ITI FITTER TRADE IMPORTANT QUESTION ANSWER IN HINDI

आईटीआई NCVT या SCVT फिटर ट्रेड के प्रथम वर्ष के लिए यह प्रश्न Important है | इन प्रश्नों को आप निचे दिए गये CBT Exam Test के द्वारा प्रैक्टिस कर सकते है | इन सभी प्रश्नों का प्रीव्यू आप निचे देख सकते है |

Telegram Box

डेली टेलीग्राम पर फ्री टेस्ट लगाने के लिए और ITI इलेक्ट्रीशियन से जुड़े नोट्स & PDF के लिए हमारे नए टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन करे।

टेलीग्राम चैनल ज्वॉइन करें
Fitter Trade Important Question Answer in Hindi
Fitter Trade Important Question Answer in Hindi

Fitter Trade Important Question Answer in Hindi

प्रश्न 1 – गैस कंटिग के समय नोजल होना चाहिए |

  • कार्य के सम्पर्क में
  • कार्य के 2 मिमी दूर
  • कार्य के 5 मिमी दूर
  • कार्य के 10 मिमी दूर

Ans – कार्य के 5 मिमी दूर

प्रश्न 2 – इनमे से न्यूट्रल फ्लेम किसके लिये उपयोगी है |

  • माइल्ड स्टील
  • कार्बन स्टील
  • हाई कार्बन स्टील
  • इसमें से कोई नही

Ans – माइल्ड स्टील

प्रश्न 3 – एसीटिलीन गैस का रासायनिक सूत्र …………………. होता है |

  • CH2
  • C2H2
  • CH4
  • C4H4

Ans – C2H2

प्रश्न 4 – वेल्डिंग करते समय वेल्डिंग रॉड का वैल्ड रेखा से कोण कितने डिग्री रखा जाता है |

  • 30 से 45 डिग्री
  • 45 से 60 डिग्री
  • 60 से 70 डिग्री
  • 70 से 80 डिग्री

Ans – 70 से 80 डिग्री

प्रश्न 5 – रिवेट की लम्बाई मापी जाती है |

  • हैड के उपर से
  • हैड के निचे से
  • शैंक के सेंटर से
  • उपरोक्त सभी

Ans – हैड के निचे से

प्रश्न 6 – पतली चादर को जोड़ने के लिए किस रिवेट का प्रयोग किया जाता है |

  • फ्लेट हैड रिवेट
  • पैन हैड रिवेट
  • काउन्टर संक हैड रिवेट
  • मशरूम हैड रिवेट

Ans – फ्लेट हैड रिवेट

प्रश्न 7 – रिवेटिंग के बाद रिवेट को सही स्थती प्रदान करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है |

  • रिवेट सैट
  • डौली
  • रिवेट स्नेप
  • ड्रिफ्ट 

Ans – रिवेट स्नेप

प्रश्न 8 – रिवेट हैड को सहारा देने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है |

  • रिवेट सैट
  • डौली
  • रिवेट स्नेप
  • ड्रिफ्ट 

Ans – डौली

प्रश्न 9 – ब्रेजिंग के लिए प्रयुक्त फ्लक्स है |

  • बोरेक्स
  • सोडियम फास्फेट
  • सोडियम क्लोराइड
  • बेरियम क्लोराइड

Ans – बोरेक्स

प्रश्न – 10  धातु चादर का वह गुण जिससे को शीट एक ही दिशा में रोल की जा सके कहलाती है |

  • फोल्डिंग
  • बेन्डिंग
  • कलिंग
  • डायरेक्सनेलिटी

Ans – फोल्डिंग

प्रश्न 11 टैप के टेपिंग के लिए सही टैप ड्रिल होता है |

  • 14.16 मिमी
  • 15.16 मिमी
  • 13.16 मिमी
  • 12.16 मिमी

Ans – 14.16 मिमी

प्रश्न 12 – ड्रिलिंग मशीन के ड्रिल में कितने फ्लूट होते है |

  • 2
  • 4
  • 5
  • 6

Ans – 2

प्रश्न 13 – ब्रिटिश प्रणाली में वर्नियर केलिपर का अल्पतमांक …………… होता है |

  • 0.001 इंच
  • 0.0001 इंच
  • 0.01 इंच
  • 0.002 इंच

Ans – 0.001 इंच

प्रश्न 14 – कौन – सा उपकरण वास्तविक विमा सीधे प्रदान करता है ?

  • आउट साइड कैलीपर
  • इन साइड कैलीपर
  • वर्नियर केलिपर
  • प्लग गेज

Ans – वर्नियर केलिपर

प्रश्न 15 – किस प्रकार की ड्रिल सबसे अधिक प्रयोग किए जाते है ?

  • स्ट्रेट फ्लूटेड ड्रिल
  • फ्लेट ड्रिल
  • ट्विस्ट ड्रिल
  • सेंटर ड्रिल

Ans – ट्विस्ट ड्रिल

प्रश्न 16 – रीमर की बॉडी का सबसे उपरी भाग क्या कहलाता है ?

  • शैंक
  • लेंड
  • अक्ष
  • बेवेल लीड

Ans – शैंक

प्रश्न 17 – चूड़ी के सबसे ऊपरी भाग को क्या कहते है ?

  • रूट
  • क्रेस्ट
  • फ्लेंक
  • पिच

Ans – क्रेस्ट

प्रश्न 18 एक चक्कर में नट द्वारा चली गयी दूरी कहलाती है |

  • लीड
  • पिच
  • फ्लेंक
  • क्रेस्ट

Ans – लीड

कृपया इन प्रश्नों को अपने साथियों के साथ भी शेयर करें | और हमारे अगले टेस्ट एवं क्वेश्चन पेपर के लिए हमसे टेलीग्राम पर जुड़े |

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Scroll to Top