ITI Electrician Theory Question Paper Download In Hindi | First Year

इलेक्ट्रिकल से जुडी किसी भी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगे हो तो इलेक्ट्रिकल के प्रश्न कही से भी मिले उन्हें पढना चाहिए ताकि हमारी तैयारी में कोई कमी में ना रहे और हम अपने इलेक्ट्रिकल नॉलेज को और अधिक कर सके |

आपकी तैयारी में SK Article आपका पूर्ण सहयोग करेगा … तो आइये पढ़ते हे कुछ एक लाइन वाले प्रश्नों को 

ITI Electrician Theory Question Paper Download In Hindi
ITI Electrician Theory Question Paper Download In Hindi
 

ITI Electrician Theory Question Paper Download In Hindi 

 
Practice Set
01. वह पदार्थ जिसमे सामान्य तापमान पर तो धारा का प्रवाह नही होता लेकिन तापमान बढ़ाने पर धारा का प्रवाह शुरू हो जाता है – अर्द्ध चालक पदार्थ
 
02. वह अचालक पदार्थ जो विद्युत का तो कुचालक हे परन्तु ऊष्मा का सुचालक हे – अभ्रक / माइका
 
03. प्रोटोन , इलेक्ट्रान से कितने गुना भारी होते है – 1845 गुना 
 
04. वोल्टेज का वह मान जिस पर मानव शरीर को विद्युत झटके का अनुभव होने लगता है – 90 वोल्ट 
 
05. ओह्म के नियमानुसार वोल्टेज का मान अधिक होने से धारा का मान होगा –  अधिक 
 
06. लाइट सर्किट में उपयोग वन वे स्विच की रेटिंग होगी –  5A 230V 
 
07. छत पंखे में उपयोग आने वाले संधारित्र का प्रकार हे – इलेक्ट्रोल्य्टिक कैपेसिटर 
 
08. दिवार घडी में उपयोग ड्राई सेल की वोल्टेज रेटिंग होती हे – 1.5 वोल्ट 
 
09. जब 5 HP से अधिक की गिलहरी पिंजरी मोटर को स्टार्ट करना हो तो किस प्रकार के स्टार्टर का चयन किया जाता है – हस्तचालित स्टार डेल्टा स्टार्टर 
 
10. सीरीज सर्किट में जुड़े प्रतिरोध में वोल्टेज और धारा में से किस का मान सभी प्रतिरोध में नियत रहता हे – धारा 
 
11. किस घरेलु वायरिंग के शोर्ट सर्किट की स्थति में मेगर द्वारा क्या रीडिंग बताई जायेगी –
 
12. वाट मीटर में कौन – कौन सी coil का उपयोग होता है – करंट कोइल , प्रेशर कोइल 
 
13. कौन से डायोड का उपयोग AC सप्लाई को DC सप्लाई में बदलने के लिए किया जाता है – PN जंक्शन डायोड 
 
14. घरेलु उपकरणों के लिए किस प्रकार की AC वेव फॉर्म का उपयोग किया जाता है – साइन वेव 
 
15. ट्रांसफार्मर की उस वाइंडिंग को किस नाम से जाना जाता हे जिसमे वोल्टेज का मान अधिक होता है – HV/HT  वाइंडिंग 
 
16. लकड़ी ,कागज , कपड़ा , जुट आग की किस श्रेणी में आते हे – श्रेणी A 
 
17. CTC का पूरा नाम हे – कार्बन टेट्राक्लोराइड 
 
18. वह कौन सा मीटर हे जिसे हमेशा सर्किट में श्रेणी क्रम में जोड़ा जाता है  – अमीटर 
 
19. वाट मीटर को सर्किट में किस क्रम में जोड़ा जाता है – श्रेणी – समान्तर क्रम में 
 
20. किसी घुमती हुयी मशीन का RPM मापने के लिए किस मीटर का उपयोग किया जाता है – टेकोमीटर 

21. किसी थ्री फेज सप्लाई में लाइन वोल्टेज मापने के लिए वोल्ट मीटर को किस प्रकार संयोजित किया जाता है – दो फेज के मध्य 

22. कंक्रीट वाली दिवार में केसिंग कैपिंग लगाने के लिए दो रावल – प्लग के मध्य की दुरी कितनी होनी चाहिए – 30 सेमी 

23. दिवार से किल निकलने के लिए किस प्रकार के औजार का उपयोग किया जाता है – निप्पर 

24. थ्री फेज सप्लाई में सप्लाई वोल्टेज का मान कितना होता है – 440 वोल्ट 

25. ट्रांसफार्मर में कौन – कौन सी वाइंडिंग होती हे – प्राइमरी व सेकेंडरी 

26. AC सप्लाई से चलने वाली वह कौन सी मोटर हे जिसकी गति बहुत अधिक होती है और जिसे बिना लोड के स्टार्ट नही किया जाता  – AC सीरीज / यूनिवर्सल मोटर  

27. जो ट्रांसफार्मर कम वोल्टेज को अधिक वोल्टेज में बदलते हे उन्हें कहते – स्टेप अप ट्रांसफार्मर / उच्चायी परिणामित्र 

28. बैटरी चार्जिंग के लिए किस प्रकार की विद्युत धारा का उपयोग किया जाता है – दिष्ट धारा 

29. थ्री फेज सप्लाई में फेजों का क्रम क्या है – RYB

30. इंसुलेटेड औजारों पर किस अचालक का उपयोग अधिक किया जाता है – PVC 

31. DC विद्युत शक्ति की गणना कर सकते हे – वोल्टेज x धारा से 

32. आग की श्रेणी c में कौन कौन से पदार्थ शामिल हे – ज्वलनशील गैसे – LPG , CNG आदि 

33. उर्जा को ना तो उत्पन्न किया जा सकता हे ना ही नष्ट किया जा सकता है इसे केवल एक रूप से दुसरे रूप में परिवर्तित कर सकते हे यह नियम हे – उर्जा संरक्षण का नियम 

34. विद्युत उर्जा की खपत को किस मीटर द्वारा मापा जा सकता है – एनर्जी मीटर 

35. विद्युत हीटर किस प्रकार के उर्जा रूपांतरण का उदाहरण हे – विद्युत उर्जा का उष्मीय उर्जा में रूपांतरण 

36. वोल्ट मीटर को यदि श्रेणी क्रम में जोड़ दिया जाये तो – पुरे सर्किट की वोल्टेज ड्राप हो जाएगी 

37. लोड स्टोन क्या है – चुम्बकीय पत्थर 

38. DC सर्किट का प्रतिरोध बढ़ाने से धारा का मान हो जाता हे – कम 

39. थ्री फेज के कौन से कनेक्शन से न्यूट्रल लिया जा सकता हे – स्टार कनेक्शन 

40. थ्री फेज की सप्लाई को दो फेज में बदलने में लिए किस कनेक्शन का उपयोग किया जाता हे – स्कॉट कनेक्शन 

41. एक ऑटो ट्रांसफार्मर किस सिधान्त पर कार्य करता है – स्व प्रेरण के सिधान्त पर 

42. DC जनरेटर के आर्मेचर में किस प्रकार की वोल्टेज उत्पन्न होती हे – AC वोल्टेज 

43. सीडी वायरिंग में किस प्रकार के स्विच का उपयोग होता है – टू – वे स्विच 

44. यांत्रिक उर्जा का विद्युत उर्जा में रूपांतरण करता हे – जनरेटर 

45. किट कैट फ्यूज के किस भाग में फ्यूज वायर जोड़ा जाता है – फ्यूज कैरिएर 

46. कृत्रिम श्वास की सबसे उतम विधि किसे मान जाता हे – नेल्सन प्रणाली विधि 

47. फ्यूज की रेटिंग व्यक्त की जाती हे – एम्पीयर में 

48. विद्युत बल्ब की आयु तय होती हे – घंटो में 

49. विद्युत अपघटन का सिधान्त किस वैज्ञानिक से संबंधित हे – फैराडे 

50. विभवान्तर की इकाई हे – वोल्ट 
Online Test

पीडीऍफ़ क्वेश्चन पेपर और बुक्स के लिए

विजिट करे

Download PDF – 


यह भी पढ़िए –


फ्रेंड्स यदि यह प्रश्न आपको पसंद आते हे तो कृपया निचे दिए गये शेयर बटन का उपयोग कर अपने साथियों के साथ भी जरुर शेयर करे | 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Scroll to Top