प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कैसे करे :- तो अब आपने पढने का मन बना ही लिया है | कम्पटीशन एग्जाम की तैयारी करना चाहते है मगर नही जानते की कैसे करें | तो यहाँ हम आपको बताने वाले है Competition Exam Ki Taiyari Kaise Kare |
प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कैसे करे
पीडीऍफ़ क्वेश्चन पेपर और बुक्स के लिए
विजिट करेआपने यह जानना चाहा है की Competition Exam Ki Taiyari Kaise Kare तो हम आपको कुछ तरीके बता रहे है जिनका उपयोग कर आप कम्पटीशन एग्जाम की तैयारी कर सकते है | इसके लिए निम्न तरीके आप उपयोग कर सकते है –
- कोचिंग क्लास ज्वाइन करे |
- ऑनलाइन youtube चैनल का उपयोग करे |
- मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग करे |
- ऑनलाइन एग्जाम प्रिपरेशन वेबसाइट का उपयोग करे |
Coaching Class Join करे
यदि आपके निवास स्थान के पास ही कोई सेण्टर है तो आपको कोचिंग क्लास ज्वाइन करना चाहिए | लेकिन कोचिंग क्लास क्यूँ ज्वाइन करे |
हम कोचिंग क्लास इसलिए ज्वाइन करते है जो बात / टॉपिक हमारे समझ न आये हम उसको आसानी से अपने कोच से समझ सके |
कभी भी एसी कोचिंग को ज्वाइन न करें जहाँ आपके द्वारा पूछे गये सवालो का प्रतिउत्तर न दिया जाये | या आपके सवालों को सुना ही न जाये | ऐसा अधिकतर उन कोचिंग सेण्टर पर होता है जहाँ स्टूडेंट्स की संख्या अधिक होती है |
आप यदि गणित और रीजनिंग जैसे विषय की कोचिंग में ध्यान दे तो बेहतर होगा | ऐसे विषय जिन्हें आप आसानी से पढ़ सकते है समझ सकते है उन विषय के लिए कोचिंग में अपना समय और पैसा बर्बाद न करे |
यदि कोचिंग सेण्टर आपके समझ से परे है तो आपको दूसरा तरीका उपयोग करना चाहिए |
Youtube चैनल का उपयोग करे
Youtube चैनल के द्वारा Competition Exam Ki Taiyari Kaise Kare | हालाकिं यह बात आप अच्छे से जानते है की youtube पर बहुत से ऐसे चैनल मौजूद है जिन पर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराई जाती है |
लेकिन आप कुछ ही गिने चुने लोग होते है जो इन youtube क्लासेज का सही उपयोग कर पाते है | हमारी प्रॉब्लम यह होती है की हमको यह भी पता नही होता है की हमें पढना क्या है | जो विडियो सामने आया उसी को देखने में और समझने में लग जाते है |
हमको ऐसा कुछ नही करना है | हमको youtube से स्टडी के लिए नहीं स्टेप फॉलो करना चाहिए –
- सबसे पहले तो हमें किसी एक चैनल को पकड़ना होगा जिसकी भाषा और पढ़ाने का तरीका हमको पसंद आया हो |
- जिस भी एग्जाम की आप तैयारी कर रहे है उसका सिलेबस किसी एक जगह पर व्यवस्थित नोट करे |
- इसके बाद प्रतिदिन एक टॉपिक इस चैनल से पढों |
- यदि यह चैनल आप जिस परीक्षा की तैयारी कर रहे है उसी से सम्बंधित है तो आपके लिए यह एक अच्छी बात होगी |
- एक ही दिन में सारे विडियो न देखें | एक टॉपिक विडियो एक दिन जब तक वह टॉपिक अच्छे से क्लियर न हो अगला टॉपिक विडियो न देखे |
- एक से ज्यादा चैनल को फॉलो किया तो चटनी बन जाएगी | जहाँ से शुरू किया था वहीँ पहुँच जाओगे |
Mobile Application का उपयोग करें
मोबाइल एप्लीकेशन के उपयोग से Competition Exam Ki Taiyari Kaise Kare | ऐसा हो ही नही सकता की आपके पास एंड्राइड या अन्य स्मार्ट फ़ोन न हो | प्ले स्टोर पर एसी बहुत सी एप्लीकेशन मौजूद है जो की स्पेशल आपकी एग्जाम प्रिपरेशन के लिए बनायीं गयी है |
इन एप्लीकेशन में आपकी परीक्षा के सिलेबस के अनुसार व्यवस्थित क्रम में जमाया हुआ सारा स्टडी मैटेरियल्स मौजूद होता है | जिसका उपयोग कर आप अपनी परीक्षा तैयारी को बेहतर तरीके से कर सकते है |
किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने से पहले उस एप्लीकेशन की रेटिंग और उसके कुल डाउनलोड के बारे में तथा उसके कमेंट्स अवश्य देखें | कुछ एप्लीकेशन पर गलत डेटा भी मौजूद होता है तो इससे सावधान अवश्य रहे |
वेबसाइट का उपयोग करे
वेबसाइट का उपयोग कर Competition Exam Ki Taiyari Kaise Kare In Hindi | इन्टरनेट पर एसी बहुत सी वेबसाइट मौजूद है जिनमे आपको आपकी परीक्षा से जुड़े सभी स्टडी मटेरियल , प्रैक्टिस सेट , तथा सभी स्टडी मैटेरियल्स फ्री में मिल जाते है |
आप इन वेबसाइट का उपयोग कर अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते है |
Final Word – ऊपर बताये किसी भी तरीके को आप फॉलो करे लेकिन एक बात का अवश्य ध्यान रखे की पढना आपको है | जब तक आप अपने मन से मेहनत से नही पढ़ेंगे तब तक कुछ नही होगा | इसीलिए एक नियमित टाइम टेबल बनाये , प्रत्येक विषय को समय दे | और अच्छे से मेहनत करे | आपको सफलता अवश्य मिलेगी | उम्मीद करते है अब आप इन्टरनेट पर केवल Competition Exam Ki Taiyari Kaise Kare यह सर्च नही करेंगे और अपनी पढाई शुरू करेंगे |
# competition exam ki taiyari kaise kare,प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कैस करे,Competition Exam Ki Taiyari Kaise Kare In Hindi