इस पोस्ट ITI Fitter 2nd Year Question Paper में हमने आपके लिए Fitter Trade के 2nd Year के Trade Theory Subject के Top 20 Question Answer को शामिल किया है |यह प्रश्न आपको Online CBT Exam में देखने को मिल जायेगे | इन प्रश्नों को आप निचे दिए Online Test द्वारा Practice कर सकते है |
ITI Fitter Second Year Question Paper Online Test
पीडीऍफ़ क्वेश्चन पेपर और बुक्स के लिए
विजिट करेप्रश्न 1. किस स्क्रू में हैड नहीं होता है?
- कैप स्क्रू
- सैट स्क्रू
- कॉलर स्क्रू
- शोल्डर स्क्रू
Ans – सैट स्क्रू
प्रश्न 2. कैसल नट की लॉकिंग हेतु किसका प्रयोग किया जाता है ?
- स्पिलट पिन
- वाशर
- गैस्केट
- नट
Ans – स्पिलट पिन
प्रश्न 3. चाबी बनाने के लिए प्रयुक्त की जाने वाली रेती कौन- सी हैं ?
- पिलर रेती
- फ्लैक्सिबल रेती
- वार्डिंग रेती
- मिल रेती
Ans – वार्डिंग रेती
प्रश्न 4. उस गेज का नाम क्या है जो बाहरी व अन्दरूनी दोनों माप लेने में सक्षम है
- गैप गेज
- कैलीपर गेज
- वर्नियर गेज
- इनमें से कोई नहीं
Ans – गैप गेज
प्रश्न 5. मशीन कम्पन के कारण कटिंग टूल द्वारा सर्फेस टैक्सचर में बार-बार आए परिवर्तन की दूरी क्या कहलाती है ?
- वेवीनेस स्पेसिंग
- वेवीनैस
- रफनैस
- रफनैस स्पेसिंग
Ans – वेवीनेस स्पेसिंग
प्रश्न 6. हार्डनिंग के उद्देश्य से सम्बन्धित कौन -सा है ?
- स्टील को घिसने योग्य बनाना
- स्टील को काटने योग्य कठोर बनाना
- स्टील की सामर्थ्य बढ़ाना
- ये सभी
Ans – ये सभी
प्रश्न 7. जॉब पर स्थायी परत चढ़ाने की प्रक्रिया क्या कहलाती है ?
- एनोडाइजिंग
- इलेक्ट्रोप्लेटिंग
- गैल्वेनाइजिंग
- इनमें से कोई नहीं
Ans – इलेक्ट्रोप्लेटिंग
प्रश्न 8. घर्षण के आधार पर बियरिंग है
- स्पिलट बियरिंग
- स्लीपर या सम्पर्क बियरिंग
- रेडियल बियरिंग
- इनमें से कोई नहीं
Ans – स्पिलट बियरिंग
प्रश्न 9. पाइप द्वारा किसका परिवहन सरलतापूर्वक सम्भव है ?
- पानी
- तेल
- गैस
- उपयुक्त सभी
Ans – उपयुक्त सभी
प्रश्न 10. छोटे कार्यों को ड्रिल करने के लिए एकल स्टील के ब्लॉक से तैयार जिग का नाम है
- ठोस जिग
- बॉक्स जिग
- चैनल जिग
- टूनियन जिग
Ans – ठोस जिग
प्रश्न 11 . मशीनों को क्रियाशील स्थिति में लाने के लिए सर्वप्रथम कार्य होता है
- मशीन की स्थापना
- मशीन खोलना
- ओवरहॉलिंग
- उपयुक्त सभी
Ans – मशीन की स्थापना
प्रश्न 12 . मशीनों के अनुरक्षण से क्या अभिप्राय है ?
- उत्पादन दर बढ़ती है
- उत्पादों में परिशुद्धता आती है.
- मशीनें सुचारु रूप से कार्य करती हैं।
- ये सभी
Ans – ये सभी
प्रश्न 13 . हल्के लोड को ट्रांसफर करने में कौन-सी बैल्ट का उपयोग किया जाता है?
- फ्लैट बैल्ट
- लैदर बैल्ट
- कैनवास बैल्ट
- रबर बैल्ट
Ans – लैदर बैल्ट
प्रश्न 14 .तंग स्थानों पर ज्यादा पावर ट्रांसमिशन करने के लिए बैल्ट का प्रयोग किया जाता है।
- रिब्ड बैल्ट
- ट्रिमिंग बैल्ट
- फ्लैट बैल्ट
- लिंक बैल्ट
Ans – रिब्ड बैल्ट
प्रश्न 15. प्रक्रम चार्ट में क्या दर्शाया जाता है?
- उत्पाद दर
- प्रक्रम
- निरीक्षण
- मापन
Ans – प्रक्रम
प्रश्न 16 . उत्पादकता को किसके द्वारा निरूपित किया जाता है ?
- वृद्धि-लगाई गई पूँजी द्वारा
- सकल आय-सफल खर्च द्वारा
- उपयुक्त सभी
- आउटपु-इनपुट
Ans – उपयुक्त सभी
प्रश्न 17 – कौन-सी युक्ति पास्कल के नियम पर आधारित है ?
- हाइड्रॉलिक जैक
- हाइड्रॉलिक रैम
- हाइड्रॉलिक प्रैस
- उपयुक्त सभी
Ans – उपयुक्त सभी
प्रश्न 18. कम्प्रेसर में कम्प्रेस्ड एयर को स्टोर किया जाता है ।
- टैंक
- सिलेण्डर
- डिस्चार्ज लाइन
- सक्शन लाइन
Ans – टैंक
प्रश्न 19 . संरचना के आधार पर दिशीय नियन्त्रण वाल्व का प्रकार नहीं है।
- पोपेट वाल्य
- टू-वे वाल्व
- स्लाइड वाल्व
- इनमें से कोई नहीं
Ans – टू-वे वाल्व
प्रश्न 20 . किस वाल्व में प्रैशर कम्पनसेटर तथा रेसट्रेक्टर सम्मिलित होते हैं ?
- फ्लो कण्ट्रोल वाल्व
- चैक वाल्व
- डायरेक्शनल वाल्व
- उपरोक्त सभी
Ans – फ्लो कण्ट्रोल वाल्व
प्रश्न 21. स्क्रू के थ्रेड के सबसे बड़े व्यास को किस व्यास से जाना जाता है।
- माइनर व्यास
- बड़े व्यास
- पिच के व्यास
- सामान्य व्यास
Ans – बड़े व्यास
प्रश्न 22. कौन – सा नट अपने ऊपर स्थापित नट को घूमने से रोकता है?
- स्वान नट
- ग्रूव्ड नट
- सैल्फ लॉकिंग नट
- लॉक नट
Ans – लॉक नट
प्रश्न 23. डाई सिंकर्स रेफलर रेती के सैट में रेतियाँ होती हैं ?
- 12
- 13
- 14
- 15
Ans – 12
प्रश्न 24. स्टैण्डर्ड थ्रेड प्लग गेज के थ्रेड वाले सिरे से क्या मापी जाती है ?
- माइनर त्रिज्या
- आन्तरिक माप
- बाह्य माप
- ये सभी
Ans – आन्तरिक माप
प्रश्न 25. टूल की गति के कारण कार्यखण्ड की सर्फेस पर बना पैटर्न क्या कहलाता है ?
- रफनैस स्पेसिंग
- रफनैस
- वेवीनैस
- सर्फेस टैक्सचर
Ans – सर्फेस टैक्सचर
प्रश्न 26. कटिंग योग्यता बढ़ाने के लिए प्रतिरोध क्षमता को बढ़ाना क्या कहलाता है
- नॉर्मलाइजिंग
- हार्डनिंग
- टैम्परिंग
- अनीलिंग
Ans – हार्डनिंग
प्रश्न 27. कौन-सी एक अशुद्धि हटाने की प्रक्रिया नहीं है ?
- डीग्रीसिंग
- पिकलिंग
- ब्लास्टिंग
- टिनिंग
Ans – टिनिंग
प्रश्न 28. घर्षण बियरिंग किस धातु से निर्मित होता है ?
- श्वेत मैटल
- बैबिट मैटल
- ब्रोंज
- उपयुक्त सभी
Ans – उपयुक्त सभी
प्रश्न 29 . तरल पदार्थों के परिवहन का श्रेष्ठतम साधन कौन-सा है ?
- पाइप
- वायुयान
- टैंकर
- इनमें से कोई नहीं
Ans – पाइप
प्रश्न 30. बोर लोकेशन में किस जिग का उपयोग किया जाता है ?
- बॉक्स जिग
- पोस्ट जिग
- टेबल जिग
- ड्रिल जिग
Ans – पोस्ट जिग
प्रश्न 31 . जिग जिसका आधार नहीं है, फिर भी ड्रिलिंग जॉब को उस पर व्यवस्थित किया जा सकता है, जिग कहलाता है ।
- टूनियन जिग
- बॉक्स जिग
- सैण्डविच जिग
- चैनल जिग
Ans – चैनल जिग
प्रश्न 32 . मशीन के पार्टी को खोलते समय क्या लगाना आवश्यक होता है ?
- चिन्ह
- बोल्ट
- टेम्प्लेट
- उपयुक्त सभी
Ans – चिन्ह
प्रश्न 33 . जब चलित पुली की घूमने की दिशा, चालक पुली की दिशा के समान रखनी हो, तब किसका का प्रयोग किया जाता है ?
- खुला पट्टा चालन
- तिरछा पट्टा चालन
- सीधा पट्टा चालन
- इनमें से कोई नहीं
Ans – खुला पट्टा चालन
प्रश्न 34 . जॉकी पुली का उपयोग कहा किया जाता है ?
- केन्द्रीकरण के लिए
- उदासीनीकरण के लिए
- तनावपन के लिए
- उपयुक्त सभी
Ans – उदासीनीकरण के लिए
प्रश्न 35. किस गियर के दाँते धुरी के साथ तिरछे होते हैं ?
- स्पर गियर
- बेवेल गियर
- हेलिकल गियर
- वर्म गियर
Ans – हेलिकल गियर
प्रश्न 36 . कच्चे माल से सम्बन्धित लागत कौन-सी है ?
- उत्पादन लागत
- पदार्थ लागत
- लाभ
- औजार लागत
Ans – पदार्थ लागत
प्रश्न 37 . तरल यान्त्रिक प्रणाली में हाइड्रॉलिक ऑयल का क्या कार्य है ?
- ऊर्जा स्थानान्तरण करना
- सील करना
- स्नेहन करना
- ऊष्मा अवशोषित करना
Ans – ऊष्मा अवशोषित करना
प्रश्न 38 . हाइड्रॉलिक प्रणाली का उपयोग किया जाता है |
- पावर स्टेयरिंग में
- ब्रेकों में
- बुलडोजर में
- उपरोक्त सभी
Ans – उपरोक्त सभी
प्रश्न 39 . एयर रिसीवर किसका बना होता है ?
- कास्ट आयरन से
- एल्युमीनियम से
- स्टील से
- पीतल से
Ans – स्टील से
प्रश्न 40. सिग्नल प्रोसेसिंग के लिए कौन – सी प्रयुक्त युक्ति है ?
- पुश बटन
- सोलेनॉयड.
- विद्युत-चुम्बकीय रिले
- लॉजिक कण्ट्रोल
Ans – विद्युत-चुम्बकीय रिले
ITI Fitter 2nd Year Question Paper 2023 आपको कैसा लगा हमे कमेंट कर बताये |