Auto Transformer क्या है | ऑटो ट्रांसफार्मर कैसे व किस सिध्दांत पर कार्य करता है | Auto Transformer in Hindi

Auto Transformer in Hindi
Auto Transformer in Hindi

पिछले आर्टिकल में हम ट्रांसफार्मर के बारे में बहुत सी जानकरी ले चुके हे | जब भी हमे एक ही ट्रांसफार्मर के द्वारा अलग – अलग वोल्टेज मान की सप्लाई लेने की आवश्यकता हो तो हम वेरीएबल ऑटो ट्रांसफार्मर के उपयोग से यह सप्लाई ले सकते है | इस आर्टिकल में हम पढेंगे ऑटो ट्रांसफार्मर क्या है | इसका उपयोग कैसे किया जाता है तथा यह किस सिध्दांत पर कार्य करता है  | 

ऑटो ट्रांसफार्मर क्या है | Auto Transformer in Hindi
 
ऑटो ट्रांसफार्मर एक ऐसा ट्रांसफार्मर हे जिसके द्वारा हम सिंगल फेज की सप्लाई को कई छोटे – छोटे वोल्टेज में बाँट सकते है | इस ट्रांसफार्मर में केवल एक ही वाइंडिंग होती है जो की प्राइमरी व सेकेंडरी दोनों का कार्य करती है | 

यह भी पढ़िए – 

Online Test

पीडीऍफ़ क्वेश्चन पेपर और बुक्स के लिए

विजिट करे

 

ऑटो ट्रांसफार्मर किस सिध्दांत पर कार्य करता है 
working principle of auto transformer in hindi 
 
ऑटो ट्रांसफार्मर स्व प्रेरण ( self induction ) के सिध्दांत पर कार्य करता है |
जब किसी वाइंडिंग / कुण्डली में धारा प्रवाहित की जाती हे तो उस कुंडली में एक चुम्कीय क्षेत्र उत्पन्न होने लगता है | जब कुण्डली के द्वारा उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र उसी कुण्डली के चालक का छेदन करता है तो उस कुंडली में विद्युत वाहक बल उत्पन्न हो जाता है जिसे स्व प्रेरण कहा जाता है |
 

 
ऑटो ट्रांसफार्मर कैसे कार्य करता है | working of auto transformer in hindi 
 
ऑटो ट्रांसफार्मर में केवल एक ही वाइंडिंग होती हे | इस वाइंडिंग को किसी सिलिकॉन स्टील से निर्मित वर्ताकार कोर पर लेपट दिया जाता है तथा इसी वाइंडिंग से टैपिंग सिस्टम का उपयोग करते हे सेकेंडरी वाइंडिंग बनायीं जाती हे |

Auto Transformer in Hindi
The image is credited with “© Raimond Spekking

इस ट्रांसफार्मर का न्यूट्रल प्राइमरी तथा सेकेंडरी के लिए कॉमन होता है तथा वाइंडिंग के बिच से लिया गया अन्य सिरा फेज की भांति कार्य करेगा |
यह भी पढ़िए –

ऑटो ट्रांसफार्मर के उपयोग | uses of auto transformer in hindi 
 
ऑटो ट्रांसफार्मर का उपयोग वोल्टेज स्टेपलाइजर , इंडक्शन मोटर की गति नियंत्रण डिवाइस , बूस्टर आदि के रूप में किया जाता है |
 
यह भी पढ़िए – 
 
तो इस आर्टिकल में आपने पढ़ा ऑटो ट्रांसफार्मर क्या है  | ऑटो ट्रांसफार्मर कैसे व किस सिध्दांत पर कार्य करता है | Auto Transformer in Hindi
 
यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आता है तो कृपया अपने साथियों के साथ जरुर शेयर करे |

1 thought on “Auto Transformer क्या है | ऑटो ट्रांसफार्मर कैसे व किस सिध्दांत पर कार्य करता है | Auto Transformer in Hindi”

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Scroll to Top