण्डक्शन से विद्युत वाहक बल उत्पन्न होता है
6 थ्री फेज मोटर के किस भाग से यांत्रिक शक्ति प्राप्त होती है ?
A योक
B शाफ्ट
C स्टेटर
D बेड प्लेट
Answer – शाफ्ट
7 थ्री फेज मोटर की वाइण्डिग को जोडा जा सकता है ?
A केवल स्टार कनेक्शन में
B केवल डेल्टा कनेक्शन में
C स्टार और डेल्टा कनेक्शन में
D उपरोक्त मे से कोई नही
Answer – स्टार और डेल्टा कनेक्शन में
8 थ्री फेज मोटर की गति परिवर्तन की जा सकती है ?
A सप्लाई आवृती अधिक करके
B पोलो की संख्या अधिक करके
C उपरोक्त दोनो से
D उपरोक्त मे से कोई नही
Answer – उपरोक्त दोनो से
- यह भी पढ़िए – डी.सी. जनरेटर ऑब्जेक्टिव प्रश्न
9 थ्री फेज मोटर की गति अधिक की जा सकती है ?
A पोलों की संख्या कम करके
B सप्लाई आवृती कम करके
C उपरोक्त दोनो
D उपरोक्त मे से कोई नही
Answer – पोलों की संख्या कम करके
10 थ्री फेज मोटर की गति कम की जा सकती है ?
A पोलों की संख्या कम करके
B सप्लाई आवृती कम करके
C उपरोक्त दोनो
D उपरोक्त मे से कोई नही
Answer – सप्लाई आवृती कम करके
11. निम्न मोटरों में से किस मोटर का गति नियंत्रण सबसे कठिन होता है ?
A डी सी शण्ट मोटर
B स्लिपरिंग इण्डक्शन मोटर
C स्क्वायरल केज इण्डक्शन मोटर
D उपरोक्त में से कोई नही
A डी सी शण्ट मोटर
B स्लिपरिंग इण्डक्शन मोटर
C स्क्वायरल केज इण्डक्शन मोटर
D उपरोक्त में से कोई नही
Answer – स्क्वायरल केज इण्डक्शन मोटर
12 कम क्षमता वाली इण्डक्शन मोटर के लिये स्टार्टर उपयोग किया जाता है –
A डायरेक्ट आनलाइन स्टार्टर
B रोटर प्रतिरोध स्टार्टर
C स्टार डेल्टा स्टार्टर
D उपरोक्त मे से कोई
B रोटर प्रतिरोध स्टार्टर
C स्टार डेल्टा स्टार्टर
D उपरोक्त मे से कोई
Answer – डायरेक्ट आनलाइन स्टार्टर
13 स्लिप रिंग मोटर का रोटर होता है –
A वाउण्ड टाइप
B सिंगल केज टाइप
C डबल केज टाइप
D लघु परिपथ
A वाउण्ड टाइप
B सिंगल केज टाइप
C डबल केज टाइप
D लघु परिपथ
Answer – वाउण्ड टाइप
14 स्लिपरिंग बनाने के लिए किस धातु का उपयोग किया जाता है ?
A कार्बन या ग्रेफाइड
B ब्रास या स्टिल
C सिल्वर या गोल्ड
D कापर या एल्युमिनियम
Answer – ब्रास या स्टिल
15 तीन फेज मोटर के स्टेटर का चुम्बकिय क्षेत्र जिस गति से गतिमान होता है उसे कहते है ?
A तुल्यकालिक गति
B अधिक गति
C रोटर गति
D उपरोक्त मे से कोई नही
Answer – तुल्यकालिक गति
16 किस मोटर का स्टार्टिग टार्क शुन्य अथवा कम होता है ?
A इण्डक्शन मोटर
B सिंक्रोनस मोटर
C कम्पाउण्ड मोटर
D उपरोक्त सभी
Answer – सिंक्रोनस मोटर
- यह भी पढ़िए – डीसी मोटर ऑब्जेक्टिव प्रश्न
17 तीन फेज वाइण्डिंग मे फेजो के बिच अंतर होता है ?
A 120 डिग्री
B 90 डिग्री
C 180 डिग्री
D 360 डिग्री
Answer – 120 डिग्री
18 डिग्री पर स्थापित 3 फेज वाइडिंग को 3 फेज सप्लाई दी जाती है तो उत्पन्न होने वाला चुम्बकिय क्षेत्र होगा
A स्थिर
B प्रत्यावर्ती
C घुमावदार
D उपरोक्त मे से कोई नही
A स्थिर
B प्रत्यावर्ती
C घुमावदार
D उपरोक्त मे से कोई नही
Answer – घुमावदार
19 रोटर शाफ्ट किस धातु की बनाई जाती है
A कार्बन
B कास्ट आयरन
C माइल्ड स्टील
D सिलीकान स्टिल
A कार्बन
B कास्ट आयरन
C माइल्ड स्टील
D सिलीकान स्टिल
Answer – माइल्ड स्टील
20 इण्डक्शन मोटर का कार्य सिध्दांत किसके समान है
A युनिवसर्ल मोटर
B थ्री फेज ट्रांसफार्मर
C डी सी मोटर के
D उपरोक्त में से कोई नही
B थ्री फेज ट्रांसफार्मर
C डी सी मोटर के
D उपरोक्त में से कोई नही
Answer – थ्री फेज ट्रांसफार्मर
21 थी फेज स्ल्पिरिंग मोटर का रोटर होता है
A कुण्डलित
B लघुपथित
C डबल केज
D उपरोक्त में से कोई नही
A कुण्डलित
B लघुपथित
C डबल केज
D उपरोक्त में से कोई नही
Answer – कुण्डलित
22 थ्री फेज इण्डक्शन मोटर का शक्ति गुणक लगभग कितना होता है
A इकाई
B 0.8 पश्चगामी
C 0.8 अग्रगामी
D उपरोक्त में से कोई नही
C 0.8 अग्रगामी
D उपरोक्त में से कोई नही
Answer – 0.8 पश्चगामी
23 निम्न मे से किस मोटर को सबसे कम अनुरक्षण की आवश्यकता होता है ?
A डी सी शण्ट मोटर
B स्लिपरिंग इण्डक्शन मोटर
C स्क्वायरल केज इण्डक्शन मोटर
D उपरोक्त में से कोई नही
Answer – स्क्वायरल केज इण्डक्शन मोटर
24 स्क्वायरल केज इण्डक्शन मोटर का पार्ट नही है ?
A रोटर
Bस्टेटर
C कार्बन ब्रश
D शाफ्ट
Answer – कार्बन ब्रश
- यह भी पढ़िए – इलेक्ट्रिक मीटर ऑब्जेक्टिव प्रश्न
25 स्लिपरिंग मोटर का अन्य नाम है ?
A हिस्टेरेसिस मोटर
B वाउण्ड मोटर
C श्रेणी मोटर
D यूनिवर्सल मोटर
इस पोस्ट में आपने पढ़ा three Phase Motor Objective बेसिक इलेक्ट्रिकल ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की सीरीज निरंतर जारी है | इसी type के ऑब्जेक्टिव प्रश्नों को और अधिक पढने के लिए कृपया आगे के सीरियल क्रमांक को देखे | यदि यह प्रश्न आपको पसंद आवे तो कृपया अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करे |