ITI Diesel Mechanic Syllabus – दोस्तों आईटीआई में कई प्रकार की इंजीनियरिंग एवं नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड मौजूद है | जिनमें से कुछ ट्रेड एसी है जिनके बारे में बहुत ही कम लोग जानते है | लेकिन कुछ ट्रेड काफी ज्यादा पोपुलर होती है |
पीडीऍफ़ क्वेश्चन पेपर और बुक्स के लिए
विजिट करेआज के इस पोस्ट में हम आपको आईटीआई की एसी ही एक पोपुलर ट्रेड का सिलेबस बताने है | ITI Diesel Mechanic Syllabus को पढ़कर आप यह पता कर सकते है की ITI की Diesel Mechanic Trade में आपको क्या क्या पढना होता है | तो आइये जानते है ITI Diesel Mechanic Syllabus के बारे में
ITI Diesel Mechanic Trade Syllabus
इस ट्रेड में कुल 5 सब्जेक्ट होते है –
- ट्रेड थ्योरी
- ट्रेड प्रैक्टिकल
- वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड साइंस
- इंजीनियरिंग ड्राइंग
- एम्प्लोयाबिलिटी स्किल
1. डीजल मैकेनिक ट्रेड थ्योरी
इस सब्जेक्ट के अंदर स्टुडेंट को आई टी आई मे सम्पुर्ण मैकेनिक डीजल मे किस प्रकार से वर्क किया जाता है उसके बारे मे विस्त्रप्त जानकारी प्रदान कि जाति है ! स्टुडेंट को सिखाया जाता है कि एक मैकेनिक का कार्य क्या होता है ! इसके अनदर मेरे द्वारा निचे दर्शाये गये चेपटर के अनुसार स्टुडेंट को ट्रैनिग प्रदान कि जाति है |
Unite-1 सुरक्षा एवं सावधानियॉ ( Occupation Safety and Health )
Unite – 2 दस्ती एवं शक्ति औजार ( Hand and Power Tools )
Unite – 3 मापन के तरीके एवं मपकरण ( System of Measurement & Equipment )
Unite – 4 बंधक, कर्तन औजार एवं उपकरण ( Fasteners, cutting Tools & Limit-Fit-Tolerance )
Unite – 5 ड्रील मशीन एवं उसकी कार्य प्रणाली ( Drill Machine & Its Working Process )
Unite – 6 शीट मेटल वर्क एवं उसके प्रक्रम ( Sheet Metal Work & Its operation )
Unite – 7 विद्युत एवं इलैक्ट्रोनिक्स के मूल सिद्दांत ( Basic Electrical & Electronics )
Unite – 8 रासायनिक सेल एवं बैट्री ( Chemical cell & Battery )
Unite – 9 ऊष्मा उपचार , वेल्डिंग एवं एन.डी.टी. टेस्टिंग ( Heat Treatment, Welding and NDT Testing )
Unite – 10 ऑटोमोबाइल उद्योग का विकास एवं हाइड्रोलिक, न्युमेटिक का परिचय ( Development in Automobile Industry and Introduction to Hydraulic & Peneumatics )
Unite – 11 इंजन का परिचय एवं विकास ( Introduction of Engine and Development )
Unite – 12 सिलेंडर हैड एवं वाल्व असेम्बली ( Cylinder Head and Valve Assembly )
Unite – 13 पिस्टन, पिस्टन हैड एवं कनेकटिंग रोड ( Piston, Piston Ring and Connecting Road )
Unite – 14 क्रैंक शाफ्ट, केम शाफ्ट ,फ़्लाई व्हील, सिलेंडर ब्लोक एवं इंजन असेम्बली ( Crank Shaft, Cam Shaft, Fly Wheel, Cylinder Block and Engine Assembly )
Unite – 15 गैस टरबाईन, मरीन एवं स्टेशनरी इंजन ( Gas Turbine, Marine Engine and Stationary Engine )
Unite – 16 कूलिंग एवं लुबरिकेशन प्रणालि ( Cooling and Lubrication Syster )
Unite – 17 इनटेक व एग्जास्ट सिस्ट्म ( Intake And Exhaust System )
Unite – 18 डीजल एवं पैट्रोल फ़्युल सप्लाई सिस्टम ( Diesel & Petrol Fuel Supply System )
Unite – 19 इलेक्ट्रोनिक डीजल नियंत्रण ( Electronic Diesel Control )
Unite – 20 प्रदूषण नियंत्रण , चारजिंग एवं स्टार्टिंग सिस्टम ( Emissioin Control, Charging and Starting system )
Unite – 21 इंजन की समस्या एवं नियंत्रण ( Engine Trouble & Shooting )
2. डीजल मैकेनिक ट्रेड प्रैक्टिकल
इस सब्जेक्ट के अंदर स्टुडेंट को आई टी आई मे सम्पुर्ण मैकेनिक डीजल मे किये गये प्रायोगिक कार्य कि जानकारी प्रदान कि जाति है ! इसके अंतर्गर्त स्टुडेंट को मैकेनिक औजारो, डीजल इंजन के बारे पुर्ण् जानकारी दि जाति है जिसका उपयोग कर स्टुडेंट किसि कम्पनि का इंटरव्यु को क्लियर कर एक उत्तम जोब हासिल कर सके तथा सवयम का व्यव्साय शुरु कर सके |
इस सब्जेक्ट के अंतर्गर्त जिन औजारो तथा मशिनो के बारे मे हम अध्ययन करेंगे उनकि एक जलक निचे प्रदर्शित चित्र मे दर्शाइ गयि है जिसे आप एक अवश्य देखे! इस सब्जेक्ट के अनदर जो सब्जेक्ट 1 मे दर्शाया गया है उसके बारे मे यहा पर प्रायोगिक कार्य सम्पन्न किया जाता है |
3. वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड साइंस
इस सब्जेक्ट के अंदर स्टुडेंट को आई टी आई मे सामान्य गणित मे उपयोग होने वाले सवालो के बारे मे तथा प्रायोगिक कार्यो मे औजारो कि नाप केसे लि जाति है इसके बारे मे पुर्ण जानकारि प्रदान कि जाति है ! इसके अनदर मेरे द्वारा निचे दर्शाये गये चेपटर के अनुसार स्टुडेंट को ट्रैनिग प्रदान कि जाति है |
** Chapters – 01 ** “ इकाईयॉ ” [ Unit ]
** Chapters – 02 ** “ भिन्न ” [ Fractions ]
** Chapters – 03 ** “ वर्गमूल ” [ Square Root ]
** Chapters – 04 ** “ अनुपात और समानुपात ” [ Ratio & Proportion ]
** Chapters – 05 ** “ प्रतिशत ” [ Percentage ]
** Chapters – 06 ** “ बीजगणित ” [ Algebra ]
** Chapters – 07 ** “ ज्यामिति ” [ Mensuration ]
** Chapters – 08 ** “ त्रिकोणमिती ” [ Trigonometry ]
** Chapters – 09 ** “ पदार्थ विज्ञान ” [ Material Science ]
** Chapters – 10 ** “ द्रव्यमान ” [ Mass, Weight and Density ]
** Chapters – 11 ** “ चाल वेग ” [ Speed and Velocity ]
** Chapters – 12 ** “ कार्य, शक्ति और उर्जा ” [ Work, Power and Energy ]
** Chapters – 13 ** “ उष्मा और तापमान ” [ Heat Treatment ]
** Chapters – 14 ** “ विधुत ” [ Basic Electricity ]
** Chapters – 15 ** “ उतोलक एवं सरल मशिन ” [Levers and Simple Machines ]
4. इंजीनियरिंग ड्राइंग
इस सब्जेक्ट के अंदर स्टुडेंट को आई टी आई मे उसके व्यव्साय (ट्रेड) मे उपयोग होने वाले औजारो का चित्र बानाने तथा किसि भि औजारो मशिनरि को सामने से उपर से साईड से किस प्रकार देखा जाये इस कौशल का ज्ञान प्रदान किया जाता है |
इसके अनदर मेरे द्वारा निचे दर्शाये गये चेपटर के अनुसार स्टुडेंट को ट्रैनिग प्रदान कि जाति है |
** Chapters – 01 ** ड्राइंग उपकरण तथा सांकेतिक रेखाए ( Drawing Instruments and Conventional Lines )
** Chapters – 02 ** व्यावसायिक अक्षरांकन ( Technical Lettering )
** Chapters – 03 ** सांकेतिक इंजीनियरिंग ड्राइंग ( Conventional Engineering Drawing )
** Chapters – 04 ** विमांकन ( Dimensioning )
** Chapters – 05 ** मापनी ( Scale )
** Chapters – 06 ** मुक्त – हस्त चित्रण ( Free Hand Drawing )
** Chapters – 07 ** चित्रिय प्रक्षेप ( Pictorial View )
** Chapters – 08 ** लम्बकोणीय प्रक्षेप ( Orthographic Projections )
** Chapters – 09 ** छेदीय द्रश्य ( Sectional View )
** Chapters – 10 ** ड्राइंग पढना ( Reading Of Drawing )
** Chapters – 11 ** तलो का विकास ( Development of Surfaces )
** Chapters – 12 ** स्थाई बंधक : रिवेट व वैल्डिंग ( Permanent Fasteners : Rivets and welding )
** Chapters – 13 ** स्क्रू – थ्रेड व स्क्रू बंधक ( Screw Threads and Screw Fasteners )
** Chapters – 14 ** की , कॉटर और जबडे ( Keys, Cotters and Joints )
** Chapters – 15 ** पाइप ज्वाइंट ( Pipe Joints )
** Chapters – 16 ** कारपैंट्री ज्वाइंट्स ( Carpentry Joints )
** Chapters – 17 ** लिमिट , फिटस एवं टॉलजैंस ( Limits, Fits and Tolerances )
** Chapters – 18 ** ट्रेड ड्राइंग ( Trade Drawing )
** Chapters – 19 ** की , कॉटर और जबडे ( Electrical Drawing )
** Chapters – 20 ** इलैक्ट्रोनिक्स ड्राइंग ( Electronics Drawing )
5. एम्प्लोयाबिलिटी स्किल
इस सब्जेक्ट के अंदर स्टुडेंट को आई टी आई मे अपने स्व्यम के कोशल कि पहचान करवाई जाति है जिससे कि उस स्टुडेंट को अपने व्यवहार को लोगो के प्रति केसा रखना है तथा अपने आप के बिच मे अछे बुरे लोगो कि पहचान केसे कि जाये उसका सम्पुरण व्यवहारिक ज्ञान स्टुडेंट को सिखाया जाता है|
इसके अनदर आपकि भाषा आपके कपडे पहनने का तरिका आपके बोलने का तरिका इत्यादि सभि भावनओ पर जोर दिया जाता है !यह कौशल ज्ञान आपके पुरे जीवन मे आपको अनुशासन मे रहने का तरिका सिखाता है |
इसके अनदर मेरे द्वारा निचे दर्शाये गये चेपटर के अनुसार स्टुडेंट को ट्रैनिग प्रदान कि जाति है |
Chapters – 01 आई.टी. साक्षरता ( I.T. LITERACY )
Chapters – 02 अंग्रेजी साक्षरता ( ENGLISH LITERACY )
Chapters – 03 सम्प्रेषण कौशल ( COMMUNICATION SKILLS )
Chapters – 04 उद्यमिति कौशल ( ENTREPRENEURSHIP SKILLS )
Chapters – 05 पर्यावरण अध्ययन ( ENVIRONMENTAL EDUCATION )
Chapters – 06 व्यावसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं प्रर्यावरण ( BUSINESS SECURITY, HEALTH AND ENVIRONMENT )
Chapters – 07 श्रमिक कल्याण अधिनियम ( LABOUR WELFARE LEGISLATION )
Chapters – 08 गुणवता औजार ( QUALITY TOOLS )
Chapters – 09 उत्पादकता ( PRODUCTIVITY )
Download ITI Diesel Mechanic Trade Syllabuus
ITI की इस एक वर्षीय ट्रेड के लिए DGT द्वारा निर्धारित किया गया सिलेबस निचे दिया गया है | निचे हम आईटीआई DGT की ऑफिसियल वेबसाइट से का लिंक भी प्रोवाइड किये है जिसका उपयोग कर आप pdf आसानी से डाउनलोड कर सकते है |
ITI Diesel Mechanic Trade Theory Syllabus, ITI Diesel Mechanic Trade Practical Syllabus, ITI Diesel Mechanic WCS Syllabus, ITI Diesel Mechanic Engineering Drawing Syllabus
इस सिलेबस के बारे मे अगर मे आप सब से अपना अनुभव सांझा करु तो यह विषय अपने आप मे बहुत हि विशाल फेला हुआ है इसके द्वरा आप अपना करियर बना सकते है!यदि कोई स्टुडेंट जोब नहि करना चाहता है तो वह इसके माधयम से खुद का व्यवसाय खोल सकता है |
इस ट्रेड का अनुभव प्राप्त कर आप अपने व्यवसाय को एक निम्न स्तर से शुरु कर एक उच्च स्तर तक ले जा सकते है तथा अपने करियर कि एक अछी शुरुआत कर सकते है |
यह पोस्ट Download ITI Diesel Mechanic Syllabus in Hindi pdf अपने साथियों के साथ भी शेयर करे | और हमारे न्यू पोस्ट की अपडेट के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करे |