ITI Machinist Trade – पिछले पोस्ट में हम आईटीआई की विभिन्न बेस्ट टेक्निकल ट्रेड्स जैसे फीटर , इलेक्ट्रीशियन , वायरमैन , वेल्डर , डीजल मैकेनिक आदि के बारे में पढ़ चुके है |
पीडीऍफ़ क्वेश्चन पेपर और बुक्स के लिए
विजिट करेइस पोस्ट में ITI Machinist Trade के बारे में पढ़ेंगे | यदि आप जानना चाहते है की आईटीआई की मशिनिस्ट ट्रेड क्या होती है और कितने वर्षों की होती है तथा Machinist Trade से कहाँ कहाँ जॉब कर सकते है एवं इसमें कौन कौन से विषय पढने होंगे तो यह पोस्ट आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है |
ITI Machinist Trade क्या है एवं कितने वर्ष का कोर्स है
मशीनिस्ट ट्रेड के अंदर 2 वर्ष का कोर्स होता है यह ट्रेड दसवीं पास करके विद्यार्थी को प्राप्त होती हैं | इस व्यवसाय में हाईएस्ट परसेंटेज लाने वाले विद्यार्थी को एडमिशन लेना पड़ता है | इसके पश्चात उसकी पढ़ाई कंप्लीट होने के बाद उसे कंपनी प्लेसमेंट प्राप्त होता है |
मशीनिस्ट ट्रेड नाम से ही पता चलता है कि इसमें पुरा मशीन के बारे में सिखाया जाता है | बड़ी-बड़ी इंडस्ट्री में स्ट्रेट को करने के बाद जोब के अवसर खुल जाते हैं |
इस ट्रेड के अंदर मिलिंग और ड्रिलिंग दो प्रकार की मशीनें होती है जिनके माध्यम से किसी जॉब का निर्माण किया जाता है | बड़ी-बड़ी मोटर इंडस्ट्रीज में इसका महत्वपूर्ण उपयोग है |
आईटीआई मशीनिस्ट ट्रेड के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए
आईटीआई मशीनिस्ट ट्रेड के लिए विद्यार्थी को दसवीं पास करना अनिवार्य होता है | इसके पश्चात उसे ऑनलाइन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना रहता है|
जिसके बाद उसका नाम मेरिट के आधार पर जो भी कॉलेज का चयन करता है | उसे वह प्राप्त होता है। विद्यार्थी को अपने द्वारा चुने गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प नाम की आईटीआई प्राप्त होती हैं | जिसमें उसे दी गई तिथि के अनुसार प्रवेश अनिवार्यता है अन्यथा उसे वह ट्रेड नहीं मिलती है।
इस ट्रेड में प्रवेश लेने के लिए 10वी पास योग्यता विज्ञान और गणित विषय के साथ होनि चाहिए | परन्तु कुछ राज्यों में गणित विषय को छोड़ रखा है |और यदि छात्र के पास 10वी कक्षा में विज्ञान विषय भी होगा तो वह प्रवेश का पात्र माना जाएगा |
टर्नर ट्रेड के लिए शासकीय आई टी आई की बात करे तो वहा पर इसकी फीस एक वर्ष की अभी वर्तमान में 4770 रूपए है तथा यह फ़ीस छात्रवृति प्राप्त छात्रो को छात्रावती के रूप में वापस मिल जाती है |
यदि हम प्रायवेट आई टी आई की बात करे तो वहा पर इस कोर्स की फीस 30000 से 40000 के बिच रहती है | यह ट्रेड दो पाट्यक्रम SCVT तथा NCVT के अंतगर्त संचालित किये जाते है |
आईटीआई मशीनिस्ट ट्रेड में कितने सब्जेक्ट होते हैं
मशीनिस्ट ट्रेड में कुल 5 विषय होते हैं जिनमें से प्रथम विषय प्रोफेशनल स्किल्स इसे ट्रेड प्रैक्टिकल कहते हैं दूसरा विषय ट्रेड थ्योरी होता है तीसरा विषय वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड साइंस होता है चौथा विषय इंजीनियरिंग ड्राइंग होता है और इसका लास्ट विषय जो है एम्पलाईेबिलिटी स्किल्स होता है|
- 1 Trade Practical
- 2 Trade Theory
- 3 Workshop Calculation & Science
- 4 Engineering Drawing
- 5 Employability Skills
1 . ट्रेड प्रैक्टिकल | Trade Practical
सबसे पहले हम बात करें तो इसके अंदर प्रैक्टिकल विषय होता है जिसके अंदर हमें पूरा ट्रेड से संबंधित प्रैक्टिकल नॉलेज के बारे में बताया जाता है किस प्रकार से मशीनें कार्य करती है किस प्रकार से हमें वर्कशॉप में कार्य करना चाहिए किस प्रकार से हमें वर्कशॉप में सावधानी रखनी चाहिए इन समस्त कार्यों के बारे में हमें इस विषय के अंदर ज्ञान दिया जाता है |
2. ट्रेड थ्योरी | Trade Theory
दूसरा विषय हमारा ट्रेड थ्योरी इस विषय के अंतर्गत हम समस्त थ्योरी का नॉलेज लेते हैं | किस प्रकार हमें मशीनिस्ट में वर्क करना रहता है | किस प्रकार से हमें इसके अंदर औजारों का प्रयोग करना रहता है और किस तरह से हम इसमें से दिए गए ओजारो दिए जा रहे हैं उनको चलाएंगे समस्त नॉलेज इस थ्योरी सब्जेक्ट के अंदर दिया रहता है जिसे हमें समझाना होता है इसका एक सैंपल पेपर्स होता है इसे हमें फाइट करना होता है।
3 . वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड साइंस | Workshop Calculation & Science
तृतीय पेपर हमारा वर्कशॉप कैलकुलेशन है इस पेपर के अंदर हमें पूरा कैलकुलेशन से संबंधित कार्य करना पड़ता है | जब हम किसी कंपनी में कार्य करते हैं तो हमें उस वक्त किसी जॉब को बनाने के लिए गणना की जरूरत पड़ती है |
किस तरीके से हम उसकी रीडिंग लेंगे किस तरीके से चेक करेंगे इसलिए हमारे सब्जेक्ट में इस विषय को डाला गया था कि हमें नॉर्मल गणिती क्रिया करना आए जिससे हमें कंपनी में कोई जॉब पीस बनाते समय उसकी रीडिंग लेने में कोई दिक्कत ना हो।
4 . इंजीनियरिंग ड्राइंग | Engineering Drawing
चौथा पेपर इसके अंदर इंजीनियरिंग ड्रॉइंग आता है | जिसके अंदर हमें यह बताया जाता है कि हमें जब भी किसी कंपनी में कार्य करते हैं तो किसी भी जॉब की आकृति उसकी साइज उसका शेप किस प्रकार निर्मित किया जाता है |
वह हम सबसे पहले यहां पर सीखते हैं कि किस प्रकार इंजीनियरिंग ड्रॉइंग में हम किसी जॉब पीस का फ्रंट व्यू साइड व्यू टॉप व्यू देखते हैं वही कार्य हम वहां पर जब किसी मशीन पर करते हैं तो हम जो जोब पीस बनाते हैं तो वह किस तरीके का बनेगा उसका क्या साइज होना चाहिए वह किस शेप में बनेगा यह सारा नॉलेज हमें यही पर दिया जाता है इसलिए इस पेपर का अति महत्वपूर्ण प्रयोग हमारे इस विषय में किया गया है।
5 . एम्पलायबिलिटी स्किल्स | Employability Skills
यह सब्जेक्ट एक प्रकार से एक व्यक्ति के एंप्लॉय मतलब उसके अंदर जो भी कार्य करने की क्षमता बात करने का तरीका रहने का तरीका वह यह सब इस सब्जेक्ट के अंदर सिखाया जाता है | किस तरीके से हमें किसी कंपनी के अंदर अपने आप को प्रदर्शित करना है उस सब से संबंधित जानकारी हमें इस सब्जेक्ट के अंदर प्रशिक्षणार्थी के रूप में प्रदान की जाती है | आईटीआई के माध्यम से हम इस कोर्सों को कर इस विषय के द्वारा हमारी पर्सनालिटी डेवलप कर सकते हैं |
आईटीआई मशीनिस्ट के लिए रोजगार | ITI Machinist Jobs
एक आईटीआई मशीनिस्ट कई सेक्टर में जॉब कर सकता है जैसे किसी प्राइवेट या गवर्नमेंट कारखाने के अंदर एक मशीनिस्ट कार्यकर्ता है जिसका कार्य वहां पर बनने वाले औजारों को बनाना है |
किस प्रकार से वह ओझार बन रहे हैं उन ओजारो को पहले देखना समझना और उसके बाद स्वयं उस मशीनिस्ट को वह कार्य करना रहता है |
इसके लिए उसे सबसे पहले आई टी आई पास करना होती है इसके बाद उसे किसी कंपनी में कार्य करना होता है इसके बाद वह इससे सम्बंधित कंपनी में कार्य करता है जिसके दवारा उसे रोजगार प्राप्त होता है |
इसके द्वारा निम्न कंपनी में कार्य कर सकते है –
भेल, स्टील प्लांट, मोटर व्हीकल कंपनी , मोटर मशीन कंपनी इत्यादि कई कंपनियों में कार्य किया जा सकता है |
Final Word – तो इस पोस्ट आईटीआई मशीनिस्ट ट्रेड की जानकारी | ITI Machinist Trade Information In Hindi में आपने आईटीआई की मशीनिष्ट ट्रेड के बारे में पढ़ा | उम्मीद करते है यह जानकरी आपको पसंद आई होगी | कृपया इस जानकरी को अपने साथियों के साथ भी जरुर शेयर करें | और हमारे नये पोस्ट की अपडेट पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़े |