विद्युतकार क्या होता हे | और विद्युतकार कहाँ कहाँ काम कर सकते हे |
Electrician kise kahate hai
पीडीऍफ़ क्वेश्चन पेपर और बुक्स के लिए
विजिट करेElectrician (विद्युतकार ) – बिजली या विद्युत से चलने वाले किसी भी प्रकार की विद्युत वायरिंग , मशीन अथवा उपकरण को रिपेयर एवं उनकी देखभाल करने वाला मिस्त्री Electrician (विद्युतकार) कहलाता | एक विद्युतकार नई वैद्युत वायरिंग , नये मशीन अथवा उपकरणों का निर्माण भी करता हे |
Electrician क्या क्या काम कर सकता हे –
एक इलेक्ट्रीशियन विभिन्न क्षेत्रो मे निम्नलिखित कार्य कर सकता हे –
1. पावर जनरेशन प्लांट मे
2 . विद्युत ट्रांसमिशन लाइन मे
3. विद्युत वितरण लाइन मे
4. भारतीय रेलवे मे
5. इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड मे
6. घरेलु विद्युत उपकरण जैसे – पंखा ,कूलर ,मिक्सर ग्राइंडर आदि बनाने वाली कंपनी मे
7. विद्युत मोटर अथवा विद्युत जनरेटर बनाने वाली कम्पनी मे
8. मोटर रीविंडिंग शॉप पर
9. ट्रांसफार्मर बनाने वाली कंपनी मे
10. घरेलु एवं इंडस्ट्रियल वायरिंग के इंस्टालेशन मे
इनके अतिरिक्त और भी बहुत से ऐसे कार्य हे जो एक इलेक्ट्रीशियन कर सकता हे |
यह आर्टिकल आप skarticle.com पर रीड़ कर रहे हे | यह आर्टिकल यदि आपको पसंद आती हे तो कृपया अपने साथियो के साथ शेयर करें !
इस चेप्टर के अन्य प्रश्न –
- विद्युतकार क्या होता हे | और विद्युतकार क्या क्या काम कर सकते हे |
- इलेक्ट्रीशियन सुरक्षा किसे कहते है और सुरक्षा कितने प्रकार की होती है ?
- Electric Shock विद्युत झटका किसे कहते है एवं विद्युत झटका लगने के क्या कारण है |
- आग क्या है ? आग कितने प्रकार की होती है तथा आग बुझाने वाले अग्निशामक यन्त्र कौन कौन से है
- First Aid & First Aid Box (प्राथमिक उपचार क्या है , प्राथमिक उपचार पेटी किसे कहते ?)
- सुरक्षा चिन्ह किसे कहते है और यह कितने प्रकार के होते हे