Electro Motive Force ( EMF ) विद्युत परिपथ में उपयोग किये जाने वाला एक प्रकार का बल होता है | जिसके द्वारा ही हम किसी बिजली के उपकरण का सही तरह से उपयोग कर सकते है | यदि आप विद्युत वाहक बल ( EMF ) के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए काम की हो सकती है |
इस आर्टिकल में आप EMF के बारे में पढेंगे , जिसमे आप जान पाएंगे की EMF विद्युत वाहक बल क्या होता है, |EMF definition क्या है , emf कहाँ पाया जाता है emf full form क्या और SI unit of emf क्या है | तो आइये पढ़ते हे EMF के बारे में –
नमस्कार और स्वागत है आपका एस .के आर्टिकल डॉट कॉम में …..
विद्युत वाहक बल क्या है | EMF in Hindi
EMF की full form – Electro motive Force हे इसे हिंदी में विद्युत वाहक बल कहा जाता है | विद्युत परिपथ में इलेक्ट्रान को प्रवाहित करने के लिए एक फाॅर्स की आवश्यकता होती है जिसे इलेक्ट्रो मोटिव फाॅर्स ( EMF ) कहा जाता है |
EMF की definition ( परिभाषा ) – ” यह विद्युत सर्किट में लगने वाला एक प्रकार का बल होता है जो सर्किट में इलेक्ट्रान को गति प्रदान करने में मदद करता है” | इसे E से प्रदर्शित करते हे | इसकी SI Unit मात्रक वोल्ट होती हे तथा इसे Voltmeter से मापा जाता है |
आपको इन्हें भी पढना चाहिए –
- विद्युत धारा के कौन कौन से प्रभाव होते है |
- विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव क्या है |
- बिजली कैसे बचाएं जाने बिजली बचाने के तरीके
EMF कहाँ पाया जाता है
किसी विद्युत परिपथ को जिस साधन से सप्लाई मिलती हे उन साधनों के टर्मिनल्स पर EMF पाया जाता है | जैसे यह किसी सेल , बैटरी ,डायनामो या अल्टरनेटर के टर्मिनल पर पाया जाता है |
यानि की यदि हम किसी सेल ,बैटरी ,डायनामो या अल्टरनेटर जैसे विद्युत उत्पन्न करने वाले साधनो के टर्मिनल्स पर सामान्तर क्रम में वोल्टमीटर जोड़े तो उस समय मीटर हमे विद्युत वाहक बल का मापन करके वोल्ट में रीडिंग देता है |
आपको इन्हें भी पढना चाहिए –
विद्युत परिपथ में EMF की भूमिका
AC हो या DC किसी भी प्रकार के विद्युत परिपथ में विद्युत वाहक बल महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है , हर विद्युत परिपथ में EMF के सामान दो अन्य वैद्युतिक कारक और होते है जिन्हें हम वोल्टेज व विभवान्तर कहते है इन्हें भी वोल्टमीटर की सहायता से ही मापा जाता है |
लेकिन किसी विद्युत परिपथ में वोल्टेज व विभवान्तर का मान भिन्न – भिन्न हो सकता है लेकिन विद्युत वाहक बल का मान एक ही होता है | यानि की किसी विद्युत परिपथ में अलग – अलग उपपरिपथ होते है जिनमे वोल्टेज का मान अलग – अलग हो सकता है लेकिन इस पुरे परिपथ को दिया जाने वाला EMF का मान एक ही होगा |
आपको इन्हें भी पढना चाहिए –
EMF से सम्बंधित याद रखने योग्य बाते
- * EMF का पूरा नाम Electro motive Force हे .
- * EMF को E से और Volt को V से प्रदर्शित करते है | .
- * EMF की इकाई VOLT होती है .
- * EMF को Voltmeter से मापा जाता है .
- * EMF को किसी सेल ,बैटरी , डायनामो ,जनरेटर या अल्टरनेटर के टर्मिनल पर मापते है .
- * EMF का मान सदैव वोल्टेज और विभवान्तर से अधिक होता है .
- * EMF मापने के लिए वाल्टमीटर को हमेशा समान्तर क्रम में ही जोड़ा जाता है .
- * Electro Motive Force का हिंदी मीनिंग विद्युत वाहक बल होता है.
आपको इन्हें भी पढना चाहिए –
विद्युत वाहक बल EMF क्या है – इस आर्टिकल में बस इतना ही . यदि यह जानकरी आपको पसंद आती हे तो कृपया निचे दिए गये शेयर बटन का उपयोग कर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे . और इस आर्टिकल से जुड़े अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करे |