Electricity in Hindi | विद्युत् क्या है कितने प्रकार की होती है ?

Electric Current के बारे में आपने सुना ही होगा जिसका उपयोग आज वर्तमान में हर वर्ग का व्यक्ति चाहे अमीर हो या गरीब सभी करते है |

विद्युत् धारा के द्वारा हम घरों  में लाइट , पंखा , मोटर तथा अन्य बहुत सी वैद्युतिक सामग्री के लिए करते है | लेकिन इस पोस्ट में हम जानेंगे Electricity In Hindi यानि की विद्युत् एवं Electricity कितने प्रकार की होती है के बारे में कुछ संक्षिप्त जानकरी लेते है  |

Telegram Box

डेली टेलीग्राम पर फ्री टेस्ट लगाने के लिए और ITI इलेक्ट्रीशियन से जुड़े नोट्स & PDF के लिए हमारे नए टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन करे।

टेलीग्राम चैनल ज्वॉइन करें
electricity in hindi

Electricity in Hindi 

विद्युत क्या है 

Electricity यानि की विद्युत एक प्रकार की उर्जा है । जैसा की आप जानते ही हे की ऊर्जा सरक्षण के नियमानुसार हम “ऊर्जा को ना तो उत्पन्न कर सकते है ना ही नष्ट कर सकते है , ऊर्जा को केवल एक रूप से दुसरे रूप में बदला जा सकता है ”  विद्युत भी एक प्रकार की उर्जा हे जिसे हम किसी दूसरी ऊर्जा को रूपांतरित करके प्राप्त करते हे |

  • रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलते हे – सेल और बैटरी के द्वारा |
  • यांत्रिक उर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलते हे – जनरेटर , डायनामो , अल्टरनेटर आदि के द्वारा |
  • सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलते हे – सोलर सेल के द्वारा |
  • उष्मीय उर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलते हे – थर्मोकपल विधि के द्वारा |
  • चुम्बकीय उर्जा को विद्युत में बदलते हे – चुम्बकीय प्रेरण विधि द्वारा

यह भी पढिये – 

स्थिर विद्युत [ Static Electricity ]

स्थिर विद्युत् की खोज थेल्स नामक वैज्ञानिक ने की थी | स्थिर विद्युत आवेश के रूप में होती है और इसे अधिक मात्रा में उत्पन्न नही कर सकते है । इसलिए इसे एक जगह से दुसरी जगह नही पहुचा सकते है । इसका कोई भी व्यापारिक उपयोग नही होता है , सामान्यत यह विद्युत किन्ही दो पदार्थ युगलों को आपस में रगड़कर कर प्राप्त की जा सकती है | जैसे – कांच की छड को रेशम से रगड़ने से आदि |

गतिशिलविद्युत [Dynamic Electricity]

इस विद्युत् को Current Electricity भी कहा जाता है|  इस विद्युत का उत्पादन बहुत अधिक मात्रा में किया जा सकता है और इसे तारों की सहायता से एक जगह से दुसरी भी पहुचाया जा सकता है । यह विद्युत हमारे दैनिक जीवन में बहुत काम आती है|

इसी गतिशील विद्युत से आप अपने घरो में लाइट चला पाते है , पंखा चला पाते हे और हमारे सभी बिजली से चलने वाले उपकरण गतिशील विद्युत से ही प्रचलित होते है | यह विद्युत हमे ऊर्जा रुपान्तरण करने वाले साधानो से प्राप्त होती है जैसे – सेल , बैटरी , डायनामो , अल्टरनेटर आदि |

गतिशील विद्युत दो प्रकार की होती है 

  1. AC [ Alternating Current ] प्रत्यावर्ती धारा 
  2. DC [ Direct Current ] दिष्ट धारा 

Electricity in Hindi 
उम्मीद करते है आपको आर्टिकल Electricity in Hindi पसंद आया होगा | यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आती है तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे |और हमारे नये आर्टिकल की अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर ज्वाइन करें |

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Scroll to Top