डीसी जनरेटर कितने प्रकार के होते है | Type Of DC Generator

Types Of DC Generator in Hindi – जहाँ यांत्रिक शक्ति के द्वारा DC प्रकार की विद्युत उत्पन्न करने की बात आये तो इसे में DC Generator अपना प्रथम स्थान रखता है |

अलग – अलग कार्यों में उपयोग के आधार पर अलग -अलग प्रकार के DC Generator का उपयोग किया जाता है जिसके लिए DC Generator की कनेक्शन व आंतरिक भागों में कुछ परिवर्तन करके उस जनरेटर को कुछ नाम दे दिया जाता है | 

इस आर्टिकल में आप पढने वाले है की डीसी जनरेटर कितने प्रकार के होते है तथा उनको किस नाम से जाना जाता है | 

types of dc generator in hindi
types of dc generator in hindi
 

DC Generator कितने प्रकार के होते है 

Types of DC Generator in Hindi – जनरेटर की बनावट , उपयोग एवं कार्य के अनुसार जनरेटर के आंतरिक भागो में कुछ परिवर्तन करते है जिससे उस जनरेटर का उपयोग किसी भी निश्चित कार्य के लिए किया जा सके | 

चुम्बक के आधार पर DC Generator के प्रकार

किसी भी जनरेटर में विद्युत उत्पन्न करने के लिए चालक को चुम्बकीय क्षेत्र में घुमाने की आवश्यकता होती है|जिसके लिए चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न करने के लिए Magnet का उपयोग किया जाता है | 

चुम्बक ( Magnet ) के आधार पर DC Generator मुख्य रूप से दो प्रकार के होते है –

1. स्थायी चुम्बक जनरेटर ( Permanent Magnet )
2. अस्थायी चुम्बक जनरेटर ( Temporary Magnet ) 

अब यदि इसमें हम देखे तो जो स्थायी चुम्बक जनरेटर होते है उनका कोई प्रकार नही होता है पर जो अस्थायी चुम्बक जनरेटर होते है वह दो प्रकार के होते है – 

1. पृथक उतेजित जनरेटर ( Separately Excited Generator ) 
2. स्व उतेजित जनरेटर  ( Self Excited Generator )

जिस प्रकार अस्थायी चुम्बक जनरेटर दो प्रकार के होते है ठीक उसी प्रकार पृथक उतेजित जनरेटर का तो कोई प्रकार नही होता परन्तु स्व उतेजित जनरेटर तीन प्रकार के होते है –

1. श्रेणी जनरेटर ( Series Generator )
2. शंट जनरेटर  ( Shunt Generator ) 
3. कंपाउंड जनरेटर  ( Compound Generator ) 

इन सभी जनरेटर का उपयोग अलग – अलग कार्यों में किया जाता है | तथा सभी जनरेटर का कनेक्शन भी अलग – अलग तरीके से होता है |

अब हम बात करे उपरोक्त तीनो जनरेटर के प्रकारों की तो Series Generator एवं Shunt Generator का तो अन्य कोई प्रकार नही होता परन्तु Compound Generator कनेक्शन के आधार पर दो प्रकार के हो जाते है –

  1. लांग शंट कंपाउंड जनरेटर ( Long Shunt Compound Generator ) 
  2. शोर्ट शंट कंपाउंड जनरेटर ( Short Shunt Compound Generator )

[ यह भी पढ़िए ]

FAQ Types Of DC Generator

प्रश्न -1. डी.सी.जनरेटर कोन-कोन से होते है?

उत्तर-: 1.डी.सी.सीरिज जनरेटर 2.डी.सी. शंट जनरेटर 3. डी.सी. कम्पाउंट जनरेटर

प्रश्न-2. डी.सी.सीरिज जनरेटर का प्रयोग कहा पर किया जाता है?

उत्तर-: ट्रांसमिशन लाईन के अन्दर

प्रश्न-3. डी.सी.शंट जनरेटर का उपयोग कहा पर होता है ?

उत्तर-: लाईटिंग और पॉवर सप्लाई के लिए किया जाता है

प्रश्न-4. अधिक वोल्टेज के लिए अर्मेचेर में कोन सी वयिन्डिंग करते है ?

उत्तर-: वैव वयिन्डिंग की जाती है

प्रश्न-5. उत्तेजन के आधार पर जनरेटर कितने प्रकार के होते है ?

उत्तर -: 1.सेल्फ एक्साइटीड जनरेटर 2. सैपरेटली एक्साइटीड जनरेटर

प्रश्न-6. शंट जनरेटर का उपयोग कहा पर किया जाता है?

उत्तर-: बेट्री चार्जिंग के लिए

प्रश्न-7. डी.सी. सीरिज जनरेटर की वयिन्डिंग किस प्रकार की जाती है?

उत्तर-; फिल्ड वयिन्डिंग और अर्मेचेर के सीरिज में

प्रश्न-8. डी.सी. सीरिज जनरेटर की फिल्ड वयिन्डिंग कैसी होती है?

उत्तर-: फिल्ड वयिन्डिंग मोटे तार और कम टर्नो की होती है

प्रश्न-9. किस जनरेटर में अर्मेचेर ,फिल्ड और लोड सीरिज में जुड़े होते है?

उत्तर -: डी.सी. सीरिज जनरेटर में

प्रश्न-10. कोनसा जन्रेतरे लोड के साथ स्टार्ट होता है?

उत्तर-: डी.सी सीरिज जनरेटर

तो दोस्तों यह थी डीसी जनरेटर के प्रकार के बारे में कुछ सामान्य जानकारी . यदि यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो कृपया अपने साथियों के साथ जरुर शेयर करे | 

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Scroll to Top