आईटीआई स्कालरशिप कैसे और कब मिलती है :- आपने आईटीआई में प्रवेश ले लिया है और अब आप जानना चाहते है की आईटीआई स्कालरशिप कब और कैसे मिलती है |
स्कालरशिप के लिए आवेदन कैसे करे और यदि आप पहले स्कालरशिप ले चुके है और अब जानना चाहते है की कैसे अपने स्कालरशिप फॉर्म को रिन्यूअल करे तो यह पोस्ट आपके लिए महत्वपूर्ण है |
आईटीआई स्कालरशिप कब मिलती है
प्रवेश के पश्चात जब आप आईटीआई में अपनी ट्रेनिग कर रहे होते है तो प्रथम वर्ष के अंत में कुछ माह पूर्व आपको छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करना होता है | तथा उस आवेदन को अपनी संस्था में जमा करवाना होता है |
सभी डाक्यूमेंट्स के सत्यापन के पश्चात यदि डाक्यूमेंट्स सही पाए जाते है तो संस्था में आपकी उपस्थिति के अनुसार अगले कुछ ही माह में आपको स्कालरशिप अपने बैंक खाते में मिलती है |
आईटीआई स्कालरशिप आवेदन कैसे करे
स्कालरशिप आवेदन या तो आप किसी ऑनलाइन सेण्टर पर जाकर कर सकते है या अपनी संस्था में भी जानकरी लेकर कर सकते है |
कहीं से भी आप जब आवेदन करेंगे तो वेदन के लिए आपसे निम्न दस्तावेज की मांग की जा सकती है यदि आपके पास सभी डाक्यूमेंट्स कम्पलीट है तो आप आवेदन करे | यदि आप आईटीआई में पहली बार छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर रहे है तो आपसे निम्न डाक्यूमेंट्स मांगे जा सकते है –
- अंकसूची – आईटीआई से पहले आपने अंतिम जो भी पढाई की थी उसकी अंकसूची / डिप्लोमा / डिग्री की स्कैन एवं फोटोकॉपी | यदि आपने अपनी अंतिम पढाई के बाद एक या उससे अधिक वर्षों तक कहीं अन्य स्कूल कॉलेज या डिप्लोमा में प्रवेश नही लिया है और आपने एक वर्ष तक कोई पढाई नही की तो इस स्थति में आपको एक गेपिंग सर्टिफिकेट बनवाना होता है जिसमें यह पुष्टि की गयी हो की आपने अपनी अंतिम पढाई तथा आईटीआई में प्रवेश से पूर्व कहीं अन्य जगह प्रवेश नही लिया है और अब आप आईटीआई में प्रवेशित हो |
- जाती प्रमाण पत्र – यदि आप अनुसूचित जाती ( SC ) , अनुसूचित जन जाती ( ST ) तथा अन्य पिछड़ा वर्ग ( OBC ) वर्ग से आते है तो आपको अपना जाती प्रमाण पत्र आवेदन के समय स्कैन तथा फोटोकॉपी देना होती है | हर वर्ग के लिए प्राप्त होने वाली छात्रवृत्ति राशी अलग – अलग हो सकती है |
- आय प्रमाण पत्र – स्कालरशिप आवेदन के लिए आपके पास एक नवीन आय प्रमाण पत्र का होना आवश्यक है जो की तीन वर्षो से अधिक पुराना न हो | प्रति तीन वर्ष उपरांत अपना आय प्रमाण पत्र रिन्यू करवाना लेना चाहिए |
- बैंक डिटेल्स – आपकी छात्रवृत्ति आपको अपने बैंक खाते में प्राप्त होती है | इसके लिए आपके पास किसी बैंक में खाता होना अनिवार्य हे | सम्बन्धित बैंक की पासबुक डिटेल्स स्कैन एवं फोटो कॉपी जिसमें बैंक का नाम , IFSC Code , ब्रांच का नाम , खाता धारक का नाम , खाता नंबर आदि सभी जानकारी स्पष्ट रूप से दिखाई देती हो |
- फीस स्लिप – सम्बंधित आईटीआई में प्रवेश के समय आपको दी जाने वाली फीस स्लिप की फोटो कॉपी तथा स्कैन कॉपी आवेदन फॉर्म में सलग्न करना होते है |
- आधार कार्ड – आवेदन के समय आपको अपना आधार कार्ड नंबर एवं आधार डिटेल्स देना होती है जिसकी एक फोटो कॉपी आपको आवेदन के साथ सलग्न करना होगी | आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना अनिवार्य है |
- समग्र आई डी – आपके पास आपके परिवार समग्र आई डी नंबर होना चाहिए |
- मोबाइल नंबर एवं ईमेल आई डी – आवेदन के समय आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आवेदन फॉर्म में भरना होता है जिसमें आपको अपनी स्कालरशिप से सम्बन्धित होने वाली सभी गतिविधियों की जानकारी एवं OTP नंबर भेजे जाते है |
तो इस पोस्ट में आपने जाना आईटीआई स्कालरशिप कैसे और कब मिलती है | हम उम्मीद करते है इस पोस्ट में आपको थोड़ी बहुत तो जानकारी जरुर मिली होगी | यदि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी है तो कृपया इसे अपने साथियों के साथ भी जरुर शेयर करे |