यदि आप आईटीआई इलेक्ट्रीशियन के प्रथम वर्ष में हे तो यह इलेक्ट्रीशियन थ्योरी मॉडल पेपर आपको पढ़ना चाहिए | इसके अतिरिक्त आप इलेक्ट्रिकल से जुडी अन्य किसी भी प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में लगे हुए है तो यह प्रश्न आपके लिए भी महत्वपूर्ण हो सकते है | इस पोस्ट में हम लेकर आये है ITI Question Paper Electrician Theory
पीडीऍफ़ क्वेश्चन पेपर और बुक्स के लिए
विजिट करेRead Also : इलेक्ट्रीशियन थ्योरी मॉडल पेपर | Electrician Theory question | iti theory question | आईटीआई इलेक्ट्रीशियन पेपर | थ्योरी पेपर | इलेक्ट्रीशियन थ्योरी पेपर | iti electrician theory question paper 1st year | iti electrician question paper
Electrician Theory Question Answer in Hindi
Question 01 – वर्ग D की आग बुझाने हेतु कौन सा अग्निशमन यंत्र उपयोग नही किया जाना चाहिए ?
- जल प्रकार का अग्निशमन यंत्र
- झाग प्रकार का अग्निशमन यंत्र
- उपर्युक्त दोनों
- CTC
Question 02- निम्न में से कौन से औजार का उपयोग नट व बोल्ट खोलने अथवा कसने हेतु उपयोग किया जावेगा ?
- रिंच पाना
- फिक्स्ड पाना
- रिंग पाना
- उपरोक्त सभी
Question 03 – परमाणु के कौन से कण परमाणु की नाभिक में पायें जाते है ?
- इलेक्ट्रान व प्रोटॉन
- इलेक्ट्रान व न्यूट्रॉन
- न्यूट्रॉन व प्रोटॉन
- उपरोक्त में से कोई नही
Question 04 – निम्नलिखित में से विद्युत् उर्जा की इकाई है ?
- वाट
- एम्पीयर
- जूल
- उपरोक्त में से कोई नही
Question 05 – निम्न में से कौन से लैम्प में विद्युत् धारा का गैस आयनीकरण प्रभाव लागू नही होता है ?
- सोडियम वेपर लैंप
- पारा वाष्प लैंप
- धात्विक फिलामेंट लैंप
- फ्लोरोसेंट लैंप
Question 06 – निम्न में से वैद्युतिक शक्ति का मात्रक क्या है ?
- किलो वाट घंटा
- जूल
- वाट
- ओह्म
Question 07 – परिपथ में पॉवर फैक्टर मीटर को जोड़ा जाता है ?
- समान्तर क्रम में
- श्रेणी क्रम में
- समान्तर – श्रेणी क्रम में
- श्रेणी – समान्तर क्रम में
Question 08 – वैद्युतिक उपकरणों में हीटिंग एलिमेंट के रूप में किस धातु के तार का उपयोग किया जाता है ?
- टंग्स्टन
- यूरेका
- नाइक्रोम
- कॉपर
Question 09 – केबल का इंसुलेशन प्रतिरोध मापने के लिये कौन से मीटर का उपयोग किया जाता है ?
- क्लिप ऑन टेस्टर
- मेगर मीटर
- मल्टीमीटर
- टेको मीटर
Question 10 – ओह्म के नियम में स्थिर प्रतिरोध पर विभवान्तर का मान अधिक होने से किसका मान परिवर्तित होगा ?
Question 11 – समान्तर परिपथ में …………..?
- Rt = R1 + R2 + R3 होता है
- Vt = V1 + V2 + V3 होता है
- It = I1 + I2 + I3 होता है
- उपरोक्त सभी
Question 12 – किसी चालक का प्रतिरोध किस कारक पर निर्भर करता है ?
- चालक की मोटाई पर
- चालक की लम्बाई पर
- चालक के तापमान पर
- उपरोक्त सभी पर
Question 13 -अर्थिंग में नमी बनायें रखने के लिए उपयोग किया जाता है ?
- कॉपर की अर्थिंग प्लेट
- GI का वायर
- चारकोल
- उपरोक्त में से कोई नही
Question 14 – लीकेज करंट से बचने के लिए कौन सी सुरक्षा युक्ति उपयुक्त होगी ?
- फ्यूज
- स्विच
- एम सी बी
- अर्थ लीकेज सर्किट ब्रेकर
Question 15 – दो तरफ की इनपुट सप्लाई को उपयोग करने के लिए कौन सा स्विच उपयुक्त होगा ?
- ICDP Switch
- ICTP Switch
- DPDT Switch
- उपरोक्त में से कोई नही
Question 16 – ट्रांसफार्मर की रेटिंग किसमें व्यक्त की जाती है ?
- किलो वाट
- किलो वाट घंटा
- किलो वोल्ट एम्पीयर
- एमिप्यर घंटा
Question 17 – ट्रांसफार्मर की वह वाइंडिंग जिसे भार के साथ संयोजित किया जाता है , कहलाती है ?
- स्टार्टिंग वाइंडिंग
- रनिंग वाइंडिंग
- प्राइमरी वाइंडिंग
- सेकेंडरी वाइंडिंग
Question 18 – निम्न में से वोल्टेज के आधार पर परिणामित्र के प्रकार होते है ?
- सिंगल फेज व थ्री फेज
- स्टेप अप व स्टेप डाउन
- CT व PT
- उपरोक्त में से कोई नही
Question 19 – विद्युत् वायरिंग नियम के अनुसार फर्श से लाइट की ऊंचाई कितनी होना चाहिए ?
- 3 मीटर
- 2.4 मीटर
- 2.25 मीटर
- 1.3 मीटर
Question 20 – वोल्टेज ग्रेड के आधार पर निम्न वोल्टेज केबल की क्षमता कितनी होती है ?
- 110 वोल्ट
- 250 वोल्ट
- 440 वोल्ट
- 650 वोल्ट
यह भी पढ़े –
- सभी इलेक्ट्रिकल सिम्बल्स | Symbols of Electrical Components | Engineering Drawing
- सोल्डरिंग फ्लक्स पेस्ट क्या है |
- Basic Electrical laws, Principle and theorems | बेसिक इलेक्ट्रिकल के सभी नियम एवं सिध्दांत
- ITI Electrician Trade Theory CBT Exam Online Test – 1st year
- फ्लेमिंग के दायें हाथ का नियम | Fleming’s Right Hand Rules In Hindi
- इलेक्ट्रॉनिक्स कम्पोनेंट॒स नाम | Basic Electronics Components Name List Hindi
- वैद्युतिक वायरिंग सामग्री एवं उनके उपयोग |
- लेड शिथ्ड वायरिंग क्या है |
- एमसीबी क्या होता है |
और अधिक प्रश्न पढ़ें – क्लिक
तो आपने पढ़ा ITI Question Paper Electrician Theory यह पेपर आपको पसंद आये तो कृपया अपने साथियों के साथ जरुर शेयर करे |