प्रैक्टिकल – सुरक्षा चिन्हों (Safety Sign) के बारे में जानकारी प्राप्त करना |

सुरक्षा चिन्हों के बारे में जानकारी प्राप्त करना

Telegram Box

डेली टेलीग्राम पर फ्री टेस्ट लगाने के लिए और ITI इलेक्ट्रीशियन से जुड़े नोट्स & PDF के लिए हमारे नए टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन करे।

टेलीग्राम चैनल ज्वॉइन करें

इलेक्ट्रीशियन प्रथम वर्ष के ट्रेनी के लिए ट्रेड प्रैक्टिकल | यह प्रयोग परीक्षा में नही पूछा जाता है लेकिन आप इसे अपनी प्रैक्टिकल फाइल में नोट कर सकते है | इस प्रयोग से जुड़े प्रश्न आपकी ट्रेड थ्योरी विषय में पूछे जाते है |

उद्येश – सुरक्षा चिन्हों के बारे में जानकारी प्राप्त करना | 

परिचय – इस प्रयोग के अंतर्गत हम विभिन्न प्रकार के सुरक्षा चिन्हों को पहचाना तथा उनके बारे में जानकारी प्राप्त करना सीखेंगे | 

आवश्यक सामग्री , उपकरण एवं औजार – 

  1. सिग्न बोर्ड – सूचनात्मक  , 01No.
  2. सिग्न बोर्ड – सकारात्मक , 01No.
  3. सिग्न बोर्ड – चेतावनी ,01No.
  4. सिग्न बोर्ड – निषेधात्मक , 01 No.

सूचनात्मक चिन्ह – प्राथमिक उपचार पेटी , आपतकालीन द्वार , प्रसाधन कक्ष आदि |

सकारात्मक चिन्ह – जूते पहने , हेलमेट पहने , हाथों में दस्ताने पहने आदि |

चेतावनी चिन्ह – करंट लगने का खतरा , लेजर बीम का खतरा , ओवरहेड से तार गिरने का खतरा आदि |

निषेधात्मक चिन्ह – आग ना जलाये , धुम्रपान ना करे , यहाँ पेशाब ना करे , यहाँ थूकना मना है आदि |

surksha chinh safety sign
चित्र – 
 
surksha chinh safety sign

सुरक्षात्मक सावधानी –

  1. चिन्ह की पहचान भली भांति की जानी चाहिए |
  2. हमे सदैव सुरक्षा चिन्हों का पालन करना चाहिए |
  3. चिन्हों की पृष्ट भूमि तथा कलर को ध्यान रखना चाहिए |

परिणाम – इस प्रयोग के अंतर्गत हम सुरक्षा चिन्हों के बारे में जानकारी प्राप्त करना सीखेंगे | 

यदि इस प्रयोग से जुडी थ्योरी आप पढना चाहते है जिसमे हम बताये हे की सुरक्षा चिन्ह क्या है और कितने प्रकार के होते है तो यहाँ क्लिक कर पढ़ सकते है | इलेक्ट्रीशियन प्रथम वर्ष के सभी प्रैक्टिकल के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते है | 

यदि यह प्रैक्टिकल नोट्स आपको पसंद आते है तो कृपया अपने साथियों के साथ भी जरुर शेयर करे | 

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Scroll to Top