आपने आईटीआई कर ली है या आईटीआई करने के लिए सोच रहे है तो यह आर्टिकल ITI COURSES AFTER 12TH in hindi आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है |
पीडीऍफ़ क्वेश्चन पेपर और बुक्स के लिए
विजिट करेइस आर्टिकल में हम आपको बताये है की कैसे आप आईटीआई करने के बाद कक्षा 12 वीं के समकक्ष हो सकते है | यदि आपने पहले से बारहवीं कर भी रखीं है फिर भी यह आर्टिकल आपके लिए फायदे का हो सकता है | पूरी जानकरी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़े |
ITI COURSES AFTER 12TH in hindi
10वीं के बाद मध्यप्रदेश की सरकारी अथवा प्राइवेट आई0टी0आई0 से ट्रेनिंग करने वाले प्रशिक्षणार्थी अब 12वीं के समकक्ष माने जावेगें जिसके लिए उन्हे मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल के पाठ्यक्रम के अनुसार किसी भी एक भाषा (अंगे्रजी/हिन्दी/संस्कृत/उर्दू) एवं रोजगार कौशल विकास एवं उद्यामिता विषय का पेपर उत्तीर्ण करना होगा ।
12वीं के प्रमाण पत्र में आई0टी0आई एनसीव्हीटी/एससीव्हीटी के सिलेब्स से तीन विषयों के नम्बर भी इस प्रमाण पत्र में लिखे जावेंगें ।
आई0टी0आई0 से 12वीं करने के लिए आप निचे दी गई साइट पर विजिट करके आवेदन कर सकते है साथ ही इससे सम्बधित और अधिक जानकारी भी प्राप्त कर सकते है ।
12वी के लिए आवेदन हेतु यहाँ क्लिक करे
यदि यह आर्टिकल ITI COURSES AFTER 12TH in hindi आपको पसंद आती है तो कृपया अपने साथियों के साथ भी अवश्य शेयर करे |