Artificial Respiration in Hindi : – हम अकसर देखते है की लोग कई तरह की दुर्घटना से ग्रसित हो जाते है जिसमें एक्सीडेंट होना , करंट लगना , आग लगना या अचानक किसी हादसे को देखना तथा इनके जैसी कई दुर्घटनायें होती है जिनके कारण सम्बन्धित व्यक्ति बेहोश हो जाता है या कहे की उसके श्वास लेने की प्रक्रिया रुक जाती है | एसी स्थति में कृत्रिम श्वास का उपयोग करना होता है | इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कृत्रिम श्वास किसे कहते है ( Artificial Respiration in Hindi ) तथा कृत्रिम श्वसन की कितनी विधियां है | यदि कृत्रिम श्वास के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े |
कृत्रिम श्वास किसे कहते है | Artificial Respiration in Hindi
जब किसी व्यक्ति को विद्युत झटका लगता है तो वह बेहोश हो जाता है इस अवस्था में उसके हृदय की गति कम हो जाती है जिसके कारण उसे श्वास लेने में परेशानी आती है इसके लिए मानव द्वारा निर्मित श्वास प्रक्रिया का उपयोग किया जाता है जिसे कृत्रिम श्वास (Artificial Respiration in Hindi) कहते है।
कृत्रिम श्वास एक नकली श्वास लेने की प्रक्रिया होती है जो शरीर में ऑक्सीजन संचार को प्रक्रिया को फिर से शुरू करता है | इसका मतलब यह हुआ की जब कोई दुर्घटना से पीड़ित व्यक्ति खुद से श्वास नही ले पाए तो हमे इस श्वास प्रक्रिया का उपयोग करना होता है |
कृत्रिम श्वसन की कितनी विधियां है | How Many Types Of Artificial Respiration Methods
कृत्रिम श्वास की निम्नलिखित चार विधियॉ है – इन विधियों का उपयोग हम किसी दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति जो की बेहोश हो चूका है और उसे श्वास लेने में परेशानी आ रही है तो उसके लिए कर सकते है |
- शैफर विधि ( Schaffer Method )
- सिल्वेस्टर विधि ( Sylvester Method )
- मुंह से मुंह में हवा भरना या मुहं से नाक में हवा भरना ( Mouth To Mouth Respiration )
- नेल्सन प्रणाली या श्वास यंत्र विधि ( Artificial Respiration Instrument )
SK Article के साथ ITI Electrician के Online Exam की तैयारी करे | Subscribe Now |
ITI Electrician All in One Subject Model Question Bank ( Hindi ) | Download Now |
यह भी पढ़े –
शेफर विधि क्या है ( Schaffer Method )
शेफर विधि क्या है : – इस विधि का उपयोग तब किया जाता है जब पिडित व्यक्ति की पीठ पर छाले हो गये हो या पीठ वाला हिस्सा विद्युत झटके के कारण जल गया हो । इस विधि में पीड़ित को पेट के बल लिटाया जाता है | यानिकी की छाती या सीने की और लिटाया जाता है |
इस विधि में पीड़ित को पेट के बाल लिटाकर उसके सर को किसी एक करवट कर दिया जाता है | पीड़ित की छाती के निचे एक पतला तकिया लगा देते है | उसके बाद घुटनों के बल बैठकर अपने दोनों हाथो से पीठ पर दोनों हाथो से दवाब डाले |
सिल्वेस्टर विधि क्या है ( Sylvester Method )
कृत्रिम श्वसन की इस विधि का उपयोग तब किया जाता है जब किसी व्यक्ति के दुर्घटना में सीने यानिकी छाती पर चोट लगने के कारण घाव हो गया हो या विद्युत झटके से छाती जल गयी हो या छाती पर छाले पड़ गए है | इस स्थिति में पीड़ित को पीठ के बल लिठाया जाता है |
मुंह से मुंह में हवा भरना ( Mouth to Mouth Respiration in Hindi )
यह विधि उपरोक्त दोनो विधियों से तेज कार्य करती है | इस विधि को कृत्रिम श्वास की सबसे सरलतम विधि कहा जाता है | इस विधि के उपयोग से पिडित व्यक्ति को तुरन्त राहत मिलती है । यह दो प्रकार की होती है |
- मुह से मुह मे हवा भरना
- मुह से नाक में हवा भरना
कृत्रिम श्वास की इन विधियों को सबसे सरलतम विधि तथा लाबोर्ड विधि भी कहा जाता है |
नेल्सन प्रणाली विधि | Nelson Method Of Artificial Respiration
इस विधि मे एक श्वास यंत्र का उपयोग किया जाता है । इस विधि का उपयोग तब किया जाता है जब व्यक्ति को श्वास लेने में बहुत ज्यादा परेशानी आ रही हो ।यह विधि एक उपकरण द्वार की जाती है | तथा इस विधि को कृत्रिम श्वास की श्वास यंत्र विधि या सबसे उत्तम विधि भी कहा जाता है |
यह भी पढिये –
- प्राथमिक उपचार क्या है और प्राथमिक पेटी में कौन कौन सी सामग्री भरी जाती है |
- सुरक्षा चिन्ह किसे कहते है उअर कितने प्रकार के होते है |
- वैद्युतिक सुरक्षा के नियम कौन कौन से है |
- ओह्म का नियम क्या है ?
MCQ On Artificial Respiration
updating Soon …
कृत्रिम श्वास के बारे में संक्षिप्त में जाने : –
कृत्रिम श्वसन क्या है ?
मानव द्वारा निर्मित श्वास लेने की प्रक्रिया को कृत्रिम श्वास कहा जाता है |
कृत्रिम श्वास की सबसे सरलतम विधि कौन सी है ?
कृत्रिम श्वास की सबसे सरलतम विधि मुंह से मुंह में हवा भरना है |
कृत्रिम श्वास की सबसे उत्तम विधि कौन सी है ?
कृत्रिम श्वास की सबसे उत्तम विधि श्वास यंत्र विधि है |
अस्पताल में कृत्रिम श्वास के लिए कौन सी गैस का उपयोग किया जाता है ?
अस्पताल में कृत्रिम श्वास के लिए ऑक्सीजन से भरे गैस सिलेंडर का उपयोग किया जाता है |
कृत्रिम श्वास क्यों दिया जाता है ?
जब कोई व्यक्ति दुर्घटना से ग्रसित होने के कारण बेहोश हो जाता है जिस कारण से उसे श्वास लेने में कठिनाई होती है, तो उसे श्वास लेने में परेशानी आने लगती है जिसके लिए उसे मानव द्वारा निर्मित श्वास प्रक्रिया का उपयोग करके श्वास दिया जाता है |
Conclusion :- तो फ्रेंड्स इस आर्टिकल में आपने पढ़ा कृत्रिम श्वास किसे कहते है तथा कृत्रिम श्वास की कितनी विधियाँ है | Artificial Respiration in Hindi | उम्मीद करते हे यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा | इस आर्टिकल को कृपया अपने साथियों के साथ भी जरुर शेयर करे | ITI Electrician से जुड़े अन्य नोट्स और डेली टेस्ट Quiz के लिए कृपया हमारा टेलीग्राम चैनल Subscribe करे |
Search : sylvester vidhi ka prayog hota hai , सिल्वेस्टर विधि का प्रयोग होता है , सिल्वेस्टर विधि क्या है, सिल्वेस्टर विधि का प्रयोग कब होता है, artificial respiration in hindi, kritrim vidhi se sans kab dilai jaati hai, silvester method, कृत्रिम श्वसन की कितनी विधियां है, शेफर विधि क्या है, sylvester vidhi ka prayog kab kiya jata hai