Earth Tester से Earth प्रतिरोध कैसे मापते है |
लीकेज करंट से मानव तथा मशीनों की सुरक्षा के लिए अर्थिंग का उपयोग अति आवश्यक हे | किसी भी वैद्युतिक मशीन में विद्युत धारा के लीकेज प्रवाह से मानव को विद्युत झटके से बचाया जा सके इसके लिए सही प्रतिरोध मान की अर्थिंग का उपयोग करना चाहिए |
यदि आप जानना चाहते हे की अर्थिंग प्रतिरोध के मान को चेक करने के लिए अर्थ टेस्टर का उपयोग कैसे किया जाता है तथा अर्थ प्रतिरोध कैसे मापते हे तो यह आर्टिकल आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है |
अर्थ टेस्टर से अर्थिंग प्रतिरोध कैसे मापे
अर्थिंग की स्थापना के बाद अर्थिंग को अर्थ टेस्टर के द्वारा जांचा जाता है जिससे स्थापित की गयी अर्थिंग के प्रतिरोध से यह पता लगा सकते हे की यह अर्थिंग पूर्ण रूप से मानव को विद्युत झटके से बचा सकती हे |
- अर्थ टेस्टर – 1
- अर्थ इलेक्ट्रोड – 2
- कॉपर वायर – 65 – 70 ft
- कॉम्बिनेशन प्लायर – 1
- हैमर – 1
3. अब एक लगभग 20 फिट लम्बा कॉपर वायर ले और उसका एक सिरा अर्थ टेस्टर के E2 टर्मिनल्स से कनेक्ट कर दे तथा वायर का दूसरा सिरा अर्थ पिट से लगभग 20 फिट की दुरी पर एक अर्थ इलेक्ट्रोड को भूमि में ठोककर उससे कनेक्ट कर दे |4. अब एक लगभग 40 फिट लम्बा कॉपर वायर ले और उसका एक सिरा अर्थ टेस्टर के P2 टर्मिनल्स से कनेक्ट कर दे तथा वायर का दूसरा सिरा अर्थ पिट से लगभग 40 फिट की दुरी पर एक अर्थ इलेक्ट्रोड को भूमि में ठोककर उससे कनेक्ट कर दे |
earth tester se earth resistance kaise mape
5.अब अर्थ टेस्टर के पॉवर पुश बटन स्विच को प्रेस करे और जो भी रीडिंग आती हे उसे किसी कागज पर नोट करे |6. इसके पश्चात अर्थ पिट , E2 अर्थ इलेक्ट्रोड तथा P2 अर्थ इलेक्ट्रोड से कनेक्ट वायर को डिस्कनेक्ट करे और तीनो वायर के पहले – पहले सिरों को आपस में जॉइंट कर ले |
नोट –यह सुनिश्चित कर लिए की आपने तीनो अर्थ इलेक्ट्रोड से कॉपर वायर के पहले – पहले सिरों को खोल कर आपस में जॉइंट कर लिया तथा दुसरे – दुसरे सिरे अर्थ टेस्टर से पूर्व स्थति में जुड़े हे |
7. अब पॉवर पुश बटन स्विच को प्रेस करे और रीडिंग कागज पर नोट करे |8. इसके पश्चात अर्थ पिट के अर्थिंग का एक्चुअल रेजिस्टेंस निम्न तरीके से निकाले –अर्थ पिट का एक्चुअल रेजिस्टेंस= सभी अर्थ इलेक्ट्रोड से कनेक्ट वायर के समय की रीडिंग – सभी वायर का प्रतिरोध
[ यह भी पढ़िए ]
तो इस आर्टिकल में आपने पढ़ा की अर्थिंग क्या होती हे और अर्थ टेस्टर से अर्थ प्रतिरोध कैसे मापते हे |इसी प्रकार के और इलेक्ट्रिकल से जुड़े आर्टिकल अपने फेसबुक और whatsapp पर पाने के लिए कृपया निचे दिए गये ग्रुप फ्री में ज्वाइन करे |