How To Study Online जानिए ऑनलाइन स्टडी कैसे करे ?

How To Study Online
How To Study Online
 
 
स्वागत हे आपका sk Article में . फ्रेंड्स आज के इस पोस्ट में हम जानेगे How To Study Online . आज लगभग हर क्षेत्र का स्टूडेंट अपने पास एंड्राइड मोबाइल का उपयोग कर रहा है | कुछ स्टूडेंट्स इस मोबाइल का उपयोग केवल अपने टाइम पास के लिए करते हे जैसे मोबाइल पर गेम खेलना , whasapp या फेसबुक या Instagram जैसे social media पर चैट या कमेंट – कमेंट खेलना , ऑनलाइन फनी और मनोरंजन वाले विडियो देखना ….. आदि | आज की कंडीशन इस एंड्राइड मोबाइल ने एसी कर दी हे की अगर कोई स्टूडेंट अगर पढ़ने के लिए के लिए स्कूल , कॉलेज , इंस्टिट्यूट या किसी कोचिंग सेन्टर की class में बेठा होता है तो उसके हाथ में 1 घंटे की class में कम से कम 10 बार अपना एंड्राइड मोबाइल होता हे | फ्रेंड्स हम यह नही कहना चाहते हे की हर स्टूडेंट्स इसी प्रकार से अपना कीमती समय एंड्राइड मोबाइल में बिताता है … बहुत से स्टूडेंट्स इन्ही एंड्राइड मोबाइल से स्टडी कर टॉप कर जाते है | 


Online Study क्यों करे 
 
बहुत से स्टूडेंट्स का जवाब होता हे की मोबाइल मनोरंजन के लिए बनाया गया है इससे हम ऑनलाइन स्टडी क्यों करे …….
फ्रेंड्स आप भी यदि एंड्राइड मोबाइल पर फालतू कामो को छोड़ ऑनलाइन स्टडी करते है तो आपका नॉलेज काफी हद तक अधिक हो सकता है क्युकी आप यदि किसी एक बुक से स्टडी कर रहे हे तो उस बुक में आपके एक सवाल का एक ही जवाब होता है और एक ही भाषा में जवाब होता है अब चाहे वो भाषा आपको समझ आये या ना आये  आपको उसे रटकर ही काम चलाना होता है | मगर आप ऑनलाइन अपने एंड्राइड मोबाइल में अपना कोई सवाल पूछते हे तो वहां आपको आपके सवाल के अलग – अलग तरीके से और अलग – अलग भाषाओ में सरल या कठिन हर प्रकार से जवाब मिल जाता है बहुत कम समय में और बिना किताब के पेज पलटे | यदि आप किसी विषय में रूचि रखते हे और बाजार से कोई बुक खरीद कर लाते हे और उस बुक में कुछ टॉपिक ही आपको समझ आये और कुछ टॉपिक समझ नही आये जिन्हें हम बोल देते हे की यह तो बहुत कठिन है …. तो आपके इन्ही कठिन टॉपिक को आप इन्टरनेट की सहायता से आसान बना सकते है | 
 
 
Online Study कैसे करे 
 
दोस्तों जब भी आप अपने इन्टरनेट से स्टडी करने का मूड बनाये तो सबसे पहले आपके पास एक नोट बुक और पेन होना चाहिए जिसमे आप आपके इन्टरनेट का जवाब लिख सके | 
 
इसके बाद आपको अपने मोबाइल में एक अच्छे से ब्राउज़र का उपयोग करे जिसमे अच्छा से सर्च इंजन हो – दोस्तों में अपनों google crome ब्राउज़र का उपयोग करने की राय देना चाहूँगा क्युकी आप अभी के टाइम नेट सर्च करने के लिए कुछ इसे ब्राउज़र का उपयोग करते हे जो की आपको नेट सर्च करने के पैसे देती हे या नेट रिचार्ज देती हे लेकिन दोस्तों इन ब्राउज़र में उपयोग सर्च इंजन अच्छे से काम नही कर पते हे और आपको नेट पर आपका सही रिजल्ट नही मिल पता है | यदि आप गूगल सर्च इंजन का उपयोग करते हे तो आप बहुत ही कम समय में अच्छे और ज्यादा से ज्यादा रिजल्ट ले सकेंगे |
Online Test

पीडीऍफ़ क्वेश्चन पेपर और बुक्स के लिए

विजिट करे

 
जब भी आप कोई टॉपिक सर्च करे तो आपको आपके  रिजल्ट वाली साईट पर आपके टॉपिक से रिलेटेड और भी टॉपिक मिल जाते हे जिन्हें आप पढेंगे तो उस टॉपिक पर आपका नॉलेज बढेगा | 
 
फ्रेंड्स इस आर्टिकल में बस इतना ही क्यूंकि इस आर्टिकल में जितनी बात की जाये कम होती हे | 
 
उम्मीद करता हूँ दोस्तों आप अपने कीमती समय को एंड्राइड मोबाइल में टाइम पास कर बर्बाद नही करेंगे …. अपने फ़ोन का सही उपयोग करेंगे | 
 
यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आये तो निचे दिए गये शेयर बटन का उपयोग कर अपने साथियों के साथ भी शेयर करे | 

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Scroll to Top