voltage formula |
नमस्कार और स्वागत है आपका एस.के.आर्टिकल डॉट कॉम में ….
Voltage Formula क्या है
पीडीऍफ़ क्वेश्चन पेपर और बुक्स के लिए
विजिट करेकिसी भी प्रकार के विद्युत् परिपथ में जब दो वैद्युतिक राशियों के मान पता हो और हमें वोल्टेज ज्ञात करने की आवश्यकता हो तो हम वोल्टेज के कुछ सूत्र होते है जिनके द्वारा हम आसानी से वोल्टेज का मान ज्ञात कर सकते है |
न्यूमेरिकल प्रश्नों में संक्षिप्त में उत्तर प्राप्त करने के लिए हमें विभिन्न प्रकार के वोल्टेज के सूत्र पता होना चाहिए | जिससे हमारा समय बच सके |
वोल्टेज ज्ञात करने के सूत्र
अलग – अलग स्थतियों में वोल्टेज ज्ञात करने के लिए हम निम्न सूत्र का उपयोग कर करते है | इन सूत्रों का उपयोग हम तब कर सकते है जब हमें कोई दो वैद्युतिक राशियों का मान पता हो –
1. जब किसी विद्युत् परिपथ में विद्युत् धारा और प्रतिरोध का मान दिया हो तो वोल्टेज ज्ञात करने के लिए निम्न सूत्र का उपयोग करेंगे –
2. जब किसी विद्युत परिपथ में शक्ति ( Power ) और धारा का मान दिया हो तो वोल्टेज ज्ञात करने के लिए निम्न सूत्र उपयोग लिया जाता है –
3. परिपथ में जब शक्ति ( Power ) और प्रतिरोध ( Resistance ) का मान दिया हो तो वोल्टेज का मान ज्ञात करने के लिए हमें निम्न सूत्र का उपयोग करना होगा –
How To Calculate Voltage
इस प्रश्न में दिया है –
प्रतिरोध R = 50 ohm
धारा I = 3 amp.
वोल्टेज V = ?
वोल्टेज = धारा X प्रतिरोध
V = I x R
V = 3 x 50
V = 150 volt
Ans. – 150 volt
——–
इस प्रश्न में दिया है –
शक्ति P = 1500 वाट
करंट I = 5 amp.
वोल्टेज V = ?
वोल्टेज = पॉवर / धारा
V = P / I
V = 1500 / 5
V = 300 volt
Ans. = 300 volt
——–
Example 3 – एक सर्किट में 700 वाट का एक हेलोजन लैंप लगा है जिसका प्रतिरोध 200 ओम है | इस लैंप का सप्लाई वोल्टेज क्या होगा ?
इस प्रश्न में दिया है –
पॉवर P = 700 वाट
प्रतिरोध R = 200 ओम
वोल्टेज V = ?
Ans. – 374.165739
यह भी पढ़िए –
- डायरेक्ट करंट क्या है |
- फ्रीक्वेंसी किसे कहते है |
- इलेक्ट्रान प्रोटोन तथा न्यूट्रॉन क्या है |
- प्रतिरोध के नियम क्या है |
- सभी वैद्युतिक राशियाँ एवं उनकी इकाइयाँ
- चालक अचालक तथा कुचालक क्या है
- विद्युत् क्या है यह कितने प्रकार की होती है |
Conclusion :-
तो यह थे Voltage Formula जिसका उपयोग करके आप इलेक्ट्रिकल परिपथों में वोल्टेज के न्यूमेरिकल को आसानी से सोल्व कर सकेंगे | यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आता है तो कृपया इसे अपने साथियों के साथ भी जरुर शेयर करे | और हमारे नये अपडेट की जानकारी के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करे |