थ्री फेज सप्लाई में थ्री फेज से चलने वाली मशीन को किसी न किसी कनेक्शन की आवश्यकता होती है | किसी भी थ्री फेज की मशीन में मुख्य रूप से केवल दो ही प्रकार के कनेक्शन किये जाते है | जिसे स्टार कनेक्शन और डेल्टा कनेक्शन के नाम से जाना जाता है | यदि आप भी जानना चाहते है की स्टार कनेक्शन और डेल्टा कनेक्शन क्या होता है ( Star and Delta Connection ) , इनके कनेक्शन को कैसे किया जाता है, इनके गुण क्या है तथा इन कनेक्शन का उपयोग कहाँ कहाँ होता है तो यह आर्टिकल आपको पूरा पढना चाहिए |
स्टार कनेक्शन क्या है | Star Connection In Hindi
पीडीऍफ़ क्वेश्चन पेपर और बुक्स के लिए
विजिट करेस्टार कनेक्शन वह कनेक्शन है जिसकी वाइंडिंग मे तीन क्वायल होती हैं और उसकी बनावट देखने में एक स्टार के समान होती है, |इस कनेक्शन मे एक फेज, की विद्युत धारा और लाइन की विद्युत धारा क्वायल की वाइंडिंग में एक समान प्रवाहित होती हैं |
स्टार कनेक्शन में तीन तार की क्वायल होती है जिसमे वाइंडिंग की जाती है जिसके 6 टर्मिनल पॉइंट होते है जिसमे से तीन तारों के एक एक सिरे को एक साथ जोड़ देते है | और बाकि की तीन तार में 3- फेज से कनेक्ट कर देते है |
इस कनेक्शन में जिस स्थान पर तीनो तारों को आपस में मिलाया जाता है | उसे स्टार पॉइंट या न्यूट्रल के नाम से जाना जाता है | इस पॉइंट पर आवेश का मान शून्य होता है और इसी का उपयोग थ्री फेज सप्लाई को सिंगल फेज में बदलने के लिए किया जाता है |
[ यह भी पढ़िए ]
स्टार कनेक्शन के गुण | Properties of Star Connection
- स्टार कनेक्शन मे सभी फेजों मे करेंट का मान समान होता है |
- स्टार कनेक्शन में न्यूट्रल पॉइंट के कारण सिगल फेज की सप्लाई का उपयोग कर सकते है |
- स्टार कनेक्शन मे वोल्टेज प्राप्त करने के लिए एक फेज और एक न्यूट्रल उपलब्ध रहता है |
- स्टार कनेक्शन मे विद्युत रोधन आसान होता है जिसके कारण किसी मोटर को नुकसान बहुत कम होता है |
- स्टार कनेक्शन में न्यूट्रल पॉइंट के कारण मोटर, अल्टरनेटर को आसानी से अर्थिंग से जोड़ा जा सकता है|
- स्टार कनेक्शन में अर्थिंग उपलब्ध होने के मशीनों में किसी की हानियाँ नही होती हैं|
[ यह भी पढ़िए ]
स्टार कनेक्शन के उपयोग | Uses Of Star Connection
- स्टार कनेक्शन का प्रयोग करके लोड एवं पावर का एक साथ प्रयोग कर आल्टरनेटर को चलाया जा जाता है |
- स्टार कनेक्शन की सहायता से 3- फेज इंडक्शंन मोटर को कम वोल्टेज पर भी चलाया जा सकता हैं |
- स्टार कनेक्शन करके इस कनेक्शन की सहायता से डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर मे वाइंडिंग को भी जोड़ा जाता है |
- स्टार कनेक्शन मे न्यूट्रल होने के कारण या न्यूट्रल के नही होने पर भी समान लोड को पुरा किया जा सकता हैं |
[ यह भी पढ़िए ]
डेल्टा कनेक्शन क्या है | Delta Connection in Hindi
डेल्टा कनेक्शन में तीन तार होते हैं | जिनको इस प्रकार जोड़ा जाता है कि तीनों एक दूसरे के सिरो पर हो डेल्टा कनेक्शन मे तार के 6 टर्मिनल होते है जो एक तार का पहला सिरा दूसरे तार के अंतिम सिरे से जोड़ा जाता हैं |
इस प्रकार सभी क्वायल को आपस में परस्पर एक दूसरे के असमान सिरो आपस मे जोड़ कर शॉर्ट कर के एक त्रिभुज की आकृति बनाई जाती हैं|
डेल्टा कनेक्शन से अधिक वोल्टेज आपूर्ति प्राप्त की जा सकती हैं क्युकी इसमे न्यूट्रल की क्वायल नहीं होती हैं और लाइन वोल्टेज VL और फेज वोल्टेज Vp एक समान होता है और लाइन करेंट फेज कर्रेंट से √3 गुना ज्यादा प्राप्त होती है|
[ यह भी पढ़िए ]
डेल्टा कनेक्शन के गुण | Properties of Delata Connection
- डेल्टा कनेक्शन मे लाइन वोल्टेज और फेज वोल्टेज दोनों एक समान ही होती है |
- डेल्टा कनेक्शन का एक गुण यह भी होता है कि इसके कनेक्शन मे न्यूट्रल का पॉइंट नही होता है |
- डेल्टा कनेक्शन मे फेज कर्रेंट और लाइन की कर्रेंट दोनों ही अलग- अलग होती हैं |
- डेल्टा कनेक्शन मे क्वायल के 2 फेजों की दो तारों के सिरो को एक तार के दूसरे सिरे पर जोड़ कर कनेक्शन करते है|
[ यह भी पढ़िए ]
डेल्टा कनेक्शन के उपयोग | Uses Of Delta Connection
डेल्टा कनेक्शन का उपयोग वहा किया जाता हैं जहाँ पर 3 Hp या 5Hp से ऊपर की विद्युत प्रेरण मोटर को चालू करते समय कम गति या समान्य गति की आवश्यकता होती हैं | तथा इंडक्शंन मोटर को कम वोल्टेज की पर चलाया जा सकता हैं|
डेल्टा कनेक्शन का उपयोग केवल 3- फेज इंडक्शंन मोटर को चलाने मे करते है क्युकी इस प्रकार के कनेक्शन मे लाइन वोल्टेज और फेज वोल्टेज दोनों समान होती है |
डेल्टा कनेक्शन मे लाइन वोल्टेज और फेज वोल्टेज दोनों एक समान होने के कारण इसकी क्वायल में होने वाली वाइंडिंग में जो टर्नो संख्या होती हैं वो कम रखी जाती है इसलिए इसकी गति को कम तथा समान्य चाल पर चलाया जा सकता है|
Star and Delta Connections IMP Questions Answers
प्रश्न 1. स्टार कनेक्शन किसे कहते हैं?
उत्तर-: जिस कनेक्शन का आकार देखने में वाय (Y) समान हो।
प्रश्न 2. डेल्टा कनेक्शन किसे कहते हैं?
उत्तर-: जिस का आकार त्रिभुज(∆) समान दिखाई देता है।
प्रश्न 3. स्टार पॉइंट किसे कहते हैं?
उत्तर-: तीन टर्मिनलो को जिस पॉइंट पर जॉइंट किया जाता हैं उसे स्टार पॉइंट (Star Point) कहा जाता है।
प्रश्न 4. जिस कनेक्शन में से न्यूट्रल वायर निकाला जाता हैं उसे क्या कहते हैं?
उत्तर-: स्टार कनेक्शन से न्यूट्रल वायर को निकाला जाता हैं।
प्रश्न 5. स्टार कनेक्शन में कितने टर्मिनल होते हैं?
उत्तर-: स्टार कनेक्शन में 6 टर्मिनल होते हैं।
प्रश्न 6. स्टार कनेक्शन का उपयोग कहा पर किया जाता हैं?
उत्तर-: 3 फेज 4 वायर सिस्टम में किया जाता हैं।
प्रश्न 7. 3 फेज इंडक्शन मोटर को शुरू में स्टार्ट करने के लिए किस प्रकार के कनेक्शन का उपयोग किया जाता है?
उत्तर-: 3 फेज इंडक्शन मोटर को शुरु करने के लिए स्टार कनेक्शन का उपयोग किया जाता है।
प्रश्न 8. डेल्टा कनेक्शन में कितने टर्मिनल होते हैं?
उत्तर-: डेल्टा कनेक्शन में तीन टर्मिनल होते हैं।
प्रश्न 9. किस कनेक्शन में न्यूट्रल पॉइंट नही होता है?
उत्तर-: डेल्टा कनेक्शन में न्यूट्रल पॉइंट नही होता है।
प्रश्न 10. डेल्टा कनेक्शन का उपयोग कहा पर किया जाता है?
उत्तर-: डेल्टा कनेक्शन का उपयोग 415 वोल्ट पर 3 फेज के लिए किया जाता है।
Final Word – तो इस आर्टिकल स्टार कनेक्शन और डेल्टा कनेक्शन क्या होता है | Star and Delta Connection में आपने स्टार और डेल्टा कनेक्शन के बारे में पढ़ा | उम्मीद करते है यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा होगा | कृपया इस आर्टिकल को अपने साथियों के साथ भी जरुर शेयर करें |
[ यह भी पढ़िए ]
- सोल्डरिंग क्या है और Soldering कितने प्रकार की होती है
- आईटीआई इलेक्ट्रीशियन में कौन कौन से औजार उपयोग किये जाते है
- इलेक्ट्रोड किसे कहते है और इलेक्ट्रोड कितने प्रकार के होते है ?
- विद्युत अपघट्य क्या होता है
- विद्युत धारा का उष्मीय प्रभाव क्या है
- Electrical Machines क्या है ? और कितने प्रकार की होती है ?
- प्लेट अर्थिंग क्या है और कैसे करें