Electric Current के बारे में आपने सुना ही होगा जिसका उपयोग आज वर्तमान में हर वर्ग का व्यक्ति चाहे अमीर हो या गरीब सभी करते है |
पीडीऍफ़ क्वेश्चन पेपर और बुक्स के लिए
विजिट करेविद्युत् धारा के द्वारा हम घरों में लाइट , पंखा , मोटर तथा अन्य बहुत सी वैद्युतिक सामग्री के लिए करते है | लेकिन इस पोस्ट में हम जानेंगे Electricity In Hindi यानि की विद्युत् एवं Electricity कितने प्रकार की होती है के बारे में कुछ संक्षिप्त जानकरी लेते है |
Electricity in Hindi
विद्युत क्या है
Electricity यानि की विद्युत एक प्रकार की उर्जा है । जैसा की आप जानते ही हे की ऊर्जा सरक्षण के नियमानुसार हम “ऊर्जा को ना तो उत्पन्न कर सकते है ना ही नष्ट कर सकते है , ऊर्जा को केवल एक रूप से दुसरे रूप में बदला जा सकता है ” विद्युत भी एक प्रकार की उर्जा हे जिसे हम किसी दूसरी ऊर्जा को रूपांतरित करके प्राप्त करते हे |
- रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलते हे – सेल और बैटरी के द्वारा |
- यांत्रिक उर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलते हे – जनरेटर , डायनामो , अल्टरनेटर आदि के द्वारा |
- सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलते हे – सोलर सेल के द्वारा |
- उष्मीय उर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलते हे – थर्मोकपल विधि के द्वारा |
- चुम्बकीय उर्जा को विद्युत में बदलते हे – चुम्बकीय प्रेरण विधि द्वारा
यह भी पढिये –
स्थिर विद्युत [ Static Electricity ]
स्थिर विद्युत् की खोज थेल्स नामक वैज्ञानिक ने की थी | स्थिर विद्युत आवेश के रूप में होती है और इसे अधिक मात्रा में उत्पन्न नही कर सकते है । इसलिए इसे एक जगह से दुसरी जगह नही पहुचा सकते है । इसका कोई भी व्यापारिक उपयोग नही होता है , सामान्यत यह विद्युत किन्ही दो पदार्थ युगलों को आपस में रगड़कर कर प्राप्त की जा सकती है | जैसे – कांच की छड को रेशम से रगड़ने से आदि |
गतिशिलविद्युत [Dynamic Electricity]
इस विद्युत् को Current Electricity भी कहा जाता है| इस विद्युत का उत्पादन बहुत अधिक मात्रा में किया जा सकता है और इसे तारों की सहायता से एक जगह से दुसरी भी पहुचाया जा सकता है । यह विद्युत हमारे दैनिक जीवन में बहुत काम आती है|
इसी गतिशील विद्युत से आप अपने घरो में लाइट चला पाते है , पंखा चला पाते हे और हमारे सभी बिजली से चलने वाले उपकरण गतिशील विद्युत से ही प्रचलित होते है | यह विद्युत हमे ऊर्जा रुपान्तरण करने वाले साधानो से प्राप्त होती है जैसे – सेल , बैटरी , डायनामो , अल्टरनेटर आदि |
गतिशील विद्युत दो प्रकार की होती है
- AC [ Alternating Current ] प्रत्यावर्ती धारा
- DC [ Direct Current ] दिष्ट धारा
Electricity in Hindi
उम्मीद करते है आपको आर्टिकल Electricity in Hindi पसंद आया होगा | यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आती है तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे |और हमारे नये आर्टिकल की अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर ज्वाइन करें |