Nimi online Mock Test Fitter 2nd Year 2023

डियर ट्रेनी इस पोस्ट Nimi online Mock Test Fitter 2nd Year 2023 में हम आपको Fitter Trade Theory के 20 महत्वपूर्ण प्रश्न को शामिल किया है | इन सभी प्रश्नों को आप निचे दिए गए Mock Test से Practice कर सकते है | साथ ही टेस्ट शुरू करने से पहले यदि आप इन सभी प्रश्नों का प्रीव्यू देखना चाहते है तो वह भी निचे दिया गया है | यदि इन प्रश्नों से जुड़े किसी भी उत्तर में आपको कोई त्रुटी दिखाई देती है तो कृपया हमे निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सूचित करे |

Nimi Online Mock Test Fitter 2nd Year
Nimi Online Mock Test Fitter 2nd Year
Online Test

पीडीऍफ़ क्वेश्चन पेपर और बुक्स के लिए

विजिट करे

प्रश्न 01 – रेडियस गेज को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?

  • फिलेट गेज
  • गैप गेज
  • फिलर गेज
  • टेलिस्कोप गेज

Ans – फिलेट गेज

प्रश्न 02 – रेडियस गेज में लगी पत्तियों की किसके द्वारा फिट किया जाता है ?

  • स्क्रू
  • नट – बोल्ट
  • रिवेट
  • इनमे से कोई नही

Ans – नट – बोल्ट

प्रश्न 03  – फीलर गेज में माप किन माप में उपलब्ध होती है ?

  • इंच
  • मिमी
  • सेमी
  • इंच व मिमी

Ans – इंच व मिमी

प्रश्न 04 – होल गेज के द्वारा कितने व्यास के छिद्रों को मापा जा सकता है ?

  • 4 mm से 16 mm
  • 3 mm से 13 mm
  • 3.2 mm 11.6 mm
  • 6 mm से 8 mm

Ans – 3 mm से 13 mm

प्रश्न 05 – ग्राइंडिंग व्हील का मुख्य तत्व कौन – सा है ?

  • एस्ट्रक्चर
  • एब्रेसिव
  • बांड
  • उपयुक्त सभी

Ans – उपयुक्त सभी

प्रश्न 06 – व्हील की ग्राइंडिंग की जाने वाली सतह को ठीक करना व सकेंद्री करना क्या कहलाता है ?

  • स्नेगिंग
  • ग्लेजिंग
  • बैलेन्सिग
  • टूइंग

Ans – टूइंग

प्रश्न 07 – टूइंग की प्रक्रिया की जाती है |

  • हाई स्पीड स्टील टूल द्वारा
  • हाई कार्बन स्टील टूल द्वारा
  • सिलिकान टूल द्वारा
  • डायमण्ड टूल द्वारा

Ans – डायमण्ड टूल द्वारा

प्रश्न 08 – इसमे से कौन प्राकृतिक एब्रेसिव नही है ?

  • बालू पत्थर
  • सिलिकन कार्बाइड
  • कोरंडम
  • डायमण्ड

Ans – सिलिकन कार्बाइड

प्रश्न 09 – एक चक्कर में नट द्वारा चली गई दूरी कहलाती है

  • लीड
  • पिच
  • फ्लेंक
  • क्रेंस्ट

Ans – लीड

प्रश्न 10 – चूड़ी के सबसे ऊपरी भाग को क्या कहते है ?

  • रूट
  • पिच
  • फ्लेंक
  • क्रेंस्ट

Ans – क्रेंस्ट

प्रश्न 11  – रीमर मूल रूप से क्या है ?

  • औजार
  • मशीन
  • औजार व मशीन
  • इनमे से कोई नही

Ans – औजार

प्रश्न 12 – हैलिक्स कोण को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?

  • छेनी कोण
  • रैंक कोण
  • वैष कोण
  • लिप कोण

Ans – रैंक कोण

प्रश्न 13 – मल्टी – डायमीटर ड्रिल के द्वारा कौन – सी प्रक्रिया होती है ?

  • टैपिंग
  • रीमिंग
  • स्टेप ड्रिलिंग
  • बोरिंग

Ans – स्टेप ड्रिलिंग

प्रश्न 14 – नंबर आकार के ड्रिल में सबसे छोटा ड्रिल किस नंबर का होता है ?

  • 1 नंबर
  • 60 नंबर
  • 20 नंबर
  • 80 नंबर

Ans – 80 नंबर

प्रश्न 15 – उदासीन फ्लेम के द्वारा किन धातुओं की वेल्डिंग की जाती है ?

  • माइल्ड स्टील
  • स्टेनलैस स्टील
  • कॉपर
  • उपयुक्त सभी

Ans – उपयुक्त सभी

प्रश्न 16 – गरम कोयले के ऊपर से भाप प्रवाहित करने से कौन – सी गैस तैयार होती है ?

  • आक्सीजन गैस
  • वाटर गैस
  • एसीटिलीन गैस
  • हाइड्रोजन गैस

Ans – वाटर गैस

प्रश्न 17 – एसीटिलीन को किसमे मिलाया जा सकता है ?

  • जल में
  • मिट्टी में
  • एसीटोन में
  • ये सभी

Ans – एसीटोन में

प्रश्न 18 – पतली चादरों को जोड़ने के लिए उपयुक्त रिवेट कौन – सा है ?

  • पैन हैड रिवेट
  • फ्लेट हैड रिवेट
  • काउन्टर संक हैड रिवेट
  • मशरूम हैड रिवेट

Ans – फ्लेट हैड रिवेट

प्रश्न 19 – सबसे अधिक प्रयोग किये जाने वाले सोल्डर में टिन तथा लैड का अनुपात क्या होता है ?

  • 36 : 67
  • 63 : 37
  • 40 : 80
  • इनमे से कोई नही

Ans – 63 : 37

प्रश्न 20 – शीट के किनारों को मोड़कर उसमे तार फँसाने की प्रक्रिया को क्या कहते है ?

  • ग्रूविंग
  • हैलोइंग
  • सीमिंग
  • वायरिंग

Ans – वायरिंग

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Scroll to Top