इस आर्टिकल में हम जानने वाले हे की आग किसे कहते हैं , आग कितने प्रकार की होती है , अग्निशामक यंत्र क्या है , अग्निशामक यंत्र कितने प्रकार के होते है आदि के बारे में | यदि आप आग के बारे में सम्पूर्ण जानकारी चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है |
नमस्कार और स्वागत है आपका एस.के.आर्टिकल डॉट कॉम में ….
आग किसे कहते है | What is Fire
आग किसे कहते है ( Fire in Hindi ) – आग तीन कारकों का मिश्रण होता है , यदि किसी स्थान पर ऑक्सीजन , ईंधन तथा ऊष्मा ( उच्च तापमान ) एक जगह एकत्रित हो जाते है तो वहॉ आग लग जाती है ।
आग = ऑक्सिजन + ईधन + ऊष्मा
आग कितने प्रकार की होती है | Types of Fire in Hindi
आग के प्रकार ( Types Of Fire in Hindi ) – जलने वाले ईधन के आधार पर आग को मुख्य रूप से चार प्रकार में वर्गीकृत किया जाता है –
आग मुख्य रूप से चार प्रकार की होती है
- श्रेणी A | Class A
- श्रेणी B | Class B
- श्रेणी C | Class C
- श्रेणी D | Class D
1. श्रेणी A की आग
आग की इस श्रेणी मे लकडी , कागज , कपडा , जुट जैसे पदार्थ आते है । यदि इस प्रकार के पदार्थों में आग लगती है तो उसे श्रेणी A की आग ( Class A Fire ) के नाम से जाना जाता है |
2. श्रेणी B की आग
सामान्यत: इस श्रेणी मे डीजल , पेट्रोल , केरोसिन जैसे तरल द्रव ज्वलनशिल पदार्थों में लगी आग आती है । श्रेणी B की आग श्रेणी A की अपेक्षा काफी घातक होती है |
3. श्रेणी C की आग
श्रेणी C की आग में LPG, CNG जैसी सभी ज्वलनशिल गैसे आती है। इस श्रेणी की आग उपरोक्त दोनों श्रेणियों से ज्यादा खतरनाक होती है क्यूंकि इसमें जलने वाला ईधन दिखाई नही देता और इस प्रकार की आग में ईधन भंडारण स्थान के विस्पोट होने की भी संभावना होती है |
4. श्रेणी D की आग
आग की इस D श्रेणी में विद्युत मशीन , घरेलु वैद्युतिक उपकरण तथा विद्युत वायरिंग में लगी आग आती है। जो किसी शोर्ट सर्किट या या ढीले कनेक्शन के कारण होने वाली स्पार्किंग से लगती है |
SK Article के साथ ITI Electrician के Online Exam की तैयारी करे | Subscribe Now |
ITI Electrician All in One Subject Model Question Bank ( Hindi ) | Download Now |
अग्निशामक यंत्र क्या है | What is Fire Extinguishers
आग बुझाने वाले यंत्र को अग्निशामक यंत्र कहा जाता है |
प्रत्येक श्रेणी की आग के लिए अलग – अलग प्रकार का अग्निशामक यंत्र उपयोग किया जाता है | यदि आग की उचित श्रेणी के अनुसार अग्निशामक यंत्र का उपयोग नही किया गया तो आग और अधिक फेल सकती है | इसीलिए आग की श्रेणी के अनुसार उचित अग्निशामक यंत्र का ही उपयोग करना चाहिए |
अग्निशामक यंत्र के प्रकार | Types Of Fire Extinguisher In Hindi
आग बुझाने के लिए कई अग्निशामक यंत्र उपयोग किये जाते है –
- जल से भरा अग्निशामक यंत्र
- शुष्क चूर्ण अग्निशामक यंत्र
- कार्बन डाइऑक्साइड अग्निशामक
- कार्बन टेट्रा क्लोराइड
- गैस कारतूस अग्निशामक यंत्र
- रेत से भरी बाल्टी
श्रेणी A अग्निशामक यंत्र :-
‘ ए श्रेणी ‘ की आग को बुझाने के लिए जल से भरा अग्निशामक यंत्र का उपयोग किया जाता है ।
श्रेणी B अग्निशामक यंत्र :-
B श्रेणी की आग को बुझाने के लिए फोम टाइप , ड्राई पावडर तथा कार्बन डाई ऑक्साइड अग्निशामक यन्त्र का उपयोग किया जा सकता है ।
श्रेणी C अग्निशामक यंत्र :-
C श्रेणी की आग को बुझाने के लिए ड्राईपाउडर अर्थात शुष्क चुर्ण वाले अग्निशामक यन्त्र का उपयोग किया जाता है ।
श्रेणी D अग्निशामक यंत्र :-
D श्रेणी की आग को बुझाने के लिए कार्बन टेट्रा क्लोराइड अर्थात CTC अग्निशामक यन्त्र का उपयोग किया जाता है।
क्रमांक | आग की श्रेणी | पदार्थ | अग्निशामक यंत्र |
01 | श्रेणी A | लकड़ी ,कागज ,कपडा जुट आदि | | जल से भरा |
02 | श्रेणी B | डीजल ,पेट्रोल ,केरोसिन तथा तरल ज्वलनशील पदार्थ | फोम टाइप , ड्राई पावडर तथा कार्बन डाई ऑक्साइड |
03 | श्रेणी C | LPG, CNG आदि ज्वलनशील गैस | ड्राईपाउडर अर्थात शुष्क चुर्ण |
04 | श्रेणी D | वैद्युतिक मशीन ,वायरिंग अथवा उपकरणों में लगी आग | कार्बन टेट्रा क्लोराइड अर्थात CTC |
यह भी पढ़े :-
इन्हें याद रखे –
- जल से भरा अग्निशामक यंत्र ( Water Filled Fire Extinguisher )
- शुष्क चूर्ण अग्निशामक यंत्र ( Dry Powder Fire Extingusher )
- कार्बन डाइऑक्साइड अग्निशामक ( Carbon Dioxide )
- कार्बन टेट्रा क्लोराइड ( Carbon TetraChloride )
- गैस कारतूस अग्निशामक यंत्र ( Gas Cartridge )
- रेत से भरी बाल्टी ( Sand Bucket )
कार्य शाला में आग लगने के क्या कारण होते है
वैसे तो किसी भी वर्कशॉप , फैक्ट्री / कम्पनी या अन्य स्थान पर आग लगने के कई कारण होते है लेकिन इस टॉपिक में हम कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओं की ही बात करेंगे
आग लगने के निम्न कारण होते है –
👉 कार्य के प्रति लापरवाह होना
कार्य के प्रति जब हम लापरवाही कर लेते है तो उससे कई तरह की दुर्घटना का सामना हमे करना पड़ जाता है |
यदि आप किसी मोटर , मशीन या बिजली से सम्बंधित किसी उपकरण अथवा क्षेत्र में कार्य करते है और आपको मोटर की टर्मिनल्स प्लेट , वाइंडिंग , उपकरण की वायरिंग या सप्लाई वायरिंग के तारों में हल्की सी स्पार्किंग दिखे और आप उसे अनदेखा कर देते है तो वह स्पार्किंग भयंकर आग का रूप ले सकती है | और इस प्रकार की दुर्घटना के जिम्मेदार आप होते है क्यूंकि आपने अपने कार्य के प्रति लापरवाही जताई है |
👉 सुरक्षा चिन्हों को अनदेखा करना
हम से कुछ लोग ऐसे है जिनके हाथों में कार्य करने की कौशलता तो कूट कूट कर भरी है लेकिन वे धुम्रपान की लत से घिरे हुए है |
यदि किसी डीजल , पेट्रोल या ज्वलनशील गैस भंडार वाले क्षेत्र में निषेधात्मक सुरक्षा चिन्ह लगा है जिसमे साफ़ – साफ शब्दों में चिन्ह सहित लिखा हुआ की यहाँ आग ना जलाये खतरनाक हो सकता है फिर भी आपकी बुरी लत के कारण आप अपना धुम्रपान शुरू कर देते है तो ….. फिर आपको पता है की क्या होना |
👉 जलती वस्तुओं के कारण
कभी – कभी हमे पता होता है की एसा नही होगा लेकिन वो हो जाता है | कार्यशाला में किसी कार्य को पूर्ण करने के लिए आग जलने की आवश्यकता पड़ी या किसी वस्तु को गर्म करनी की …… ऐसे में जब हमारा काम पूर्ण हो जाता है और या तो हम जलती हुयी वस्तु को वहीं छोड़ देते है या किसी अन्य एसी जगह पर रख देते है जिससे वह आग जलने में सहायक ईधन के संपर्क में आ जाये तो … बहुत ही अच्छी तरह से आग जलना शुरू हो जाती है |
यह भी पढ़े :-
यह भी जाने –
Q1. आग का सूत्र क्या है ?
Ans – ऑक्सीजन + ऊष्मा + ईधन
Q2. आग कितने प्रकार की होती है ?
Ans – 4 प्रकार ( वर्ग A ,B, C, D )
Q3. वर्ग A की आग में कौन – कौन से पदार्थ आते है ?
Ans – लकड़ी , कागज , कपडा , जुट आदि |
Q4. वर्ग A की आग बुझाने के लिए कौन सा अग्निशामक यंत्र उपयोग किया जाता है ?
Ans – जल से भरा अग्निशामक यंत्र
Q5. तरल ज्वलनशील पदार्थ जैसे डीजल , पेट्रोल , केरोसिन आदि आग की कौन सी श्रेणी में आते है ?
Ans – B श्रेणी
Q6. B श्रेणी की आग को बुझाने के लिए कौन से अग्निशामक का उपयोग किया जाता है ?
Ans – झाग प्रकार , शुष्क चूर्ण तथा कार्बन डाई ऑक्साइड अग्निशामक यंत्र
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
अग्निशामक के उपयोग से पूर्व किस बात का ध्यान रखना चाहिए ?
आग की श्रेणी का
श्रेणी D की आग बुझाने के लिए कौन सा अग्निशामक यंत्र उपयोग किया जाता है ?
CTC ( कार्बन टेट्रा क्लोराइड )
विद्युत मशीनों या उपकरणों में लगी आग आग की कौन सी श्रेणी में आती है ?
श्रेणी D
C श्रेणी की आग बुझाने के लिए कौन सा अग्निशामक यंत्र उपयोग किया जाता है ?
शुष्क चूर्ण अग्निशामक यंत्र
आग की c श्रेणी में कौन – कौन से पदार्थ आते है ?
समस्त तरल ज्वलन शील गैस जैसे – LPG , CNG आदि
यह भी पढ़िए –
- फ्यूज क्या है कितने प्रकार के होते है
- वोल्टेज क्या है
- रेक्टीफायर क्या है कितने प्रकार के होते है
- विद्युत् धारा का चुम्बकीय प्रभाव क्या है
Conclusion :- तो इस आर्टिकल में आपने पढ़ा आग क्या है आग के प्रकार | Fire and Types of Fire in Hindi के बारे में | उम्मीद करते है यह आर्टिकल आपके लिए मददगार रहा होगा | यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आता है तो कृपया इसे अपने साथियों के साथ जरुर शेयर करे | और हमारे अगले अपडेट की जानकरी के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करे |
tags:- aag kitne prakar ki hoti hai , aag kya hai , fire kitne prakar ke hote hain, fire in hindi , फायर कितने प्रकार के है , aag kitne prakar ke hote hain , आग कितने प्रकार की होती है , फायर कितने प्रकार के होते हैं pdf , आग क्या है आग के प्रकार , aag ke prakar , type of fire in hindi , fire kya hai , आग के 4 प्रकार क्या होते हैं नाम? , आग की परिभाषा हिंदी मै , types of fire in hindi , what is fire in hindi , आग बुझाने के प्रकार
Very nice abhit achcha laga jankari mil gyi kafi fire extinguisher ke baare me
Thankyou so much
Thank you sir, pdhake bhahut hi acchya laga
Ji sir
Paper ma kon kon sa question ata ha jo 2021 ma ata ha
Bahut hi sundar hai aap logo ke jariye Jo Jankari di Gayi hai bhaiya Ji.
thankyou sir jankari ke liye
Thank you sir jankari ke liye
Very nice.thank u for for the explenation of Fire.
Very nice
Very nice
Supper ab security guard ki job aashani se mil jayegi
बहुत बहुत धन्यवाद सर।
बहुत सुंदर ऑर्टिकल
Nice 👌
Thank u
Thankyou so much 🙏
This is very helpful article
Very very Thanks for life time
Good compliments 👍
𝑻𝒉𝒂𝒏𝒙 𝒔𝒊𝒓 𝒋𝒂𝒏𝒌𝒂𝒓𝒊 𝒅𝒆𝒏𝒆 𝒌𝒆 𝒍𝒊𝒚𝒆
बहुत अच्छी जानकारी दि सर आपने 💐🙏🏼