Magnetic Materials | चुम्बकीय पदार्थ क्या है
Types Of Magnetic Materials | चुम्बकीय पदार्थों के प्रकार
- Ferromagnetic Materials | लौह चुम्बकीय पदार्थ
- Para Magnetic Materials | अनुचुम्बकीय पदार्थ
- Dia Magnetic Materials | प्रतिचुम्बकीय पदार्थ
1. Ferro Magnetic Materials | लौह चुम्बकीय पदार्थ
ऐसे पदार्थ जिन्हें यदि चुम्बकीय क्षेत्र में रखने पर चुम्बक बन जाये तो उन पदार्थों को लौह चुम्बकीय पदार्थ FerroMagnetic Material कहा जाता है |
दुसरे शब्दों में समझे तो ” वह पदार्थ जिन्हें किसी शक्तिशाली चुम्बक के नजदीक लाने पर उसके ध्रुवों की और तेजी गति से आकर्षित होते है , लौह चुम्बकीय पदार्थ कहलाते है” |
लौह चुम्बकीय पदार्थों में चुम्बकशीलता का मान इकाई से बहुत अधिक और अधिकतम 1000 तक होता है |
फैरो चुम्बकीय पदार्थ – लौहा , निकिल , कोबाल्ट , फौलाद तथा इनकी मिश्र धातुएं आदि |
2. Para Magnetic Materials | अनु चुम्बकीय पदार्थ
वह पदार्थ जिन्हें किसी शक्तिशाली चुम्बकीय क्षेत्र में रखने पर उस चुम्बक की चुम्बकीय बल रेखाओं में वृद्धि हो जाती है , अनु चुम्बकीय पदार्थ Para Magnetic Materials कहलाते है |
दुसरे शब्दों में ” जिन पदार्थों को चुम्बकीय क्षेत्र में रखे जाने पर यह चुम्बक नही बनते है लेकिन चुम्बकीय बल रेखाओं की संख्या में वृद्धि कर देते है , अनु चुम्बकीय पदार्थ कहलाते है ” |
पैरा चुम्बकीय पदार्थों में चुम्बकशीलता का मान इकाई से कुछ अधिक होता है |
पैरा-चुम्बकीय पदार्थ – कॉपर , एल्युमिनियम , सोडियम , प्लेटिनम , मैगनीज ,चाँदी , वायु आदि |
3. Dia Magnetic Materials | प्रति चुम्बकीय पदार्थ
डाया चुम्बकीय पदार्थ – जस्ता , हिरा , बिस्मथ , एंटीमनी , जल आदि |
तो इस आर्टिकल में आपने पढ़ा Magnetic Materials के बारे में | उम्मीद करते है आपको आर्टिकल पढने तथा समझने में कोई परेशानी नही आई होगी | यदि यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा हो तो कृपया इसे अपने साथियों के साथ भी जरुर शेयर करे |
Magnetic Materials IMP Questions Answers
उत्तर-: चुम्बकीय फ्लक्स के रास्ते में रिलेक्टेंस रुकावट डालता है।
उत्तर-: चुम्बकीय पदार्थ तीन प्रकार के होते हैं।
उत्तर-: चुम्बकीय पदार्थ- 1. फेरोमेग्नेटिक पदार्थ 2. पैरामेग्नेटिक पदार्थ 3. डायमैग्नेटिक पदार्थ।
उत्तर-: किसी चुम्बकीय पदार्थ के द्वारा उसकी तरफ आकृषित होते हैं उसे फैरामैग्नेटिक पदार्थ कहते हैं।
उत्तर-: फैरामैग्नेटिक पदार्थ है- नर्म लोहा, निकिल, कोबाल्ट, और सिलिकॉन स्टील आदि।
उत्तर-: पैरामेग्नेटिक पदार्थ उस को कहते हैं जो कि चुम्बक के द्वारा कम आकृषित होते हैं।
उत्तर-: पैरामेग्नेटिक पदार्थ है- एल्युमिनियम, कॉपर सल्फेट, तथा तांबे जैसी मिश्र धातु का उपयोग किया जाता है।
उत्तर-: उस चुम्बकीय पदार्थ को डायमैग्नेटिक पदार्थ कहा जाता है।
उत्तर-: डायमैग्नेटिक पदार्थ बिल्कुल आकृषित नही होते हैं।
उत्तर-: चुम्बक से निकालने वाली चुम्बकीय रेखाए निश्चीत मार्ग से ना जाए और किसी अन्य रास्ते से जाए उसे चुम्बकीय लीकेज कहते हैं।