डीसी जनरेटर का कार्य सिध्दांत क्या है | DC Generator Working Principle in Hindi

डीसी जनरेटर का कार्य सिध्दांत क्या है | working Priciple of DC Generator in Hindi 

डीसी जनरेटर का कार्य सिध्धांत | working principle of dc generator in hindi
डीसी जनरेटर का कार्य सिध्धांत
 

इससे पहले वाले आर्टिकल में हम बात कर चुके हे की DC Generator क्या है और उसमे कौन कौन से भाग होते हे |  यदि आपने उस आर्टिकल को अच्छे से रीड कर लिया हे तो इस आर्टिकल में हम बात करने वाले  हे की डीसी जनरेटर किस सिध्दांत पर कार्य करता है और कैसे कार्य करता है | 

हे नमस्कार दोस्तों , मै  सोनु कुमार कछावा स्वागत करता हूँ आपका एस.के.आर्टिकल डॉट कॉम में ….| तो आइये जानकारी लेते हे डीसी जनरेटर के कार्य सिध्दांत के बारे में …

डीसी जनरेटर का कार्य सिध्दांत क्या है 

Working Principle Of DC Generator in Hindi – डीसी जनरेटर फैराडे के विद्युत चुम्बकीय प्रेरण ( इलेक्ट्रो मैग्नेटिक इंडक्शन ) के सिध्दांत पर कार्य कार्य करता है | 

यह सिध्दांत बताता हे की “किसी चालक को जब चुम्बकीय क्षेत्र में इस घुमाया जाये की वह चालक चुम्बकीय बल रेखाओ को काटे ( छेदन करे ) तो उस चालक में विद्युत वाहक बल उत्पन्न हो जाता है “| 

dc generator working principle in hindi, कार्य सिध्दांत
dc generator working principle in hindi
 

ध्यान रखे डीसी जनरेटर में उत्पन्न होने वाला विद्युत वाहक बल सदैव AC ( alternating current ) स्वभाव का होगा | डीसी जनरेटर में उत्पन्न इस AC विद्युत वाहक बल को DC में बदलने के लिए कम्यूटेटर का उपयोग किया जाता है | 

[ यह भी पढ़िए ]

FAQ Working Principle Of DC Generator

प्रश्न-1. डी .सी . जनरेटर क्या होता है ?

उत्तर -: यांत्रिक उर्जा को विद्युत में परिवर्तित करता है

प्रश्न -2. डी. सी . जनरेटर किस के सिद्धान्त पर कार्य करता है

उत्तर-: विद्युत चुम्बकीय प्रेरण के सिधांत पर कार्य करता है

प्रश्न -3. डीसी जनरेटर में कोनसा भाग घूमता है

उत्तर-: अर्मेचेर घूमता है

प्रश्न -4. डी. सी .जनरेटर का छोटा रूप क्या है ?

उत्तर -: जनरेटर का छोटा रूप डायनोमा होता है

प्रश्न -5. चालक में वोल्टेज कब उत्त्पन्न होती है ?

उत्तर -: विद्युत चुम्बकीय क्षेत्र घुमाने पर चालक में वोल्टेज उत्त्पन्न होगा

प्रश्न – 6. विद्युत चुम्बकीय क्षेत्र में घुमने से चालक कोनसी करेंट उत्तपन होगी ?

उत्तर -: अल्टरनेटिंग(AC) वोल्टेज उत्पन होगी

प्रश्न -7. डी . सी . जनरेटर में किस प्रकार का चुम्बक उपयोग किया जाता है ?

उत्तर –: विद्युत चुम्बक का उपयोग किया जाता है

प्रश्न -8. चालक को चुम्बकीय क्षेत्र में घुमाने से क्या होगा?

उत्तर -: चालकीय बल रेखाओ का छेदन होता है

प्रश्न-9. यांत्रिक उर्जा को विद्युत उर्जा में बदलने के लिये किस उपकरण का उपयोग होता है ?

उत्तर -: डी .सी . जनरेटर का उपयोग होता है

प्रश्न -10. डी .सी. करेंट उत्पन्न करने वाली छोटी मशीन को क्या कहते है ?

उत्तर -: डी . सी . करंट उत्पन्न करने वाली छोटी मशीन को डायनोमा कहते है

तो इस आर्टिकल में आपने पढ़ा डीसी जनरेटर का कार्य सिध्दांत क्या है | यदि आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल हे तो कृपया अपने साथियों के साथ जरुर शेयर करे | और इसी प्रकार के आर्टिकल अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पढ़ने के लिए निचे दिए गये ग्रुप ज्वाइन करे यह बिलकुल फ्री हे | 

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Scroll to Top