DC Generator विद्युत वाहक बल समीकरण क्या है | DC Generator EMF Equation in Hindi

जैसा की आप जानते ही हे की DC Generator का उपयोग DC प्रकार की वोल्टेज ( विद्युत वाहक बल ) उत्पन्न करने के लिए किया जाता है | ऐसे में प्रत्येक जनरेटर की विद्युत वाहक बल उत्पन्न करने की अपनी एक निश्चित क्षमता होती है | 

Online Test

पीडीऍफ़ क्वेश्चन पेपर और बुक्स के लिए

विजिट करे

किसी भी जनरेटर के द्वारा उत्पन्न होने वाला विद्युत वाहक बल ( वोल्टेज ) कितना होगा यह बात डीसी जनरेटर के निर्माण के समय ध्यान में रखा जाना एक महत्वपूर्ण कार्य होता है | 

इस आर्टिकल में आप जानने वाले है की किसी भी डीसी जनरेटर के द्वारा उत्पन्न होने वाले EMF का विद्युत वाहक बल समीकरण क्या है | 

emf equation of dc generator in hindi
emf equation of dc generator in hindi
 

DC Generator EMF Equation in Hindi 

डीसी जनरेटर का विद्युत वाहक बल समीकरण – किसी भी डीसी जनरेटर का विद्युत वाहक बल निम्न बातों पर निर्भर करता है – 

  • ϕ = प्रति पोल फ्लक्स , वेबर में 
  • Z = आर्मेचर चालको की संख्या
  • N = आर्मेचर के घुमने की गति , RPM में 
  • P = डीसी जनरेटर में पोलों की संख्या 
  • A = आर्मेचर वाइंडिंग में समान्तर पथों की संख्या 
    E = उत्पन्न विद्युत वाहक बल , वोल्ट में 

उपरोक्त इन सभी टर्म्स से मिलकर बनी समीकरण निम्न प्रकार की है जिसके द्वारा DC जनरेटर का विद्युत वाहक बल तय किया जाता है –

emf equation of dc generator in hindi

FAQ DC Generator EMF Equation in Hindi

प्रस्न -1.डी.सी. जनरेटर के उत्पन्न विद्युत वाहक बल समीकरण क्या है?

उत्तर-: E = ϕZNP/ 60.A volt

प्रश्न-2. डी.सी.जनरेटर का आउटपुट समीकरण क्या है ?

उत्तर-: E = V + Ia.Ra

प्रश्न-3. डी.सी.शंट जनरेटर अर्मेचेर करेंट कैसे पता करते है?

उत्तर-: Ia = IL – Ish

प्रश्न-4. डी.सी.जनरेटर की विद्युत वाहक बल की इकाई क्या है?

उत्तर-: वोल्ट

प्रश्न-5. विद्युत वाहक बल क्या है ?

उत्तर-: विद्युत सर्किट इलेक्ट्रान को गति प्रदान करने वाला बल है

प्रश्न-6. डी.सी.जनरेटर का आउटपुट EMF समीकरण क्या है?

उत्तर-: E =V + Ia.Ra

प्रश्न-7. चालक में विद्युत वाहक बल के अवशक गुण क्या है?

उत्तर-: घूमता हुआ चालक और चुम्बकीय फलक्स की गति

प्रश्न-8. डी.सी.जनरेटर में आन्तरिक पोल किस लिए दिए जाते है?

उत्तर-: कम्युटेटर खंड में चिंगारी को घटने के लिए

प्रश्न-9. डी.सी.जनरेटर के अंदर सबसे ज्यादा विद्युत वाहक बल कहा पर उत्पन्न होता है?

उत्तर-: मेग्नेटिक न्यूट्रल अक्ष (M.N.P.)

प्रश्न-10. डी.सी जनरेटर में फ्लक्स का मात्रक क्या है?

उत्तर-: वेबर

[ यह भी पढ़ें ]

तो फ्रेंड्स यह थी DC जनरेटर की विद्युत वाहक बल ( EMF ) समीकरण … यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे निचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये और इसी प्रकार के इलेक्ट्रिकल से जुड़े आर्टिकल पढने के लिए बुकमार्क करे एस.के. आर्टिकल साईट को |

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Scroll to Top