सुरक्षा चिन्ह किसे कहते है और यह कितने प्रकार के होते हे | Safety Sign – Suraksha Chinh

सुरक्षा चिन्ह किसे कहते है और यह कितने प्रकार के होते हे Safety Sign – Suraksha Chinh

Online Test

पीडीऍफ़ क्वेश्चन पेपर और बुक्स के लिए

विजिट करे

यह पोस्ट आर्टिकल आई० टी० आई ० के इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के प्रथम वर्ष के स्टूडेंट के लिए है | यह ट्रेड थ्योरी के चेप्टर व्यवसाय सुक्षा एवं स्वास्थ्य से है | जिसमें हम पढ़ने वाले है सुरक्षा चिन्ह क्या है और कितने प्रकार के होते है | Safety sign ( Suraksha chinh )

Safety Sign - Suraksha Chinh,safety signs,safety,safety sign,signs,funny safety signs,safety symbols,sign,road safety signs,osha safety signs,health and safety signs,warning signs,safety signs and symbols,safety labels,traffic signs,hazard signs,safety (quotation subject),funny signs,world's funniest signs,sign fails,safety tips,safety rules,safety child,warning sign fails,safety in the road,safety standards,safety symbol,car safety,Safety Sign - Suraksha Chinh | सुरक्षा चिन्ह किसे कहते है और यह कितने प्रकार के होते हे
safety sign – surksha chinh
 

सुरक्षा चिन्ह किसे कहते है

इलेक्ट्रीशियन द्वारा कोई भी कार्य करने से पहले या करते समय निम्नलिखित सुरक्षा चिन्हो का ध्यान रखना चाहिए इन चिन्हो का पालन कर आप किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बच सकते हे तथा यह सुरक्षा चिन्ह आपको आने वाली या हो सकने वाली दुर्घटना , सुविधा एवं सुरक्षा के बारे में जानकारी देते है |

सुरक्षा चिन्ह कितने प्रकार के होते हे

सुरक्षा चिन्ह को मुख्य रूप से चार प्रकार से वर्गीकृत कर सकते है तथा इन्हे निम्न तरीके से पहचान कर उपयोग जान सकते है –

1* सूचनात्मक चिन्ह (informational sign ) – ये चिन्ह  किसी जगह या वस्तु की जानकरी देते हे |

पहचान –   आकर-वर्गाकार , बैकग्राउंड- हरा , चिन्ह का रंग- सफ़ेद श्वेत
उपयोग – फर्स्ट एड उपलब्ध , इमरजेंसी एग्जिट , टॉयलेट आदि |

2* सकारात्मक चिन्ह ( Mandatory sign) – यह चिन्ह किसी स्थान में प्रवेश से पूर्व या किसी कार्य को करने से पहले सुरक्षा साधनो के उपयोग के लिए आग्रह हेतु उपयोग किये जाते है |

पहचान – आकार-वृताकार , बैकग्रॉउंड -नीला , चिन्ह का रंग- श्वेत सफ़ेद
उपयोग – जुते पहने , हेलमेट लगाए , हाथो में दस्ताने पहने आदि

3* चेतावनी चिन्ह (warning sign ) – यह चिन्ह किसी जगह या वस्तु से होने वाले खतरे की जानकारी देते है |

पहचान – आकर-त्रिभुजाकार , बैकग्राउंड- पीला , चिन्ह का रंग-काला तथा बॉर्डर काले रंग की
उपयोग – करंट लगने का खतरा , ओवरहेड से तार गिरने का खतरा आदि |

4* निषेधात्मक चिन्ह ( Prohibitive)- यह चिन्ह किसी कार्य को नहीं करने की मनाही के लिए उपयोग किये जाते है |

पहचान – आकर-वृताकार  , बैकग्राउंड- श्वेत सफ़ेद  , चिन्ह का रंग- काला , एवं लाल बॉर्डर तथा लाल क्रास पट्टी 
उपयोग – सड़क एवं रेलवे लाइन क्रास न करे , आग ना जलाये , धूम्रपान ना करे आदि |

इस चेप्टर के अन्य प्रश्न 

Final Word – उम्मीद करते है यह पोस्ट सुरक्षा चिन्ह किसे कहते है और यह कितने प्रकार के होते हे | Safety Sign – Suraksha Chinh आपको पसंद आई होगी | कृपया इस पोस्ट को अपने साथियों के साथ भी शेयर करें | और हमारे नये अपडेट की जानकारी के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें |

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Scroll to Top