![]() |
armature reaction in hindi |
जब भी हम डीसी जनरेटर के द्वारा निरंतर विद्युत वाहक बल पैदा करते है तो डीसी जनरेटर में कई प्रकार के फाल्ट देखने को मिलते है | डीसी जनरेटर में कई छोटे – छोटे यांत्रिक और वैद्युतिक फाल्ट आते रहते है इन फाल्ट में से एक हे Armature Reaction |
डेली टेलीग्राम पर फ्री टेस्ट लगाने के लिए और ITI इलेक्ट्रीशियन से जुड़े नोट्स & PDF के लिए हमारे नए टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन करे। टेलीग्राम चैनल ज्वॉइन करेंयदि आप जानना चाहते हे की Armature Reaction क्या है और इससे डीसी जनरेटर पर क्या प्रभाव पड़ता है तो यह आर्टिकल आपके लिए इम्पोर्टेन्ट हो सकता है |
नमस्कार और स्वागत है आपका एस. के. आर्टिकल डॉट कॉम में …
आर्मेचर प्रतिक्रिया क्या है
Armature Reaction in Hindi डीसी जनरेटर का सिध्दांत आप अच्छे से जानते है की जब आर्मेचर को फील्ड वाइंडिंग के मुख्य चुम्बकीय क्षेत्र के मध्य घुमाया जाता है तो आर्मेचर में विद्युत वाहक बल उत्पन्न हो जाता है |
आर्मेचर से प्राप्त इस विद्युत वाहक बल को जब किसी लोड से कनेक्ट करते है तो लोड करंट के कारण आर्मेचर वाइंडिंग में भी लोड करंट प्रवाहित होने लगती है जिसके कारण आर्मेचर वाइंडिंग में एक चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न हो जाता है |
इस उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा फील्ड वाइंडिंग के चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा के विपरीत होती है जिसके कारण फील्ड वाइंडिंग का चुम्बकीय क्षेत्र घट जाता है और DC Generator का output वोल्टेज घटने लगता है | इसी क्रिया को आर्मेचर प्रतिक्रिया कहा जाता है |
छोटे शब्दों में कहे तो … आर्मेचर के चुम्बकीय क्षेत्र का मुख्य चुम्बकीय क्षेत्र पर पड़ने वाला प्रभाव आर्मेचर प्रतिक्रिया कहलाता है |
[ आर्मेचर प्रतिक्रिया की हानियाँ ]* डीसी जनरेटर का आउटपुट वोल्टेज घट जाता है |
* कम्यूटेटर पर स्पार्किंग बड जाती है |
* फील्ड वाइंडिंग में वाइब्रेशन होने लगता है |
* कम्यूटेटर सेग्मेंट्स शॉर्ट्स होने का खतरा बढ़ जाता है |
[ यह भी पढ़िए ]
तो दोस्तों यह थी आर्मेचर प्रतिक्रिया के बारे में कुछ सामान्य सी जानकारी | यदि यह जानकारी आपको पसंद आती है तो कृपया अपने साथियों के साथ जरुर शेयर करे | और इस टॉपिक से जुड़े आपके कोई सवाल या हो तो हमे निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करे |
|