ITI Electrician Tools – इलेक्ट्रीशियन द्वारा जब कोई भी बिजली का कार्य किया जाता है तो उस कार्य को व्यवस्थित तथा दक्षता पूर्ण बनाने के लिए उचित औजारों का उपयोग करना चाहिए |
बिजली के हर कार्य के लिए स्पेशल औजार बने हुए है | यदि कार्य के अनुसार उचित औजार का उपयोग नही करेंगे तो हमें कई नुकशान से गुजरना पड़ सकता है | यदि बिजली का कार्य करते समय औजारों का उपयोग नही करेंगे या गलत औजारों का उपयोग करेंगे तो हो सकता है की हम अपने जीवन से हाथ धो बैठें |
यदि आप भी जानना चाहते है की आईटीआई की इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में कौन कौन से औजार उपयोग किये जाते है (ITI Electrician Trade Hand Tools Name) तो यह आर्टिकल आपको जरुर पढना चाहिए |
नमस्कार और स्वागत है आपका एस. के आर्टिकल डॉट कॉम में
इलेक्ट्रीशियन के औजारों के नाम | Electrician Tools Name list
(1) औजार – कॉम्बिनेशन प्लायर
- विवरण – 200mm
- उपयोग – इसका उपयोग तारों को मोड़ने , पकड़ने आदि |
( 2) औजार – लॉन्ग नोज प्लायर
- विवरण – 150 mm
- उपयोग – गहराई में जहाँ उंगलियाँ नही पहुँच सकती वहां छोटी वस्तुओं को पकड़ने और गहराई में नट बोल्ट खोलने में |
(3 )औजार – साइड कटिंग प्लायर
- विवरण – 150 mm
- उपयोग – छोटे व्यास वाले कॉपर और एल्युनियम वायर को काटने में
( 4) औजार – राउंड नोज प्लायर
- विवरण – 150 mm
- उपयोग – तारों का हुक बनाने में |
(5 ) औजार – स्क्रू ड्राईवर ( पेचकस )
- विवरण – 75mm / 100mm
- उपयोग – छोटे स्क्रू / पेंच को खोलने व कसने में किया जाता है
( 6) औजार – स्क्रू ड्राईवर
- विवरण – 150mm
- उपयोग – बड़े स्क्रू को खोलने व कसने में किया जाता है |
(7 ) औजार – नियोन फेज टेस्टर
- विवरण – 0 – 500 वोल्ट
- उपयोग – इसका उपयोग AC सप्लाई के फेज वायर की उपस्थिति जांचने के लिए
( 8) औजार – इलेक्ट्रीशियन नाइफ ( चाकू )
- विवरण – 75mm
- उपयोग – केबल का इंसुलेशन छिलने के लिए |
( 9) औजार – बौल पिन हैमर ( हथोडा )
- विवरण – 125 ग्राम , 250 ग्राम
- उपयोग – किल ठोकने , राउंड पंच करने आदि |
( 10 ) औजार – ट्राय स्क्वायर
- विवरण – 150 mm x 10 mm
- उपयोग – वास्तु या वायरिंग में केसिंग कैपिंग की समकोण ,लम्ब तथा समतल स्थिति को जांचने के लिए
( 11 ) औजार – फर्मर चिजल ( छेनी )
- विवरण – 150mm
- उपयोग – लम्बी लकड़ी की छिलाई ,खुर्चायी और स्लॉट बनाने में
( 12 ) औजार – टेननं सॉ
- विवरण – 300 mm
- उपयोग – लकड़ी बैटन , केसिंग कैपिंग , बोर्ड और ब्लाक काटने के लिए
( 13 ) औजार – रास्प फाइल ( रेती )
- विवरण – 200 mm
- उपयोग – लकड़ी की वस्तुओं को रेतने के लिए |
( 14 ) औजार – साहुल ( पल्म बॉब )
- विवरण – 25 gms
- उपयोग – उर्ध्वाधर लाइन खीचने में किया जाता है |
( 15 ) औजार – पोकर
- विवरण – 150 mm x 6 mm
- उपयोग – लकड़ी की वस्तुओं में स्क्रू लगाने से पहले पायलट छेद बनाने के लिए
( 16 ) औजार – सेण्टर -पंच
- विवरण – 100 mm x 8 mm
- उपयोग – धातुओं में पायलट छेद अंकित करने के लिए
( 17 ) औजार – मैलेट ( लकड़ी / नायलोन का हथोडा )
- विवरण – 500 ग्राम
- उपयोग – GI वायर व पतली धातुओं की सीटों को सीधा करने में किया जाता है |
( 18 ) औजार – रेचेट ब्रेस
- विवरण – 0 से 12mm
- उपयोग – लकड़ी के ब्लाक में छेद करने के लिए
( 19 ) औजार – रावल प्लग टूल
- विवरण – संख्या पर निर्भर जैसे – 8 , 10 , 12, 14 आदि |
- उपयोग – ईंटो , क्रांकिट की दिवार और छत में छेद करने के लिए
( 20 ) औजार – कोल्ड चिजल
- विवरण – 150 mm x 20 mm
- उपयोग – दिवार में छेद बनाने , धातुओं के तारों को काटने में
(21 ) औजार – डबल एंडेड स्पेनर ( पाने )
- विवरण – 6 से 22 mm
- उपयोग – नट और बोल्ट को खोलने और कसने के लिए
( 22 ) औजार – रिंग स्पेनर ( रिंग पाना )
- विवरण – 6 से 22 mm
- उपयोग – सिमित स्थान वाली जगह पर नट और बोल्ट खोलने और कसने में
( 23 ) औजार – साकेट स्पेनर
- विवरण – mm
- उपयोग – गहराई में नट और बोल्ट को खोलने व कसने के लिए
( 24 ) औजार – एडजस्ट एबल रिंच स्पेनर ( मंकी स्पेनर )
- विवरण – 200mm / 250 mm
- उपयोग – अलग- अलग साइज़ के नट और बोल्ट को खोलने और कसने के लिए
( 25 ) औजार – स्टील टेप
- विवरण – 2 मीटर
- उपयोग – वायरिंग स्थापना के समय माप लेने के लिए
(26 ) औजार – हेक्सा
- विवरण – 300 mm
- उपयोग – धातुओं को काटने के लिए
(27) औजार – पिंसर
- विवरण – 200 mm
- उपयोग – लकड़ी से किल निकालने के लिए
( 28 ) औजार – हैण्ड ड्रिल मशीन
- विवरण – 12mm
- उपयोग – पतली धातुओं की शीट या लकड़ी की वस्तुओं में छेद बनाने के लिए
( 29 ) औजार – इलेक्ट्रिक ड्रिल मशीन
- विवरण – 12 mm
- उपयोग – धातु एवं लकड़ी में तेजी से ड्रिल करने के लिए
(30 ) औजार – जिमलेट
- विवरण – लम्बाई 300 mm व्यास 4 mm
- उपयोग – लकड़ी की वस्तुओं में ड्रिल बनाने में किया जाता है |
इन्हें भी पढ़े –
- जीने की वायरिंग कैसे करें ?
- आईटीआई इलेक्ट्रीशियन के प्रैक्टिकल कैसे लिखे ?
- विद्युत् के सुरक्षा नियम कौन कौन से है
- आग क्या है और कितने प्रकार की होती है /
- कृत्रिम श्वास क्या है और कृत्रिम श्वास की कौन कौन सी विधियाँ है ?
Final Word Electrical Tools Name List – तो इस आर्टिकल में आपने ITI Electrician Tools के नाम पढ़े | उम्मीद करते है यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा कृपया इस अपने साथियों के साथ भी जरुर शेयर करे | और हमारे नये आर्टिकल की अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करे |