इस आर्टिकल में आप जानेंगे Single Phase Induction Motor ( सिंगल फेज मोटर ) क्या होती है और Types of single phase induction motor यानि की Single phase motor कितने प्रकार की होती है | साथ ही आप यहाँ पढ़ पाएंगे की सिंगल फेज मोटर कैसे काम करती है और इन मोटर को सेल्फ स्टार्ट कैसे बनाया जाता है |
पीडीऍफ़ क्वेश्चन पेपर और बुक्स के लिए
विजिट करेस्वागत है आपका SK Article में , तो आइये जानकारी लेते है Single phase motor के बारे में –
Single Phase Induction Motor क्या है
जैसा की नाम से पता चल रहा है की सिंगल फेज मोटर एक फेज की सप्लाई से प्रचलित होती है | ” एक फेज की AC सप्लाई से चलने वाली मोटर को सिंगल फेज मोटर कहा जाता है” चूँकि इस मोटर के घुमने वाले भाग को किसी भी प्रकार की बाहरी सप्लाई से नही जोड़ते है | इसमें प्रेरण सिध्दांत के अनुसार वोल्टेज उत्पन्न होता है इसलिए इन मोटोरो को सिंगल फेज इंडक्शन मोटर कहा जाता है |
यह मोटरे हमारे दैनिक जीवन में हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण होती है थ्री फेज मोटर की अपेक्षा हमारे घरेलु कार्यो के उपयोग हेतु हम सिगल फेज मोटोरो का ही उपयोग करते है | Single Phase Motor हमारे बहुत से घरेलु उपकरणों में उपयोग में आती है जैसे – मिक्सर , ग्राइंडर , ब्लोअर , हॉट ब्लोअर , वाशिंग मशीन , कूलर , एयर कंडिशनर , वाटर पंप ( पानी की मोटर ) फर्श क्लीनर , पंखा आदि |
ऐसे और भी बहुत से उपकरण हे जो हमारे लिए काम करते हे और हमारा काफी समय बचाते है तो इन सभी उपकरणों में सिंगल फेज मोटर उपयोग की जाती है |
Single Phase Motor self स्टार्ट नही होती है क्यों
जी हाँ .. Single Phase Motor बटन दबाने से स्वयं चालू नही होती है | इसे सेल्फ स्टार्ट बनाया जाता है तभी यह मोटर सेल्फ स्टार्ट हो पाती है |
Single Phase Motor self स्टार्ट क्यों नही होती है ? जैसा की अभी हमने ऊपर पढ़ा हे की Single Phase Motor को सिंगल फेज की AC सप्लाई दी जाती है . तो सिंगल फेज की AC सप्लाई में कभी भी घुमावदार चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न नही होता है सिंगल फेज की सप्लाई से केवल प्रत्यावर्ती चुम्बकीय क्षेत्र ही उत्पन्न होता है और किसी भी AC मोटर को घूमने के लिए घुमावदार चुम्बकीय क्षेत्र की आवश्यकता होती है और घुमावदार चुम्बकीय क्षेत्र दो या दो से अधिक फेज की सप्लाई से ही प्राप्त होता है |
Single Phase Motor को सेल्फ स्टार्ट कैसे बनाया जाता है ?
जैसा की अभी हमने पढ़ा Single Phase Motor को सेल्फ स्टार्ट बनाने के लिए दो या दो से अधिक फेज की आवश्यकता होती है तो क्या हमे हमारे घर में थ्री फेज का कनेक्शन लेना पड़ेगा ???????? बिलकुल नही … Single Phase Motor को सिंगल से चलाने के लिए सिंगल फेज की सप्लाई को दो भागो में बाँट देते है जिससे मोटर को दो फेज की सप्लाई मिलती है और मोटर में घुमावदार चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न हो जाता है |
Note – दो फेज की सप्लाई में 120 डिग्री का वैद्युतिक कोण होता है तथा सिंगल फेज की सप्लाई में 90 डिग्री का वैद्युतिक कोण होता है | तो कभी भी एसी गलती ना करे की एक फेज वायर के साथ दो तार जोड़कर 2 फेज की सप्लाई बना ली | एक फेज को दो भागो में विभक्त करने के लिए कुछ विधियों का उपयोग किया जाता है |
सिंगल फेज मोटर के प्रकार
सिंगल फेज मोटर को स्टार्ट करने के लिए एक फेज को दो भागो में बांटा जाता है जिसके लिए अलग – अलग विधियों का उपयोग करते है | तो इन विधियों के आधार पर मोटरे निम्न प्रकार की होती है –
1. capacitor Induction Motor
2. Split Phase Induction Motor
3. Shaded Pole Motor
4. universal Motor
5. Repulsion Motor
6. Single Phase Slip Ring Induction Motor
यह भी पढ़िए –
* परमानेंट कैपेसिटर मोटर क्या है ? सचित्र वर्णन सरल भाषा में
* थ्री फेज मोटरों की सम्पूर्ण जानकरी
तो यह थी सिंगल फेज मोटर के बारे में सामान्य जानकरी यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आता है तो कृपया अपने साथियों के साथ भी जरुर शेयर करे और इस आर्टिकल से जुडी अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप हमे निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है | हम आपके सवाल का जवाब देने की पूर्ण कोशिश करेंगे |
I like most ur article sir and kafi aachy saii or simple language maii samjha diyh
Sir you are great ❤️