सुरक्षा चिन्ह किसे कहते है और यह कितने प्रकार के होते हे Safety Sign – Suraksha Chinh
पीडीऍफ़ क्वेश्चन पेपर और बुक्स के लिए
विजिट करेयह पोस्ट आर्टिकल आई० टी० आई ० के इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के प्रथम वर्ष के स्टूडेंट के लिए है | यह ट्रेड थ्योरी के चेप्टर व्यवसाय सुक्षा एवं स्वास्थ्य से है | जिसमें हम पढ़ने वाले है सुरक्षा चिन्ह क्या है और कितने प्रकार के होते है | Safety sign ( Suraksha chinh )
सुरक्षा चिन्ह किसे कहते है
इलेक्ट्रीशियन द्वारा कोई भी कार्य करने से पहले या करते समय निम्नलिखित सुरक्षा चिन्हो का ध्यान रखना चाहिए इन चिन्हो का पालन कर आप किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बच सकते हे तथा यह सुरक्षा चिन्ह आपको आने वाली या हो सकने वाली दुर्घटना , सुविधा एवं सुरक्षा के बारे में जानकारी देते है |
सुरक्षा चिन्ह कितने प्रकार के होते हे
सुरक्षा चिन्ह को मुख्य रूप से चार प्रकार से वर्गीकृत कर सकते है तथा इन्हे निम्न तरीके से पहचान कर उपयोग जान सकते है –
1* सूचनात्मक चिन्ह (informational sign ) – ये चिन्ह किसी जगह या वस्तु की जानकरी देते हे |
पहचान – आकर-वर्गाकार , बैकग्राउंड- हरा , चिन्ह का रंग- सफ़ेद श्वेत
उपयोग – फर्स्ट एड उपलब्ध , इमरजेंसी एग्जिट , टॉयलेट आदि |
2* सकारात्मक चिन्ह ( Mandatory sign) – यह चिन्ह किसी स्थान में प्रवेश से पूर्व या किसी कार्य को करने से पहले सुरक्षा साधनो के उपयोग के लिए आग्रह हेतु उपयोग किये जाते है |
पहचान – आकार-वृताकार , बैकग्रॉउंड -नीला , चिन्ह का रंग- श्वेत सफ़ेद
उपयोग – जुते पहने , हेलमेट लगाए , हाथो में दस्ताने पहने आदि
3* चेतावनी चिन्ह (warning sign ) – यह चिन्ह किसी जगह या वस्तु से होने वाले खतरे की जानकारी देते है |
पहचान – आकर-त्रिभुजाकार , बैकग्राउंड- पीला , चिन्ह का रंग-काला तथा बॉर्डर काले रंग की
उपयोग – करंट लगने का खतरा , ओवरहेड से तार गिरने का खतरा आदि |
4* निषेधात्मक चिन्ह ( Prohibitive)- यह चिन्ह किसी कार्य को नहीं करने की मनाही के लिए उपयोग किये जाते है |
पहचान – आकर-वृताकार , बैकग्राउंड- श्वेत सफ़ेद , चिन्ह का रंग- काला , एवं लाल बॉर्डर तथा लाल क्रास पट्टी
उपयोग – सड़क एवं रेलवे लाइन क्रास न करे , आग ना जलाये , धूम्रपान ना करे आदि |
इस चेप्टर के अन्य प्रश्न
- विद्युतकार क्या होता हे | और विद्युतकार क्या क्या काम कर सकते हे |
- इलेक्ट्रीशियन सुरक्षा किसे कहते है और सुरक्षा कितने प्रकार की होती है ?
- Electric Shock विद्युत झटका किसे कहते है एवं विद्युत झटका लगने के क्या कारण है |
- आग क्या है ? आग कितने प्रकार की होती है तथा आग बुझाने वाले अग्निशामक यन्त्र कौन कौन से है
- First Aid & First Aid Box (प्राथमिक उपचार क्या है , प्राथमिक उपचार पेटी किसे कहते ?)
Final Word – उम्मीद करते है यह पोस्ट सुरक्षा चिन्ह किसे कहते है और यह कितने प्रकार के होते हे | Safety Sign – Suraksha Chinh आपको पसंद आई होगी | कृपया इस पोस्ट को अपने साथियों के साथ भी शेयर करें | और हमारे नये अपडेट की जानकारी के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें |