इस पोस्ट में हमने NCVT Online Mock Test Fitter 2nd Year 2023 के प्रश्न को शामिल किया है | यदि आप भी ITI फिटर ट्रेड के द्वितीय वर्ष के स्टूडेंट्स हे तो यह प्रश्न आपकी परीक्षा तैयारी में आपके Practice के काम आ सकते है |
प्रश्न 1. गाई डेरिक का अन्य नाम क्या है ?
- बूम डेरिक
- शैकल डेरिक
- गिन पोल डेरिक
- ब्रिस्ट डेरिक
Ans – बूम डेरिक
प्रश्न 2. कार्यशाला के अन्दर भारी मशीनों तथा भारों को उठाने के लिए प्रयुक्त की जाने वाली युक्ति कौन – सी है.
- विंच क्रैब
- चेन हॉएस्ट
- स्क्रू जैक
- क्रोबार
Ans – चेन होयेस्ट
प्रश्न 3. किस वाशर को चैम्फर किया जाता है?
- पंच वाशर
- प्लेन वाशर
- मशीन वाशर
- स्प्रिंग वाशर
Ans – मशीन वाशर
प्रश्न 4. टैब वाशर किसके बने होते हैं
- दो टैब
- तीन टैब
- केवल एक टैब
- इनमें से कोई नहीं
Ans – दो टैब
प्रश्न 5 . चर्बी का तेल, खनिज तेल, वनस्पति तेल स्नेहक हैं?
- द्रवीय
- ठोस
- अर्द्धठोसीय
- इनमें से कोई नहीं
Ans – द्रवीय
प्रश्न 6. द्रवीय स्नेहक के रूप में प्रयुक्त खनिज तेल का उदाहरण कौन- -सा है?
- सर्कुलेटिंग ऑयल
- गियर ऑयल
- ये सभी
- स्पिण्डल ऑयल
Ans – ये सभी
प्रश्न 7. खनिज तेल कौन-से होते हैं?
- मिट्टी का तेल
- वायर रोप ऑयल
- सोल्यूबल ऑयल
- पानी
Ans – वायर रोप आयल
प्रश्न8 . कटाई फ्लूड के रूप में सर्वाधिक उपयोगी गैसीय तरल कौन – सा है।
- ऑक्सीजन
- नाइट्रोजन
- हाइड्रोजन
- कोहरा
Ans – कोहरा
प्रश्न9. कटिंग ऑयल के दो मुख्य कार्य क्या हैं।
- कटे चिप्स को बहाना तथा स्नेहन करना
- साफ करना व लुब्रीकेट करना
- टूल को ठण्डा करना व धातु चिप्स को दूर करना
- उच्च फिनिश देना तथा लुब्रीकेट करना
Ans – टूल को ठण्डा करना व धातु चिप्स को दूर करना
प्रश्न10 . बेवेल गियर का स्थापन किस प्रकार से किया जाता है
- माउन्टिंग डिस्टेन्स के अनुसार
- बैकलेश के अनुसार
- कॉन्टैक्ट पैटर्न के अनुसार
- उपरोक्त सभी
Ans – उपरोक्त सभी
प्रश्न11. बेवेल गियर किससे बनाए जाते हैं ?
- शंकु छिन्नक से
- रिंग से
- वर्गाकार ब्लॉक से
- समकोण त्रिभुज से
Ans – शंकु छिन्नक से
प्रश्न 12. गियरों के अत्यधिक घिसाव का क्या कारण है
- अनुचित चालन
- अपघर्षी पदार्थ
- कम स्नेहन
- रासायनिक क्रिया
Ans – अनुचित चालन
प्रश्न 13.कौन-सा एक गियरों के टूट-फूट का कारण नहीं है?
- पॉलिशिंग
- संक्षारण
- उच्च घनत्व
- मोडरेट घिसाव
Ans – उच्च घनत्व
प्रश्न 14. वेन पम्प के रोटर के घूमने पर पम्प में किस प्रकार का बल उत्पन्न होता है?
- आकर्षण बल
- अभिकेन्द्र बल
- सन्तुलित बल
- अपकेन्द्र बल
Ans – अभिकेन्द्र बल
प्रश्न 15. उच्च दाब प्रचालन में उच्च दक्षता पर कार्य करने वाला पम्प है।
- वेन पम्प
- गियर पम्प
- पिस्टन पम्प
- रोटरी पम्प
Ans – पिस्टन पम्प
प्रश्न 16. किसमें न्यूमैटिक्स द्वारा शक्ति प्रदान की जाती है?
- न्यूमैटिक रिंच द्वारा हाईस्पीड क्लैम्पिंग में
- ड्रिलिंग में
- ग्राइण्डिंग में
- उपरोक्त सभी
Ans – उपरोक्त सभी
प्रश्न 17. वायु में पिघलने वाला ड्रायर कौन-सा है ?
- रेफ्रीजरेटिड ड्रायर
- अधिशोषण ड्रायर
- ये सभी
- अवशोषण ड्रायर
Ans – अवशोषण ड्रायर
प्रश्न 18. कौन-सा श्यानता का प्रकार है?
- वास्तविक श्यानता
- वास्तविक श्यानता / शुद्ध गतिकी श्यानता
- शुद्ध गतिकी श्यानता
- इनमें से कोई नहीं
Ans – वास्तविक श्यानता / शुद्ध गतिकी श्यानता
प्रश्न 19. कौन-सा एक न्यूमैटिक प्रणाली का अवयव है?
- एक्चुएटर
- नियन्त्रण वाल्व
- कम्प्रेसर
- ये सभी
Ans – ये सभी
प्रश्न 20 . कच्चे माल से सम्बन्धित लागत कौन-सी है ?
- उत्पादन लागत
- औजारी लागत
- पदार्थ लागत
- लाभ
Ans – पदार्थ लागत
प्रश्न 21. निम्न में से समान्तर डॉवेल पिन का प्रकार नहीं है।
- रोल डॉवेल पिन
- स्प्रिंग पोस्ट डॉवेल पिन
- ग्रूव्ड डॉवेल पिन
- टेपर्ड डॉवेल पिन
Ans – टेपर्ड डॉवेल पिन
प्रश्न 22. इनमें से कौन-सा जोड़ का एक प्रकार है?
- यान्त्रिक जोड
- थ्रेडेड जोड़
- ‘a’ और ‘b’ दोनों
- घूर्णन जोड़
Ans – ‘a’ और ‘b’ दोनों
प्रश्न 23. हार्डनिंग प्रक्रिया के बाद धातु………प्रकार की हो जाती है।
- भंगुर
- नम्य
- तन्य
- मजबूत
Ans – भंगुर
प्रश्न 24. तन्यता धातु का वह गुण है, जो…….. निर्माण में सहायता करता है।
- तार
- पाइप
- चादर
- प्लेट
Ans – तार
प्रश्न 25. किसी भी मशीन की आकस्मिक कार्य भंग की स्थिति में किया जाने वाला अनुरक्षण………..अनुरक्षण होता है।
- नियमित
- ब्रेकडाउन
- निवारक
- इनमें से कोई नहीं
Ans – ब्रेकडाउन
प्रश्न 26 . न्यूमैटिक ड्रिलिंग मशीन का एक प्रकार है।
- बेंच ड्रिलिंग मशीन
- पोर्टेबिल ड्रिलिंग मशीन
- रेडियल ड्रिलिंग मशीन
- गैंग ड्रिलिंग मशीन
Ans – पोर्टेबिल ड्रिलिंग मशीन
प्रश्न 27. सर्वाधिक प्रयुक्त की जाने वाली पावर सॉ है
- रेसीप्रोकेटिंग पावर सॉ
- बैण्ड पावर साँ
- सर्कुलर पावर सॉ
- प्रोफाइल पावर सॉ
Ans – रेसीप्रोकेटिंग पावर सॉ
प्रश्न 28. क्षैतिज बैण्ड सॉ में गति परिवर्तन के लिए प्रयुक्त युक्ति है
- वर्म गीयर
- रैक तथा पिनियन
- स्टैप्ड घिरनी
- सिंगल घिरनी
Ans – स्टैप्ड घिरनी
प्रश्न 29. वर्नियर डैप्थ गेज का भाग नहीं है
- डैप्थ बीम
- वर्नियर स्केल
- लॉक स्क्रू
- स्क्राइबर
Ans – स्क्राइबर
प्रश्न 30. ड्रिलिंग मशीन के स्पिण्डल में ड्रिल चक निकालने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?
- दाँतेदार रिंग
- ऑर्बर
- ड्रिफ्ट
- पिनियन तथा चाबी
Ans – ड्रिफ्ट
प्रश्न 31. डॉवेल पिन किस प्रकार का बन्धक है?
- स्थायी
- अस्थायी
- अर्द्धस्थायी
- ये सभी
Ans – अस्थायी
प्रश्न 32. डी. सी. मशीनों का अनुरक्षण करने का मुख्य लाभ क्या है?
- मशीन का प्रचालन विश्वसनीय बना रहता है।
- मशीन की कार्यकारी आयु में वृद्धि होती है
- मशीन की मरम्मत पर होने वाला व्यय कम होता है।
- उपरोक्त सभी
Ans – उपरोक्त सभी
प्रश्न 33. उत्पाद की कार्य स्थिति का निरीक्षण किया जाता है
- कार्यात्मक निरीक्षण के अन्तर्गत
- औजार निरीक्षण के अन्तर्गत
- प्रक्रम निरीक्षण के अन्तर्गत
- उपरोक्त सभी
Ans – कार्यात्मक निरीक्षण के अन्तर्गत
प्रश्न 34. निम्न में से कौन-सा सीलिंग तकनीक का अवयव नहीं है?
- प्राइमरी सीलिंग
- प्रवर्तन
- ड्राइव
- घूर्णन
Ans – घूर्णन
प्रश्न 35. गाइड पिन को ………. भी कहते हैं।
- डॉवेल पिन
- होलो पिन
- स्प्लिट पिन
- टैब पिन
Ans – डॉवेल पिन
प्रश्न 36. निम्न में से कौन-सा सीलिंग तकनीक का अवयव नहीं है?
- प्राइमरी सीलिंग
- प्रवर्तन
- ड्राइव
- घूर्णन
Ans – घूर्णन
प्रश्न 37. गाइड पिन को ………. भी कहते हैं।
- डॉवेल पिन
- होलो पिन
- स्प्लिट पिन
- टैब पिन
Ans – डॉवेल पिन
प्रश्न 38. बेंच ड्रिलिंग मशीन के चक में कितने मिमी के रैंक वाले ड्रिल पकड़े जा सकते हैं ?
- 13 मिमी
- 23 मिमी
- 7 मिमी
- 10 मिमी
Ans – 13 मिमी
प्रश्न 39. धातु का वह गुण, जो उसे खींचे जाने पर तनाव में टूटने से रोकता है कहलाता है
- तन्यता
- आघातवर्धनीयता
- कठोरता
- भंगुरता
Ans – तन्यता
प्रश्न 40. वर्नियर डैप्थ गेज की अल्पतम माप क्या होती है?
- 0.01 मिमी
- 0.02″
- 0.02 मिमी
- इनमें से कोई नहीं
Ans – 0.02 मिमी