यदि आप स्टूडेंट्स है किसी स्कूल, कॉलेज या इंस्टीट्यूट मे कर्मचारी हे या फिर आप आप कोई किओस्क सेंटर चलाते है तो आपको स्कॉलर्शिप पोर्टल के बारे मे जानकारी होना चाहिए |
पीडीऍफ़ क्वेश्चन पेपर और बुक्स के लिए
विजिट करेआज के इस पोस्ट मे हम आपको नेशनल स्कॉलर्शिप पोर्टल के बारे मे जानकारी प्रदान करने वाले है | यदि आप जानना चाहते है की नेशनल स्कॉलर्शिप पोर्टल क्या है , इसमें आवेदन भरने की प्रक्रिया क्या होती है तो यह पोस्ट आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है |
नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल क्या है
नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से आप अपने स्कॉलरशिप का आवेदन को पुर्ण तरीके से भर सकते है | नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के द्वारा आप स्कुल ( 1st Class to 12th Class), कॉलेज ( स्नातक, स्नाकोतर, डिप्लोमा, आई.टी.आई. पीएच डी. इत्यादि) की छात्रवत्ति के लिये इस पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते है |
इस पोर्टल के माध्यम से नये आवेदन, पहले भरे हुये आवेदन को रिन्यु किया जाता है जिसके अन्दर आप हमारे द्वारा उपरोक्त दि गई प्रकिया के माध्यम से आप इसे पढकर आवेदन को स्वयम भी बिना किसि कियोस्क पोर्टल को चार्ज दिए स्वयं के माध्यम से अपना स्कॉलरशिप का आवेदन प्रस्तुत कर सकते है | इसकी उपरोक्त प्रकिया मेरे द्वारा निचे दर्शाई गयी है जिसका अनुसरण कर सकते है |
नोट- नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से आपके लिए छात्रवृत्ति का विवरण नीचे वर्णित प्रमुख श्रेणियों में विभाजित किया गया है| स्टुडेंट को अपने कक्षा या पाठ्यक्रम के अंतर्गर्त श्रेणी का चयन करना आवश्यक है जिसमें वे अध्ययन कर रहे हैं। वह श्रेणियों निम्न प्रकार है-
- ☞ 2.1 Pre – Matric Scholarship Scheme- For students studying from class 1st to class 10th.
- ☞ 2.2 Post – Metric Scholarship Scheme or Top Class Scholarship Scheme or Merit Cum Means Scholarship Scheme- For Student Studing From Class 11th , 12th and above including Courses like ITI, B.Com, B.Sc.,BCA, B.Tech, Medical/ Studying top level colleges Such as IITs and IIm/ Students doing Technical and Professional courses etc.
ITI स्कॉलरशिप आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन कौन से है
स्कॉलरशिप मे प्रयोग होने वाले दस्तावेजो कि सुचि निचे सलग्न है |
(1) 10th ( High School) Marksheet- इस दस्तावेज के माध्यम से स्टुडेंट का नाम स्कॉलरशिप आवेदन मे फिल किया जाता है इसलिये इस मार्कशीट का आवेदन करते समय होना आवश्यक है |
2) State Of Domicile Certificate ( मूलनिवासी प्रमाण – पत्र )- इस दस्तावेज के अंदर स्टुडेंट का स्थाई पता दर्शाया जाता है| स्टुडेंट जिस राज्य से आवेदन प्रस्तुत कर रहा है उसका मूलनिवासी प्रमाण – पत्र का होना आवश्यक है स्कॉलरशिप का आवेदन इसी प्रमाण – पत्र के आधर पर होगा तथा स्टुडेंट स्कॉलरशिप आवेदन संख्या प्राप्त होगी
(3) आधार कार्ड – स्कॉलरशिप का आवेदन करते समय स्टुडेंट के पास आधार कार्ड का होना अतिआव्श्यक है| स्टुडेंट को यह ध्यान देना होगा कि उसके आधार कार्ड मे जो नाम लिखा है वह दसवी क्लास की अंकसुची से मिलान होना चाहिये अन्यथा आपका आवेदन् निरस्त होने कि सम्भावनाए बढ जाति है |
(4) Cast Certificate ( जाती प्रमाण – पत्र ) – इस प्रमाण – पत्र का प्रयोग केवल आरक्षित वर्ग के स्टुडेंट के लिये ( अनुसुचित जाती , अनुसुचित जनजाती, अन्य पिछ्डा वर्ग ) किया जाता है |
(5) Income Certificate (आय प्रमाण – पत्र) – इस प्रमाण – पत्र का प्रयोग केवल आरक्षित वर्ग के स्टुडेंट के लिये ( अनुसुचित जाती , अनुसुचित जनजाती, अन्य पिछ्डा वर्ग ) किया जाता है |
(6) Last Year Marksheet – स्कॉलरशिप आवेदन करते समय फोर्म मे लास्ट साल आपने कोन सी परिक्षा उत्तिर्ण की है उसका विवरण प्रस्तुत करना होता है |
(7) Photo – स्कॉलरशिप आवेदन करते समय फोर्म मे आपका रिसेंट का पास्पोर्ट साईज का फोटोग्राफ होना आवश्यक है |
(8) Fees Recipt – स्कॉलरशिप आवेदन करते समय फोर्म मे आपसे आप जिस कोर्स मे या जिस क्लास मे पढ रहे है, उसकी फीस रसिद कि जानकारी उसका विवरण प्रस्तुत करना होता है |
(9) Bank account details – स्टुडेंट अपना सही बैंक खाता जिसमे बैंक खाता संख्या और IFSC कोड दिए गए हो का ही उपयोग करे |
- नोट – (A) 2.2 Post – Metric Scholarship Scheme के लिए स्टुडेंट को स्वयं का बैंक खाता जो आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए का उपयोग करेगा, स्टुडेंट यह ध्यान दे कि वह एक छात्रवृत्ति पंजीकरण संख्या के सथा एक ही बैंक खाता जोड सकता है|
- (B) 2.1 Pre – Matric Scholarship Scheme के लिए स्टुडेंट के पास स्वयं का बैंक खाता नहि होता है इस परिस्थिति मे स्टुडेंट के माता – पिता का खाता संख्या का उपयोग किया जा सकता है। किंतु माता-पिता का खाता नंबर केवल उनके दो बच्चों के लिए प्रदान किया जा सकता है।
(10) मोबाइल नंबर- स्टुडेंट अपना सही और प्रमाणीकृत मोबाइल नंबर प्रदान करें, क्योंकि स्कॉलरशिप पोर्टल मे होने वाली गतिविधियों से संबंधित सभी संचार और वन-टाइम पासवर्ड की जानकारि इस मोबाइल नंबर पर एसएमएस के रूप में भेजे जाता है |
नोट- स्टुडेंट यह ध्यान दे की पोस्ट मैट्रिक, टॉप क्लास और एमसीएम छात्रवृत्ति योजना के मामले में एक मोबाइल नंबर के साथ केवल एक पंजीकरण की अनुमति है। तथा प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए, जहां छात्रों के पास मोबाइल नंबर नहीं है, माता-पिता का मोबाइल नंबर प्रदान किया जा सकता है। माता-पिता के मोबाइल नंबर का उपयोग केवल अपने दो बच्चों में से अधिकांश के लिए छात्रवृत्ति आवेदन भरने के लिए किया जा सकता है।
(11) ईमेल आईडी – स्टुडेंट अपना सही और प्रमाणित ईमेल आईडी प्रदान करें, क्योंकि इस ईमेल आईडी पर पोर्टल की गतिविधियों से संबंधित सभी संचार और वन-टाइम पासवर्ड कि जानकारी भेजी जाती है।
ITI स्कॉलरशिप के लिए एलिजिबिलिटी क्या है
ITI स्कॉलरशिप के लिए स्टुडेंट को 1-वर्षीय या 2-वर्षीय आईटीआई / डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहिए और कक्षा 10 वी में कम से कम 60% अंक प्राप्त करने चाहिए। ITI स्कॉलरशिप के लिए स्टुडेंट को निम्न श्रेणियो मे वर्गिक्रत किया गया है जो निचे दर्शाइ गई है –
- Scheduled Castes (SC) Category – अनुसुचित जाती के अंतर्गत आने वाले स्टुडेंट के लीए पोस्ट – मैट्रिक स्किम चलाई जाती है, जिसके अनदर स्टुडेंट को 4000 से 6500 रुपए तक कि स्कॉलरशिप स्विक्रत कि जाती है | इस श्रेणि के अंतर्गर्त स्टुडेंट के माता या पिता की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम होना चाहिये तभि वह स्टुडेंट स्कॉलरशिप का पात्र माना जायेगा |
- Scheduled Tribes (ST) – अनुसुचित जनजाती के अंतर्गत आने वाले स्टुडेंट के लीए पोस्ट – मैट्रिक स्किम चलाई जाती है, जिसके अनदर स्टुडेंट को 4000 से 6500 रुपए तक कि स्कॉलरशिप स्विक्रत कि जाती है | इस श्रेणि के अंतर्गर्त स्टुडेंट के माता या पिता की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम होना चाहिये तभि वह स्टुडेंट स्कॉलरशिप का पात्र माना जायेगा |
- Other Backward Classes (OBC) – अन्य पिछ्डा वर्ग के अंतर्गत आने वाले स्टुडेंट के लीए पोस्ट – मैट्रिक स्किम चलाई जाती है, जिसके अनदर स्टुडेंट को 4000 से 5500 रुपए तक कि स्कॉलरशिप स्विक्रत कि जाती है | इस श्रेणि के अंतर्गर्त स्टुडेंट के माता या पिता की वार्षिक आय 1 लाख से कम होना चाहिये तभि वह स्टुडेंट स्कॉलरशिप का पात्र माना जायेगा |
- General Category – सामान्य वर्ग के अंतर्गत आने वाले स्टुडेंट के लीए भी कई राज्य सरकारे स्कॉलरशिप स्विक्रत करवाती है जिसके अंर्गर्त मध्यप्रदेश मे विक्रमादित्य स्किम चलाई जा रहि थी, जिसके अनदर स्टुडेंट को 2000 रुपए तक कि स्कॉलरशिप स्विक्रत कि जाती है | इस श्रेणि के अंतर्गर्त स्टुडेंट के माता या पिता की वार्षिक आय 50 हजार से कम होना चाहिये तभि वह स्टुडेंट स्कॉलरशिप का पात्र माना जायेगा|
स्कॉलर्शिप के लिए आवेदन फॉर्म कैसे भरे
मेरे माध्यम से आप स्कॉलरशिप के लिये जो गाईड लाईन मेने दर्शाई गई है उसका अनुसरण कर स्कॉलरशिप मे आवेदन करने की प्रकिया को आसानी समझ सकते है |
नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पंजीकरण के लिए दिशानिर्देश
- पहली बार छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को “छात्र पंजीकरण फॉर्म” (Student Registration Form ) पर किल्क करना है, उसके बाद हमारे सामने कुच गाईड लाईन प्रदर्शित होगी जिसका पालन करते हुये हमे हमारा छात्रवृत्ति आवेदन में अपने दस्तावेजों मे से सही जानकारी का चयन करना है तथा नए आवेदक के रुप मे पोर्टल पर पंजियन करने कि आवश्यकता है |
- यदि कोई छात्र 18 वर्ष से कम आयु का है तो उसका आवेदन उसके माता – पिता के द्वारा भरा जाना सुनिश्चित करे |
- पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने से पहले, छात्रों / अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे निम्नलिखित दस्तावेजों को संभाल कर रखें: • छात्र के शैक्षणिक दस्तावेज • छात्र का बैंक खाता नंबर और बैंक शाखा का IFSC कोड • छात्र की आधार संख्या • आधार नामांकन आईडी या बैंक पासबुक की स्कैन की हुई प्रति • मूल निवासि प्रमाण – पत्र • जाती प्रमाण – पत्र • आय प्रमाण – पत्र • मोबाईल नम्बर जो अधार कार्ड और बैंक खाते से जुडा हो • ई मैल आई डी ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए संक्षिप्त निर्देश नीचे दिए गए हैं|
- आवेदन जमा करने के बाद, डिफ़ॉल्ट लॉगिन आईडी और पासवर्ड एनएसपी पोर्टल में लॉग इन करने के लिए प्रदान किए गए मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। यदि पासवर्ड प्राप्त नहीं होता है, तो लॉगिन पृष्ठ पर पासवर्ड भूल जाने के विकल्प का उपयोग किया जाएगा।
- छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने छात्रवृत्ति आवेदन में सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र के अनुसार “वार्षिक पारिवारिक आय” प्रदान करें आय प्रमाण – पत्र 3 वर्ष से ज्यदा पुराना नहि होना चाहिए ।
- इसके बाद हमारे सामने एक अंडर्टेकिंग लिखा हुआ आपशन प्रदर्शित होगा, जिसमे मेरे द्वारा निचे दि गई सुचना प्रदर्शित होगी, आपको इन सुचनाओ को पढ्कर चैक बॉक्स मे क्लिक करना है |
- मैंने पंजिकरण के अंदर दिए गए दिशानिर्देशो को पढ लिया तथा समझ लिया है :
- मैं जागरूक हूँ कि यदि मेंने एक से अधिक आवेदन भरे है या नविनिकरण पाए जाते हैं, तो मेरे सभी आवेदन अस्वीकार कर दिए जाने योग्य हैं।
- मुझे पता है कि मेरे बैंक खाते का विवरण प्रक्रिया के प्रावधानों के अनुसार नियत प्रक्रिया के बाद केवल एक बार ही बदला जा सकता है |
- इसके बाद हमारे सामने सबमिट का बटन दिया होगा जिस पर हम उपर दि गई कंडिशन को टिक कर आवेदन को आगे बढायेंगे|
- सबमिट बटन पर क्लिक करने के पश्चात हामारे सामने Fresh Registration For Academic Year 2020-21 नामक फोर्म प्रदर्शित होगा जिसमे मेरे द्वरा निचे दर्शाई गई कुछ फिल्ड प्रदर्शित होगी जिनको आपको स्वयं भरना होगा|
- State of Domicil
- Scholarship Category
- Name of Student
- Scheme Type
- Date of Birth
- Gender
- Mobile Number
- Email Id
- Bank IFSC Code
- Confirm Bank A/c number
- Identification Detail
- Captcha Code
उपरोक्त दि गई फिल्ड के आगे स्टार मार्क प्रदर्शित है जिसे आपको भरना अनिवार्य है अन्यथा आपका आवेदन त्रुटि को दर्शायेगा |
- इसके बाद लास्ट मे सबमिट बटन पर क्लिक करते है, तो हमारे सामने एक लोग इन विंडॉ प्रदर्शित होगी जिसमे हमे मोबाईल मे एक ओटीपी प्राप्त होता है जिसकि सहायता से हम अपना आवेदन का पासवर्ड परिवर्तित कर सकते है तथा आवेदन को लोग ईन कर सकते है |
- इस प्रकार से हम हामरे आवेदन संख्या और पासवर्ड के माध्यम से फोर्म को लोग इन कर ओपन करेंगे तथा फोर्म मे बची हुयि शेष जानकरी ( जैसे – संस्था का नाम, कौर्स का नाम , संस्था का कोड, आय आदी ) को पुरा भरेंगे तथा फोर्म का प्रिंट निकालेंगे |
- इसके पश्चात उस फोर्म के साथ आवेदन बरते समय उपयोग किये गये सभी दस्तावेजो की एक प्रतिलिपी सलंग्न कर उस आवेदन को हम हमारि संस्था मे जमा करवा देंगे |
निष्कर्ष – आपको मेंने जो ये उपरोक्त जानकारी साझा करी है इसका पुर्ण तरह से उपयोग करने के बाद ही इसे आप लोगो के लिये ITI SK Article के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है | मेरे अनुसार आज का पुरा टाईम डिजिट्लाइजेशन का है जिसमे आप लोगो को कोई कियोस्क पर एक्स्ट्रा चार्ज न देना हो और आप स्वयं घर बेटे आवेदन कर सकते है |