विद्युत् धारा क्या होती है और कैसे उत्पन्न होती है इसके बारे में तो हम पहले पढ़ चुके है | यदि आपने अभी तक उस पोस्ट को नही पढ़ा है तो पहले आप उस पोस्ट को जरुर पढ़े ताकि इस पोस्ट को आप आसानी से समझ सके | इस पोस्ट में हम जानेंगे अमीटर क्या होता है ? ( What is Ammeter ) और किसी विद्युत परिपथ में अमीटर को कैसे जोड़ते है |
अमीटर क्या है | what is Ammeter
पीडीऍफ़ क्वेश्चन पेपर और बुक्स के लिए
विजिट करेकिसी भी परिपथ में विद्युत धारा ( Current ) मापने के लिए हमें एम्पीयर मीटर ( Ameter ) की आवश्यकता होगी | इस Meter में एक मोटे तार की कुंडली होती है | मोटे तार और कम टर्न होने के कारण इस मीटर का प्रतिरोध बहुत ही कम होता है | इस कारण से हमेशा अमीटर को सर्किट में श्रेणीक्रम ( Series ) में जोड़ा जाता है |
यदि गलती से इस मीटर को सर्किट में समान्तर क्रम ( parallel ) में जोड़ दिया जाये तो मीटर का प्रतिरोध बहुत ही कम होने के कारण सर्किट में बहुत ही उच्च मान की Electric Current प्रवाहित होने लगती है जिसके कारण एक भयंकर शोर्ट सर्किट होता है |इसलिए अमीटर को हमेसा सर्किट में श्रेणीक्रम में ही जोड़ना चाहिए |
[ यह भी पढ़िए ]
समान्तर परिपथ में विद्युत धारा Current कैसे मापें
- 1 सबसे पहले एक कम्पलीट क्लोज्ड सर्किट बनाये |जिसमें स्विच ऑन करने पर सर्किट में लगे उपकरण आदि कार्य करना शुरू कर सके |
- 2.अब सर्अकिट को ऑफ करे और सर्किट के फेज वायर के मध्य श्रेणीक्रम में अमीटर को कनेक्ट करे |
- 3. अब सर्किट को ऑन करें और अमीटर की रीडिंग नोट करें |
- 4. यदि सर्किट में जुड़े सभी उपकरण की करंट एक साथ मापना है तो सर्किट में लगे मैं स्विच के फेज वायर के श्रेणीक्रम में अमीटर को जोड़े |
- 5. यदि सर्किट में लगे किसी एक उपकरण ,मशीन की करंट मापना है तो उस उपकरण / मशीन के फेज वायर के श्रेणीक्रम में अमीटर को जोड़े |
यह भी पढ़ें :-
श्रेणी परिपथ में विद्युत धारा Current कैसे मापे
- 1 सबसे पहले एक कम्पलीट श्रेणी परिपथ बनायें |श्रेणी परिपथ में यह सुनिश्चित करें की पहले लोड का एक सिरा / टर्मिनल्स फेज वायर से जुड़ा हो तथा अंतिम लोड का कोई एक सिरा न्यूट्रल वायर से जुड़ा हो |
- 2 चुकी श्रेणी परिपथ में सभी लोड पर वोल्टेज का मान अलग अलग होता है एवं सर्किट में प्रवाहित होने वाली धारा का मान सभी लोड पर समान ही होता है |
- 3 इसलिए इस सर्किट में अमीटर को श्रेणीक्रम में कहीं भी जोड़े धारा का मान समान ही प्राप्त होगा |
- 4 यदि सर्किट में किसी एक पर्टिकुलर लोड की करंट मापना हो या पुरे सर्किट की करंट मापना हो अमीटर को सर्किट में कहीं भी श्रेणीक्रम में जोड़े धारा का मान पता चल जाता है |
Final Word – तो हम उम्मीद करते है आप यह जान गये होगें की अमीटर क्या है | what is Ammeter | यदि विद्युत् धारा मापन से सम्बन्धित आपको अन्य कोई सवाल है तो कृपया हमें निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें | और हमारे अगले पोस्ट की जानकरी के लिए हमें सोशल मीडिया पर जरुर ज्वाइन करें |
आपको इन्हें भी पढना चाहिए –