|
Electrical Panel Wiring |
जब किसी भी प्रकार की मशीन का कण्ट्रोल पैनल तैयार किया जाए तो हमे उस पैनल में लगने वाले सभी कम्पोनेंट तथा वायरिंग को व्यवस्थित एवं सही क्रम में लगाना चाहिए | यदि हम ऐसा नही करते हे तो ना केवल पैनल एवं मशीन को खतरा हे बल्कि इससे हमारे साथ भी कोई दुर्घटना घटित हो सकती है | यदि आप नही जानते की एक Electrical Panel Wiring कैसे करते है , कम्पोनेंट्स को सही क्रम में कैसे लगाया जाता है तथा वायरिंग करते समय किन – किन बातों का ध्यान रखना चाहिए तो यह आर्टिकल आपके लिए ही हे | आइये जानकारी लेते है Electrical Panel Wiring के बारे में |
Online Test
पीडीऍफ़ क्वेश्चन पेपर और बुक्स के लिए
विजिट करे
Electrical Panel Wiring क्या है
किसी भी मशीन को इलेक्ट्रिकल सप्लाई से जोड़ने से पूर्ण सप्लाई तथा मशीन के मध्य उपयोग किये जाने वाले कंट्रोलिंग , सेफ्टी , मापक जैसी युक्तियों का किसी एक जगह पर व्यवस्थित कनेक्शन करना Electrical Panel Wiring कहलाता है |
Electrical Panel Wiring कैसे करे
किसी भी प्रकार के कण्ट्रोल पैनल की वायरिंग करते समय हमे निम्नलिखित क्रम को अपनाना चाहिए जिससे पैनल , मशीन एवं हमारी सभी की सुरक्षा हो सके व लम्बे समय तथा व्यवस्थित तरीके से कार्य पूर्ण हो सके –
👉 कण्ट्रोल में आने वाली इनकमिंग सप्लाई को सबसे पहले एक कनेक्शन प्लेट में दिया जाना चाहिए तथा कनेक्शन टाइट कसना चाहिए |
👉 कनेक्शन प्लेट से सप्लाई की किसी कंट्रोलिंग डिवाइस जैसे ICDP , ICTP , DPDT आदि स्विच से जोड़ना चाहिए जिससे पुरे पैनल की सप्लाई को नियंत्रित किया जा सके |
👉 कंट्रोलिंग डिवाइस से सप्लाई को सीधा सेफ्टी डिवाइस से जोड़ना चाहिए जैसे MCB , Fuse आदि ताकि पैनल में किसी भी प्रकार की खराबी होने पर वायरिंग जले नही |
👉 सेफ्टी डिवाइस से सप्लाई को सूचक युक्तियो पर जोड़ना चाहिए जैसे indicating lamp , फ्लिपिंग लाइट आदि ताकि यह पता चल सके की पैनल में सप्लाई मौजूद है या नही |
👉 सूचक युक्तियों से सप्लाई मेजरिंग डिवाइस पर जोड़ना चाहिए जैसे voltmeter , ameter , frequency meter आदि ताकि पैनल में सही मान की सप्लाई प्रवाहित हो जिससे मशीन को ख़राब एवं जलने से बचाया जा सकता है |
👉 मापक युक्तियों से सप्लाई को प्रचालन युक्तियों पर दिया जाना चाहिए जैसे DOL Starter , Star Delta Starter , Two point , three point starter आदि | ताकि मशीन को सुरक्षित एवं सही तरह से स्टार्ट किया जा सके |
👉 प्रचालन युक्तियों से सप्लाई आउटगोइंग कनेक्शन प्लेट पर जोड़ी जाती है जिससे मशीन के तारों को टाइट कसा जा सके |
Electrical Panel Wiring करते समय किन – किन बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए
इलेक्ट्रिकल पैनल की वायरिंग करते समय हमे निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए –
- किसी भी कम्पोनेंट्स पर कनेक्शन ढीले नही होना चाहिए क्यूंकि इससे स्पार्किंग होती है और मशीन को प्रॉपर सप्लाई नही मिल पाती है |
- पैनल , मशीन तथा किसी भी धात्विक कम्पोनेंट्स की बॉडी को हमेशा अर्थ वायर से कनेक्ट करना चाहिए ताकि कभी किसी भी प्रकार के लीकेज करंट से हमे विद्युत झटका ना लगे और दुर्घटना से बचा जा सके |
- पैनल में उपयोग किये जाने वाले सभी कम्पोनेंट्स को पैनल में लगाने से पूर्व मल्टीमीटर या सीरीज टेस्टिंग बोर्ड से चेक करने के बाद ही पैनल में लगाया जाना चाहिए |
- पैनल को सप्लाई से जोड़ने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लेवे की सभी मीटर की सुई जीरो पर सेट हे |
- कभी भी MCB को कंट्रोलिंग के रूप में उपयोग नही करना चाहिए अन्यथा पैनल में कोई शोर्ट सर्किट होने पर स्टार्ट करते ही पैनल जल जायेगा क्युकी MCB की नॉब आपने अपने हाथों से पकड रखी हे तो वह ट्रिप नही होगी |
- पैनल में कोई भी parts ढीला ना हो खास कर कंट्रोलिंग डिवाइस क्युकी किसी भी प्रकार की दुर्घटना घटित होने पर हम मशीन को सही समय पर बंद कर सके |
- कभी भी गिले हाथों से किसी कण्ट्रोल पर वर्क ना करे इससे विद्युत झटका लगने का खतरा हो सकता है |
यह भी पढ़िए –
तो फ्रेंड्स यह थी Electrical Panel Wiring के बारे में कुछ सामान्य जानकारी | यदि यह जानकारी आपको पसंद आती हे तो कृपया अपने साथियों के साथ भी जरुर शेयर करे | और इसी प्रकार के आर्टिकल अपने whatsapp और फेसबुक पर पाने के लिए निचे दिए whatsapp एवं फेसबुक बटन पर क्लिक कर हमारे group ज्वाइन करे |
प्रश्न 1. इलेक्ट्रिक पेनल वॉयरिंग किसे कहते हैं? उत्तर-: मशीनों को विद्युत सप्लाई से जोड़ने की प्रक्रिया को जिस जगह पर स्थापित किया जाता हैं उसे इलेक्ट्रिक पेनल वॉयरिंग कहते हैं।
प्रश्न 2. इलेक्ट्रिक पेनल वायरिंग में सुरक्षा के लिए क्या लगाया जाता हैं? उत्तर-: वॉयरिंग की सुरक्षा के लिए MCB फ्यूज लगाना चाहिए ताकि पेनल मे कोई खराबी नही हो।
प्रश्न 3. इलेक्ट्रिक पेनल वायरिंग में पूरी सप्लाई वायरिंग को कैसे नियंत्रित किया जाता है? उत्तर-: पेनल की सप्लाई वायरिंग को ICDP स्विच, ICTP स्विच, DPDT स्विच आदि से जोड़ना चाहिए।
प्रश्न 4. इलेक्ट्रिक पेनल वायरिंग में कोनसी सूचक युक्तियाँ लगाई जाती है? उत्तर-: इंडिकेटिंग लेम्प, फ्लिपिंग लेम्प, आदि लगाते हैं ताकि पता चले की वायरिंग पेनल में सप्लाई चल रही हैं कि नही।
प्रश्न 5. इलेक्ट्रिक पेनल वायरिंग में कोनसी मेजरिंग युक्ति का प्रयोग करना चाहिए? उत्तर-: पेनल पर फ्रिक्वेन्सि मीटर, वोल्ट मीटर आदि लगाते हैं ताकि सही मान में सप्लाई प्रवाहित हों ।
प्रश्न 6. पेनल पर कनेक्शन प्लेट को क्यों लगाते हैं? उत्तर-: पेनल वायरिंग में आउट गोईंग कनेक्शन प्लेट पर ही कसे जाते हैं।
प्रश्न 7. पेनल पर सप्लाई को चलाने के कोनसी डिवाइस को लगाते हैं? उत्तर-: मशीन को सुरक्षित स्टार्ट करने के लिए विभिन्न स्टार्टरो को लगाते हैं।
प्रश्न 8. पेनल पर वायरिंग को कसने के लिए क्या सावधानी रखते है? उत्तर-: पेनल वायरिंग को अच्छे से तारों को टाइट कसना चाहिए।
प्रश्न 9. पेनल वायरिंग में कैंपोनेंट्स कनेक्शन में स्पार्किंग कब होती है? उत्तर-: कैंपोनेंट्स पर कनेक्शन ढीले नही होना चाहिए नही तो स्पार्किंग होगी।
प्रश्न 10. लीकेज करेंट और विद्युत झटका ना लगे एवं दुर्घटना से बचने के लिए kya करना चाहिए? उत्तर-: पेनल की धात्विक बॉडी को अर्थ तार के साथ जोड़ना चाहिए।
thank you