Online ITI की कॉशन मनी अपने बैंक अकॉउंट में कैसे मंगवाये

हैलो दोस्तो आज हम आपके लिए किस प्रकार आई. टी. आई. मे प्रवेश के समय स्टुडेंट के द्वारा दी गई कॉशन मनी को प्रशिक्षण पुर्ण होने के बाद वापस ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से अपने खाते मे ट्रांसफर कर सकते है उसके बारे मे इस आर्टिकल्स को आपके लिए बनाया गया है आप इसका प्रयोग कर कॉशन मनी को वापस ले सकते है |

online apply iti caution money min
online apply iti caution money

कॉशन मनी क्या है

कॉशन मनी एक प्रकार कि रिटर्न शुल्क राशी होती है जो प्रवेश के समय प्रशिक्षण शुल्क तथा परिक्षा शुल्क के साथ डिपोजिट करवाई जाती है, तथा यह राशी प्रशिक्षण पुर्ण होने के पश्चात प्रशिक्षणार्थी के खाते मे वापस लोटा दि जाती है परंतु यदी आप जिस संस्था मे पढ रहे है यदि उस संस्था कि सम्पत्ती को कोई भी नुकसान पहुचता है तो आपको दण्डस्वरुप आपकी कॉशन मनी जब्त कर ली जाती है |

कई राज्यो के अन्दर यह राशी अलग – अलग फिस के रुप मे लि जाती है ! हम आपको यहा पर किसि एक राज्य ( मध्यप्रदेश ) के सत्र 2020 – 2021 मे प्रवेशित प्रशिक्षणार्थीयो की कुल फिस के साथ लि जाने वालि कॉशन मनी का विवरण दिखा रहे है, इसके माध्यम से अपको स्पष्ट हो जायेगा कि प्रशिक्षण शुल्क तथा परिक्षा शुल्क के साथ किस प्रकार से कॉशन मनी को जोडा जाता है | हम आपको यहा पर एक वर्षिय ट्रेड मे अध्य्यनरत प्रशिक्षणार्थी की कॉशन मनी का विवरण प्रस्तुत कर रहे है |

शुल्क की जानकारि
प्रशिक्षण शुल्क : 3630 कॉशन मनी : 250 परिक्षा शुल्क : 500
प्रथाम किश्त : 2000 द्वितीय किश्त : 2380 –
कुल राशी : 4380

इस प्रकार दर्शाई गई इस टेबल के माध्यम से आपको स्पष्ट हो जएगा कि कॉशन मनी किस तरह से प्रशिक्षण शुल्क के साथ प्रशिक्षणार्थीयो के द्वारा जिस संस्थान मे आपका प्रवेश मेरिट सुचि के अनुसार हुआ है वहा आपको इस शुल्क का भुगतान ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से करना है ‍|

इसके बाद हम अगले निचे दिए गए प्रश्न मे पढेंगे कि किस प्रकार चरण बद चरण क्रम मे कॉशन मनी को ऑनलाइन के माध्यम से अपने खाते मे लिया जाता है |

ऑनलाइन आईटीआई का कॉशन मनी अपने अकाउंट में कैसे मंगाए

दोस्तो मेरे द्वारा दर्शाइ गई इस प्रक्रिया के माध्यम से आपा अपने किसि भी राज्य मे यदी ऑनलाइन माध्यम के तहत कॉशन मनी प्रदान कि जा रही है तो आप हमारे द्वारा दि गई इस राज्य की प्रक्रिया का अनुसरण कर अपनी कॉशन मनी वापस अपने खाते मे ले सकते है |

  • सर्वप्रथम प्रशिक्षणार्थी को अवगत करवाया जाता है कि वह जिस भी राज्य की कॉशन मनी को लेना चाहता है उसके लिए सबसे पहले उसे यह पता करना होगा कि उस राज्य कि कॉशन मनी किस माध्यम (ऑनलाइन या ऑफ़लाइन ) से प्रशिक्षणार्थी को प्रदान की जाती है |
  • हमारे द्वारा निचे दी गई लिंक पर आपको क्लिक करना है – http://scvtup.in/hi
  • इस लिंक पर किल्क करने के बाद आपके सामने इसका होम पैज प्रदर्शित होगा जिसमे आपको कई फ़िल्ड दिखाई देंगे |
  • इन फ़िल्ड मे से आपको “जनहीत गारंटी सेवा” मे जाना होगा, यहा पर आपको कई सारी सेवाए दिखाई देगी जो कुछ इस प्राकार होगी |

“जनहीत गारंटी सेवा”

  • अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र की वापसी
  • चिकित्सा अवकाश हेतु स्विक्रति
  • अंकपत्र का निर्गमन
  • प्रमाण पत्र का निर्गमन
  • स्थानांतरण प्रमाण पत्र का निर्गमन
  • डुप्लिकेट अंकसुची का निर्गमन
  • डुप्लिकेट प्रमाण पत्र का निर्गमन
  • पुनरिक्षित अंकपत्र का निर्गमन
  • पुनरिक्षित प्रमाण पत्र का निर्गमन
  • कॉशन मनी कि वापसी
  • जनहित सेवाओ के लिए प्राय: पुछे जाने वाले प्रशन
  • मेरे द्वारा जेसा आपको उपर दर्शाया गया है यह सारी जानकारि आपको इस लिंक के अनदर मिल जायेगि और आपको ऊपर दी गई कई सारी सेवाओ मे से कॉशन मनी कि वापसी पर क्लिक करना होगा|
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आई. टी. आई. मे संचालित SCVT तथा NCVT के दिशा निर्देश दिखाई देंगे जो मेरे द्वारा आपको निचे बतलाए गये है इनका आप अनुसरण करने के बाद ही आगे बडे |

“कॉशन मनी वापस लेने हेतु निर्देश”

1. कॉशन मनी वापस लेने हेतू आवेदन करने के लिए प्रशिक्षणार्थी निचे दर्शाए गए “Click Here to Proceed” बटन पर किल्क करेंगे |

2. पंजिक्रत प्रशिक्षणार्थी इसके बाद प्रदर्शित होने वाले पैज मे अपना रोल नम्बर, पासवर्ड तथा केपचर भरकर लॉग इन बटन पर क्लिक करेंगे |

3. यदि प्रशिक्षणार्थी कॉशन मनी वापस लेने हेतू आवेदन करना चाहता है तो डेसबोर्ड के पैज पर “Request for Return of Caution Money” पर किल्क करेगें |

4. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद कॉशन मनी वापसी से स्म्बंधित सभी जानकारी जैसे बैंक खाते का विवरण जिसमे कॉशन मनी वापस चाहते है उसे भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करते है |

5. इसके बाद आपकी जानकारी आप ने जिस आई. टी. आई. मे पढाई की है उसे उपल्ब्ध हो जाएगी तब उसकी नियमानुसार कार्यवाहि करके आपके द्वारा दिया गया खाते के अनदर राशी को ट्रांसफर करके स्थिती को अपडेट करेगें जिसकि स्थिती कि जानकारी प्रशिक्षणार्थी को उपलब्ध हो जाएगी |

6. यदी आप अपना पासवर्ड बदलना चाहते है तो उसमे दिए गए युसर आईकॉन पर क्लिक कर चैंज पासवर्ड पर क्लिक करेंगे |

7. आपका पहले से बना हुआ पासवर्ड को भरने के बाद पना नया पासवर्ड भरें तथा उसे सुनिश्चित करने के लिए “Confirm New Password” में दोबारा पासवर्ड भरकर “Submit” बटन पर क्लिक करें ! इस प्रकार आपका पासवर्ड परिवर्तित हो जाएगा |

8. जब आपकी यह प्रक्रिया पुरी हो जाए तो आप लॉग ऑउट बटन पर किल्क कर इसे बंद कर सकते है |

9. इस प्रकार आपका SCVT पाठ्यक्रम के लिए कॉशन मनी को प्राप्त कर सकते है |

SCVT पाठ्यक्रम के लिए

a. कॉशन मनी वापस लेने हेतू आवेदन करने के लिए प्रशिक्षणार्थी निचे दर्शाए गए “Click Here to Proceed” बटन पर किल्क करेंगे |

b. पंजिक्रत प्रशिक्षणार्थी इसके बाद प्रदर्शित होने वाले पैज मे अपना रोल नम्बर, पासवर्ड तथा केपचर भरकर लॉग इन बटन पर क्लिक करेंगे |

c. यदि प्रशिक्षणार्थी कॉशन मनी वापस लेने हेतू आवेदन करना चाहता है तो डेसबोर्ड के पैज पर “Request for Return of Caution Money” पर किल्क करेगें |

d. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद कॉशन मनी वापसी से स्म्बंधित सभी जानकारी जैसे बैंक खाते का विवरण जिसमे कॉशन मनी वापस चाहते है उसे भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करते है |

e. इसके बाद आपकी जानकारी आप ने जिस आई. टी. आई. मे पढाई की है उसे उपल्ब्ध हो जाएगी तब उसकी नियमानुसार कार्यवाहि करके आपके द्वारा दिया गया खाते के अनदर राशी को ट्रांसफर करके स्थिती को अपडेट करेगें जिसकि स्थिती कि जानकारी प्रशिक्षणार्थी को उपलब्ध हो जाएगी |

f. यदी आप अपना पासवर्ड बदलना चाहते है तो उसमे दिए गए युसर आईकॉन पर क्लिक कर चैंज पासवर्ड पर क्लिक करेंगे |

g. आपका पहले से बना हुआ पासवर्ड को भरने के बाद पना नया पासवर्ड भरें तथा उसे सुनिश्चित करने के लिए “Confirm New Password” में दोबारा पासवर्ड भरकर “Submit” बटन पर क्लिक करें |cousin money application in hindi

इस प्रकार आपका पासवर्ड परिवर्तित हो जाएगा ! h. जब आपकी यह प्रक्रिया पुरी हो जाए तो आप लॉग ऑउट बटन पर किल्क कर इसे बंद कर सकते है |. इस प्रकार आपका NCVT पाठ्यक्रम के लिए कॉशन मनी को प्राप्त कर सकते है |

निष्कर्ष – दोस्तो कॉशन मनी आपके द्वारा दिया हुआ एड्वांस डिपॉजिट होता है जिसे आपको प्रशिक्षण समाप्त होने के उपरांत वापस लेने का पुर्ण अधिकार है ! मे बस आपसे यहि कहुंगा की कोई भी प्रशिक्षणार्थी ( छात्र ) यह ना सोचे कि मेरि कॉशन मनी तो कम (कॉशन मनी : 250 रुपए) है इसे लेकर मे क्या करुंगा, इस तरह कि सोच रखने वाले कई प्रशिक्षणार्थी ( छात्र ) अपनी कॉशन मनी से वंचित रह जाते है ! आप यह कार्य बिना किसि कियोस्क के माध्यम से स्व्यं भी घर बेठे अपने कम्प्युटर पर कर सकते है |

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Scroll to Top