ITI Wireman Syllabus | वायरमैन ट्रेड से आईटीआई करने वाले प्रथम वर्ष ट्रेनी के लिए ट्रेड थ्योरी का सिलेबस हिंदी भाषा में यहाँ आपको पढने को मिलेगा | यह सिलेबस DGT द्वारा प्राप्त सिलेबस का हिंदी रूपांतरण है | इस सिलेबस ( ITI Wireman Trade Theory Syllabus 1st Year ) से जुडा स्टडी मैटेरियल्स भी आपको यहाँ पढने को मिल जायेगा | पुरे सिलेबस को त्पिक के अनुसार अलग किया गया है |
ITI Wireman Trade Theory Syllabus First Year
ITI NCVT SCVT Wireman Trade Theory Syllabus | Wireman Syllabus | ITI Wireman Trade Syllabus | ITI Wireman Syllabus in HIndi | ITI Wireman Syllabus 2023 | 1st Year Trade Theory Wireman Syllabus 2023 | 1st Year Wireman Syllabus | 2year NCVT Wireman Trade Syllabus
व्यावसायिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य
- बेसिक सुरक्षा परिचय
- प्राथमिक उपचार
- प्राथमिक उपचार की विधियाँ
- सुरक्षा चिन्ह एवं उनके प्रकार
- सुरक्षा एवं उसके प्रकार
- आग एवं आग के प्रकार
- अग्निशामक यंत्र एवं उनके प्रकार
- 5S कांसेप्ट का परिचय
- आपातकाल में प्रतिक्रिया जैसे – विद्युत शक्ति का बाधित होना
- प्रणाली विफल होना
- आग लगना आदि |
वायरमैन के हस्त औजार
- हैण्ड टूल्स का परिचय एवं उपयोग
- हैण्ड टूल्स का विवरण
बेसिक विद्युत्
- बेसिक विद्युत् फंडामेंटल
- इलेक्ट्रान थ्योरी
- फ्री इलेक्ट्रान
- प्रमुख परिभाषाएं
- वैद्युतिक इकाइयाँ
- विद्युत धारा के प्रभाव
सोल्डरिंग
- सोल्डरिंग
- सोल्डर
- फ्लक्स
- सोल्डरिंग की विधियाँ
- प्रतिरोधक
- प्रतिरोधक के प्रकार
- प्रतिरोधक के गुण
- चालक का प्रतिरोध किन किन कारको पर निर्भर करता है
चालक , अचालक एवं अर्द्धचालक
- नेशनल इलेक्ट्रिकल कोड 2011 का परिचय
- चालक एवं चालक पदार्थ
- कुचालक एवं कुचालाक पदार्थ
- अर्द्धचालक एवं अर्द्धचालक पदार्थ
- विभिन्न प्रकार के अचालकों की वोल्टेज ग्रेडिंग
वायर एवं केबल
- वायर के प्रकार
- केबल एवं केबल के प्रकार
- केबल की साइज़ का विवरण
- वोल्टेज ग्रेड के आधार पर केबल के प्रकार – लो वोल्टेज केबल , हाई वोल्टेज केबल , एक्स्ट्रा हाई वोल्टेज केबल
डी सी थ्योरी
- ओह्म् का नियम
- सिंपल इलेक्ट्रिकल सर्किट एवं उनके न्यूमेरिकल
- प्रतिरोध के नियम
- सीरीज सर्किट एवं न्यूमेरिकल
- पैरेलल सर्किट एवं न्यूमेरिकल
- किर्चोफ्फ़ के नियम – करंट लॉ , वोल्टेज लॉ
- व्हिट स्टोन ब्रिज
- व्हिटस्टोन ब्रिज सिध्दांत एवं उपयोग
- तापमान का प्रतिरोध मान में परिवर्तन के प्रभाव
- विभिन्न विधियों द्वारा प्रतिरोध को मापना
वैद्युतिक सहायक सामग्री
- कॉमन वैद्युतिक सहायक सामग्री
- घरेलु परिपथ में उपयोग आने वाले स्विच , लैंप होल्डर, प्लग टॉप , थ्री पिन सॉकेट , वुडेन बोर्ड आदि का विवरण
- घरेलु वैद्युतिक परिपथ
- अलार्म एवं स्विच
- फायर अलार्म
- MCB
- ELCB
- Fuse
सेल एवं बैटरी
- विद्युत् धारा का रासायनिक प्रभाव
- विद्युत अपघटन का सिध्दांत
- फैराडे के विद्युत अपघटन के नियम
- विद्युत रासायनिक तुल्यांक
- एलेक्ट्रोप्लाटिंग का सिध्दांत
- एनोड और कैथोड की विस्तृत जानकारी
- शीशा संचायक सेल विवरण
- लेड एसिड सेल/ बैटरी को चार्जिंग करने की विधियाँ
- लेड एसिड सेल के दोष एवं उनका निवारण
- हाइड्रोमीटर एवं उसके उपयोग
- निकिल कैडमियम सेल
- लिथियम सेल
- इलेक्ट्रोप्लेटिंग
- लेड एसिड सेल के प्रकार
- रिचार्जेबल शुष्क सेल
- रिचार्जेबल सेल के लाभ एवं हानियाँ
- सेल की देखभाल एवं मरम्मत
- सेल के ग्रुप बनाकर वोल्टेज और करंट में होने वाले परिवर्तन को मापना
- अनुरक्षण फ्री बैटरी
- बैटरी बैटरी एवं इसके उपयोग
- इन्वर्टर
- इन्वर्टर के बैटरी के साथ कनेक्शन
- बैटरी चार्जर
- यूपीएस और यूपीएस का कार्य सिध्दांत
- लेड एसिड सेल
- लेड एसिड सेल के सामान्य दोष एवं निवारण
- निकल अल्कली सेल का विवरण और चार्जिंग की विधि
- सेल की पॉवर और क्षमता
- सेल की दक्षता
अलाइड ट्रेड
- फिटर ट्रेड का सामान्य परिचय
- फाइल का विवरण एंव सुरक्षा
- विभिन्न प्रकार के हथोड़े
- छेनी
- हैक सॉ फ्रेम
- हैक सॉ ब्लेड का विवरण एवं देखभाल
- स्टील रूल , ट्राई स्क्वायर और रेतियाँ
- मार्किंग औजारों का विवरण और उपयोग
- कारपेटर के हैण्ड टूल्स जैसे – आरी , प्लानेस , छेनी , लकड़ी का हथोडा , क्लॉ हथोडा , दिविडिंग और होल्डिंग औजार
- औजारों के अनुरक्षण और मरम्मत
- ड्रिल मशीन
- ड्रिल के प्रकार और विवरण
- ड्रिल के उपयोग और अनुरक्षण
- टेप और डाई का विवरण
- रिवेट और रिवेट जोड़ के प्रकार
- थ्रेड गेज के उपयोग
- मार्किंग और कटिंग टूल – Snubs, Shears, Punches and other Tools Like Hammers, mallets आदि |
- शीतमेटल कारीगर के उपयोग
- सोल्डरिंग आयरन के प्रकार और उनके उपयोग
- शीत मेटल के लिए उपयोग आने वाले विभिन्न प्रकार के बेंच औजार
- सोल्डरिंग के लिए आवश्यक सामग्री
- फ्लक्स और सोल्डरिंग की विधि
मैगनेट ( चुम्बक )
- चुम्बकत्व
- चुम्बक
- चुम्बक का वर्गीकरण
- चुम्बकत्व की विधियाँ
- चुम्बकीय पदार्थ
- चुम्बक के गुण , देखभाल
- अनु चुम्बकीय पदार्थ
- अणु चुम्बकीय पदार्थ
- लौह चुम्बकीय पदार्थ
- विद्युत् चुम्बकत्व का सिध्दांत
- मैक्सवेल के कॉर्क स्क्रू का नियम
- फ्लेमिंग के दायें हाथ का नियम
- फ्लेमिंग के बाएं हाथ का नियम
- धारावाही चालक का चुम्बकीय क्षेत्र
- लूप और सोलेनोइड
- चुम्बकीय वाहक बल
- चुम्बकीय फ्लक्स घनत्व
- रिलक्टेंस
- BH कर्व
- हिस्टैरिसीस
- भंवर धारा
- विद्युत् चुम्बकीय प्रेरण का सिध्दांत
- फैराडे के नियम
- लेन्ज के नियम
संधारित्र
- स्थैतिक विद्युत्
- कैपेसिटर
- कैपेसिटर के प्रकार
- कैपेसिटर का कार्य प्रणाली और उपयोग
AC थ्योरी
- प्रत्यावर्ती धारा
- AC और DC में तुलना और लाभ
- प्रत्यावर्ती धारा से सम्बन्धित पद और फ्रीक्वेंसी
- आरएमएस मान
- औसत मान
- पीक फैक्टर
- फॉर्म फैक्टर
- ज्या तरंग का उत्पादन
- फेज और फेज अंतर
- इन्डकटिव रिएक्टेंस
- कैपेसिटिव रेअक्टेंस
- प्रतिघात
- पॉवर फैक्टर
- एक्टिव और रिएक्टिव पॉवर
- AC परिपथ के सिंपल प्रॉब्लम ( न्यूमेरिकल )
- सिंगल फेज और थ्री फेज प्रणाली
- सीरीज सर्किट की पॉवर खपत एवं पॉवर फैक्टर
- थ्री फेज के स्टार औरडेल्टा कनेक्शन के कांसेप्ट
- लाइन वोल्टेज एवं फेज वोल्टेज
- थ्री फेज सर्किट की करंट और पॉवर
- थ्री फेज सर्किट का संतुलित और असंतुलित लोड
Earthing | भुसम्पर्कन
- अर्थिंग
- आर्थिंग के प्रकार और सिध्दांत
- पाइप अर्थिंग
- प्लेट अर्थिंग
- रोड / केमिकल अर्थिंग
- अर्थ प्रतिरोध को कम करने के तरीके
- ELCB अर्थ लीकेज सर्किट ब्रेकर
- अर्थिंग के नियम
बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स
- अर्द्धचालक
- अर्द्ध चालक का एनर्जी लेवल
- P और N टाइप मैटेरियल्स का एटॉमिक स्ट्रक्चर
- PN जंक्शन
- डायोड का वर्गीकरण
- अग्र अभिनिती और पश्च अभिनीती
- हीट सिंक
- डायोड की PIV रेटिंग का विवरण
- DC रेक्टीफायर सर्किट की विस्तृत जानकारी
- हाफ वेव रेक्टीफायर
- फुल वेव रेक्टीफायर ब्रिज रेक्टीफायर
- फ़िल्टर सर्किट
- पैसिव फ़िल्टर सर्किट
मापक यंत्र
- मापक यन्त्र का परिचय
- मापक यंत्र के प्रकार
- मूविंग कोइल और मूविंग आयरन
- अमीटर की बनावट और कार्य सिध्दांत
- वोल्ट मीटर की बनावट और कार्य सिध्दांत
- ओम मीटर की बनावट और कार्य सिध्दांत
- वाट मीटर की बनावट और कार्य सिध्दांत
- एनर्जी मीटर की बनावट और कार्य सिध्दांत
- पॉवर फैक्टर मीटर की बनावट और कार्य सिध्दांत
- फ्रीक्वेंसी मीटर की बनावट और कार्य सिध्दांत
- मल्टीमीटर की बनावट और कार्य सिध्दांत
- क्लैंप मीटर की बनावट और कार्य सिध्दांत
- मेग्गर मीटर की बनावट और कार्य सिध्दांत
- अर्थ टेस्टर की बनावट और कार्य सिध्दांत
- डिजिटल मीटर का परिचय
- करंट ट्रांसफार्मर
- पोटेंशियल ट्रांसफार्मर
- टोंग टेस्टर / क्लिप ऑन मीटर
वैद्युतिक घरेलु एवं औद्योगिक वायरिंग
- वायरिंग प्रणाली का परिचय और विवरण
- क्लेट वायरिंग
- केसिंग & कैपिंग वायरिंग
- CTS वायरिंग
- कन्द्युत पाइप वायरिंग
- कांसालेद वायरिंग आदि
- वैद्युतिक वायरिंग सम्बंधित भारतीय विद्युत् नियम
- घरेलु वायरिंग के राष्ट्रिय मंजिला कोड
- वायरिंग का विवरण और प्रकार
- रेटिंग और वायरिंग में पयोग पदार्थ
- लाइट और पॉवर सर्किट का लोड और नियम शर्ते
- भारतीय विद्युत् वायरिंग नियम के अनुसार क्लिप के बिच की दुरी, स्क्रू का फिक्स करना , केबल की बैंडिंग आदि |
- विभिन्न प्रकार की विद्युत् सहायक सामग्री को फिक्स करना जैसे लैंप होल्डर , स्विच , थ्री पिन सॉकेट , दो पिन सॉकेट , सेल्लिंग रोज , फ्यूज , इंडीकेटर आदि |
- IS 732 – 1863
- IE नियम के अनुसार PVC केबल में उपयोग होने वायरिंग पदार्थ
- रोवेल प्लग एवं रोवेल टूल्स का विवरण , प्लग करना , साइज़ और उपयोग
- PVC केसिंग कैपिंग का मैटेरियल्स ,साइज़ और उपयोग
- कन्द्युट पाइप वायरिंग अक मतेरिअस्ल और सहायक सामग्री एवं प्रकार
- लाइट और फेन पॉइंट के लिए लेआउट तैयार करना
- हीटिंग लीड के लिए लेआउट तैयार करना
- भारतीय विद्युत् वायरिंग नियम के अनुसार डिस्ट्रीब्यूशन बोर्ड और मैं स्विच के कनेक्शन करना
- अर्थिंग पाइप में अर्थिंग करना
प्रदीपन
- प्रदीपन का परिचय
- प्रदीपन से जुडी महत्वपूर्ण पद एवं परिभाषाएं
- प्रदीपन के नियम
- प्रदीपन के कारक
- प्रकाश की तीव्रता
- प्रकाश के महत्व
- Incandescent lamp के उपयोग एवं कार्य प्रणाली
- फ्लोरोसेंट ट्यूब की बनावट और उपयोग
- CFL की बनावट और कार्य प्रणाली
- नियोंन साइन ट्यूब की बनावट
- हलोजन लैंप की बनावट एवं कार्य प्रणाली
- मरकरी वपौर लैंप के प्रकार और बनावट
- सोडियम वपौर लैंप आदि
- डेकोरेशन लाइटिंग
- ड्रम स्विच आदि
औद्योगिक मशीन वायरिंग
- उद्योग में उपयोग आने वाली मोटर के कनेक्शन और प्रकार , स्टार्ट करने की विधि , नियंत्रण डिवाइस के कनेक्शन
- औद्योगिक मशीन की अर्थिंग करना
- वर्कशॉप और फैक्ट्रीज में वायरिंग की विधि और प्रकार
- IE रूल्स के अनुसार व्यवसायिक बिल्डिंग की वायरिंग करना और सुरक्षा
LAN वायरिंग
- LAN वायरिंग का परिचय
ड्राइव्स
- पॉवर ड्राइव्स के परिचय ,
- पॉवर ड्राइव्स के प्रकार
- ड्राइव्स के लाभ लाभ
- ड्राइव्स की हानियाँ
UPS
- UPS का परिचय
- UPS के प्रकार
- यूपीएस के लोड की गणना
- यूपीएस के बैकअप टाइम की गणना
कंप्यूटर नेटवर्किंग
- कंप्यूटर नेटवर्किंग का परिचय
- नेटवर्क हार्डवेयर / कॉम्पोनेन्ट का सामान्य परिचय
- CAT-6 केबल
- RJ-45
- DTH का परिचय
- म्यूजिक चैनल वायरिंग
सर्विस कनेक्शन
- मीटर बोर्ड को फिक्स करने के सामान्य आईडिया
- सर्विस कनेक्शन से मीटर को जोड़ना
- IE रूल्स के अनुसार मीटर की IC कट आउट को सीलिंग करना
- विद्युत धारा के उष्मीय प्रभाव पर कार्य करने वाले वैद्युतिक उपकरण की क्षमता , वोल्टेज रेंज , और करंट की गणना करना
बहु मंजिला इमारतों की पॉवर सप्लाई
- मेन बिल्डिंग के औक्सिलिअरी ब्लॉक्स , मीटर आदि के अन्तर कनेक्शन करना
- सिंबल का अध्यन करना
- सिंबल का उपयोग करते हुए लेआउट डायग्राम तैयार करना और
कंप्यूटर हार्डवेयर
- कंप्यूटर का ब्लाक डायग्राम
- सिस्टम यूनिट के मुख्य भाग
- कंप्यूटर के पोर्ट्स एवं कनेक्टर
- कंप्यूटर सामग्री का परिचय एवं उपयोग जैसे – कीबोर्ड , माउस ,प्रिंटर्स , स्केंनेर्स , कैमरा , मॉडेम , एक्सटर्नल स्टोरेज डिवाइस
- UPS का परिचय एवं उपयोग
- ऑपरेटिंग सिस्टम के फीचर ( MS विंडोज )
- विंडोज के कंपोनेंट्स जैसे – कैलकुलेटर , नोटपैड , पेंट ब्रश , विंडोज एक्स्प्लोरर
इन्टरनेट
- इन्टरनेट का परिचय
- वेबसाइट
- ब्राउज़िंग
- डाउनलोड
- ईमेल आई डी बनाना और संचार के लिए उपयोग करना
Conclusion – तो इस पोस्ट में आपने पढ़ा ITI Wireman Trade Theory Syllabus हिंदी भाषा में | यह ल्लाबुस केवल वायरमैन ट्रेड के प्रथम वर्ष के लिए है जिसे DGT की ऑफिसियल वेबसाइट से प्राप्त किया गया गया है | उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट जरुर पसंद आई होगी कृपया इस पोस्ट को अपने साथियों के साथ भी जरुर शेयर करे | हमारी नई अपडेट की जानकारी के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़े |