प्रैक्टिकल – DC Generator के भागों का अध्ययन करना
इलेक्ट्रीशियन द्वितीय वर्ष के ट्रेनी इस प्रयोग को अपनी प्रैक्टिकल फाइल में नोट कर सकते है | यह प्रैक्टिकल आपकी मेन परीक्षा में नही पूछा जाता है |यह पोस्ट आपकी प्रैक्टिकल फाइल को कम्पलीट करने में आपकी मदद कर सकती है |
उद्येश्य – डीसी जनरेटर के भागों का अध्ययन करना |
परिचय – इस प्रयोग के अंतर्गत हम एक डीसी जनरेटर में कौन – कौन से भाग होते है के बारे में अध्ययन करेंगे |
आवश्यक सामग्री ,उपकरण एवं औजार –
- डीसी जनरेटर – 5KW 220 Volt , 01No.
- स्पेनर सेट – डबल एंडेड , 01No.
- मैलेट – 100 ग्राम , 01No.
- कॉम्बिनेशन प्लायर – 200 mm, 01No.
- कटिंग प्लायर – 150 mm , 01No.
- स्क्रू ड्राइवर – 150mm , 01 No.
- सीरीज टेस्टिंग बोर्ड – 5A 230 volt , 01No.
- मल्टीमीटर – डिजिटल प्रकार , 01No.
सुरक्षात्मक सावधानियां –
- कवर खोलने के लिए हेमर का उपयोग नही करना चाहिए |
- कॉम्बिनेशन प्लायर से नट / बोल्ट को नही खोलना चाहिए |
- औजारों का गलत उपयोग नही करना चाहिए |
- फील्ड पोल को किसी भी टूल्स से टोकना नही चाहिए |
परिणाम – इस प्रयोग के अंतर्गत हमने डीसी जनरेटर के भागों का अध्ययन किया |