विद्युत शक्ति की परिभाषा, इकाई , मात्रक एवं शक्ति के सभी सूत्र
power formulas |
इस पोस्ट में हम कुछ example के द्वारा अलग – अलग स्थति में पॉवर ज्ञात करना सीखेंगे | किसी DC सर्किट की पॉवर को इन example के द्वारा हम आसानी से ज्ञात कर सकते है |
Example 1 – एक LED लाइट को 12 volt की एक बैटरी के साथ जोड़ने पर वह बैटरी 0.5 ampere की करंट खपत करती है तो इस सर्किट की कुल पॉवर ज्ञात कीजिये ?
इस प्रश्न में दिया है –
वोल्टेज V = 12 volt
करंट I = 0.5 amp.
पॉवर P = ?
इस स्थति में पॉवर ज्ञात करने के लिए सूत्र –
पॉवर = वोल्टेज x करंट
P = V x I
P = 12 x 0.5
P = 6 वाट
Answer – 6 वाट
- यह भी पढ़िए – वोल्टेज ज्ञात करने के सभी सूत्र उदाहरण सहित
Example २ – उस सर्किट की पॉवर क्या होगी जिसमे एक 6 volt की बैटरी को जब किसी लोड से जोड़ा जाये तो सर्किट में 0.2 ampere की करंट खपत हो ?
इस प्रश्न में दिया है –
वोल्टेज V = 6 volt
करंट I = 0.2 amp.
पॉवर P = ?
इस स्थति में पॉवर ज्ञात करने के लिए सूत्र –
पॉवर = वोल्टेज x करंट
P = V x I
P = 6 x 0.2
P = 1.2 वाट
Answer – 1.2 वाट
- यह भी पढ़िए – विद्युत धारा क्या है |
style=”color: blue;”>Example 3 – जब एक 100 ohm के प्रतिरोध को एक DC सर्किट में जोड़ा गया तो उस सर्किट में 3 ampere की करंट प्रवाहित होती है | इस सर्किट में पॉवर का मान क्या होगा ?
इस प्रश्न में दिया है –
प्रतिरोध R = 100 ओम
करंट I = 3 amp.
पॉवर P = ?
इस स्थति में पॉवर ज्ञात करने के लिए सूत्र –
पॉवर = प्रतिरोध x करंट x करंट
P = R x I x I
P = 100 x 3 x 3
P = 900 वाट
Answer – 900 वाट
Example 4 – 220 volt के एक सर्किट में जब 100 ओम का प्रतिरोध जोड़ा जाता है तो सर्किट की कुल पॉवर खपत कितनी होगी ?
इस प्रश्न में दिया है –
वोल्टेज V = 220 volt
प्रतिरोध R = 100 ओम
पॉवर P = ?
इस स्थति में पॉवर ज्ञात करने के लिए सूत्र –
पॉवर = वोल्टेज x वोल्टेज / प्रतिरोध
P = V x V / R
P = 220 x 220 / 100
P = 484 वाट
Answer – 484 वाट
- यह भी पढ़िए – ओह्म का नियम विस्तार से
उम्मीद करते है आपको इन example से पॉवर सोल्व्ड करने में कुछ हेल्प मिली होगी | यदि आपको यह पोस्ट पसंद आये तो कृपया अपने साथियों के साथ अवश्य शेयर कीजियेगा | यदि इस पोस्ट से रिलेटेड कोई प्रॉब्लम हो तो कृपया हमे निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करे |