Basic Electrical Objective In Hindi – 12 | DC Generator Objective Type Question ( iii )

इस पोस्ट में हमने DC Generators के कुछ objective question को इकत्रित किया है | 
 
यदि आप Electrician या Electrical के किसी ब्रांच से संबधित है और competitive या trade Exam की तयारी में लगे है तो sk article की इस website पर आपको Electrical से जुड़े Objective Question मिल जायेंगे जिससे आप अपनी Exam Preparation अच्छी तरह से कर पायेंगे |
dc generator,dc generator in hindi,dc motor in hindi,generator,dc generator output waveshape in hindi,dc generator working animation in hindi,working of dc generator in hindi,dc generator construction and working,electronic in hindi,electrical in hindi,electrical engg in hindi,dc generator working,dc motor,motor in hindi,brushed motor in hindi,d.c generator in hindi,dc generator objective questions


01 DC Generator की रेटिंग होती है 

A. किलो वोल्ट एम्पीयर
B. किलो वाट एम्पीयर
C. किलो वाट ✔️
D. उपरोक्त सभी

Online Test

पीडीऍफ़ क्वेश्चन पेपर और बुक्स के लिए

विजिट करे

 

02 DC Shunt Generator का क्या एप्लीकेशन है
A. वेल्डिंग जनरेटर सेट
B. इलेक्ट्रोप्लेटिंग ✔️
C. बूस्टर
D. उपरोक्त सभी


03@ DC Generator की Rating होती है
A. हॉर्स पावर
B. ब्रेक हॉर्स पावर
C. किलो वाट ✔️
D. किलो वाट हावर


04@ Generators यांत्रिक उर्जा को बदलता है 
A. गतिज उर्जा में
B. स्थैतिज उर्जा में
C. वैद्युतिक उर्जा में ✔️
D. उपरोक्त मे से कोई नही


05@ DC Generator का सिध्दांत है 
A. विद्युत चुम्बकिय खिचाव
B.विद्युत चुम्बकिय प्रेरण ✔️
C. विद्युत वाहक बल
D. उपरोक्त सभी


06@ छोटे आकार के DC Generator को कहा जाता है
A.सिरीज जनरेटर
B. डायनमो ✔️
C. कम्पाउण्ड जनरेटर
D. अल्टरनेटर


07@ वाहनों की बैट्री चार्जिगं में उपयोग होता है
A. डायनमो ✔️
B. कम्पाउण्ड जनरेटर
C.सिरीज जनरेटर
D. अल्टरनेटर


08@ बडे DC Generator की Body बनाई जाती है
A. माइल्ड स्टील से
B. स्टेनलेस स्टील
C. कास्ट स्टील ✔️
D. कास्ट आयरन


09@ फिल्ड पोल्स ( Field Poles) लगाये जाते है
A. शाफ्ट पर
B. बाडी के अन्दर ✔️
C. कम्युटेटर पर
D. टर्मिनल प्लेट पर


10@ DC Generator में कम्युटेटर का कार्य है 
A. आर्मेचर को सप्लाई देना
B.आर्मेचर वाइण्डिग से विद्युत वाहक बल इक्टठा करना ✔️
C. फिल्ड वाइण्डिग को सहारा देना
D. उपरोक्त में से कोई नही

और अधिक प्रश्न पढ़ें 

प्रत्येक प्रश्न तथा उनके उत्तर को ध्यानपूर्वक लिखा गया है फिर भी यदि किसी कारणवश कोई त्रुटी रह जाती है तो आपसे निवेदन है की कृपया हमे कमेंट बॉक्स में सूचित करने का कष्ट करे |

यदि यह प्रश्न आपको पसंद आये तो कृपया अपने साथियों के साथ शेयर करना ना भूले |

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Scroll to Top