
जब भी किसी परिपथ में किसी प्रतिरोध या डिवाइस को कनेक्ट किया जाता है तो उन्हें या तो श्रेणी क्रम में जोड़ते है या सामान्तर क्रम में | इससे पहले वाले आर्टिकल में हम आपको बता चुके है की प्रतिरोधों को श्रेणीक्रम कैसे जोड़े |
इस आर्टिकल में हम बात करेंगे प्रतिरोधों का समान्तर सयोंजन क्या है , प्रतिरोधों को सामान्तर क्रम में जोड़ने से प्रतिरोध , वोल्टेज तथा धारा के मान पर क्या प्रभाव पड़ता है तथा प्रतिरोध के समान्तर संयोंजन से जुड़े न्यूमेरिकल के बारे में |
डेली टेलीग्राम पर फ्री टेस्ट लगाने के लिए और ITI इलेक्ट्रीशियन से जुड़े नोट्स & PDF के लिए हमारे नए टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन करे।
टेलीग्राम चैनल ज्वॉइन करेंप्रतिरोधों का समान्तर सयोंजन | Parallel connection
हमारे पास जितने भी प्रतिरोध है या सिंगल फेज का कोई डिवाइस है तो यदि हम उसे ध्यान से देखें तो उसमे हमे दो ही सिरे दिखाई देते है |
यदि प्रत्येक प्रतिरोध के पहले – पहले सिरों को आपस में जोड़ दिया जाये और ठीक इसी प्रकार दुसरे – दुसरे सिरे को भी आपस में जोड़ दिया जाये तो प्रतिरोधों का यह कनेक्शन समान्तर कनेक्शन कहलाता है |
जोड़े जाने वाले इस कनेक्शन में पहले सिरे को फेज अथवा पॉजिटिव सप्लाई से तथा दुसरे सिरों को न्यूट्रल अथवा नेगेटिव सप्लाई से जोड़े जाने पर यह सयोंजन समान्तर क्रम में कार्य करना स्टार्ट कर देता है | और अधिक समझने के लिए कृपया निचे दिया गया कनेक्शन डायग्राम देखिये |
Resistance in Parallel Circuit

समान्तर क्रम में प्रतिरोध |
जब प्रतिरोध आपस में सामान्तर क्रम में जुड़े होते है तो उनका कुल प्रतिरोध मान ज्ञात करने के लिए हमे एक सूत्र की आवश्यकता होती है जिसके द्वारा हम समान्तर क्रम में जुड़े प्रतिरोध का कुल प्रतिरोध मान ज्ञात कर सकते है –

इस सूत्र से जुड़े न्यूमेरिकल प्रश्नों को हम निचे देखेंगे जिससे इस सूत्र का पूर्ण स्पष्टीकरण हो जायेगा |
समान्तर क्रम में धारा | Current in Parallel Circuit
समान्तर क्रम में जुड़े प्रत्येक प्रतिरोध में अलग – अलगधाराप्रवाहित होती है | प्रवाहित होने वाली इस धारा का मान प्रतिरोध के मान पर निर्भर करता है | सर्किट में प्रवाहित होने वाली कुल धारा को हम निचे दिए गये सूत्र के अनुसार ज्ञात कर सकते है |
समान्तर क्रम में वोल्टेज | Voltage in Parallel circuit

समान्तर क्रम में जुड़े सभी प्रतिरोध पर सामान मान का वोल्टेजहोता है | क्यूंकि सभी प्रतिरोध को सीधा सामान्तर मुख्य सप्लाई के साथ जोड़ा जाता है | सभी प्रतिरोध पर सामान मान की सप्लाई पहुँचने के कारण इन पर वोल्टेज का मान भी सामान होता है जो लगभग दिए जाने वाले वोल्टेज के मान के बराबर होगा |
[ यह भी पढिये ]
समान्तर क्रम से जुड़े न्यूमेरिकल
updating Soon …..