आवृत्ति किसे कहते है | Frequency in hindi

Frequency in hindi
Frequency in hind

 

हम अपने दैनिक जीवन में कई प्रकार के कंपन्न देखते है लेकिन आज हम आपको वैद्युतिक कंपन्न यानी आवृत्ति के बारे में बताने वाले है |

Online Test

पीडीऍफ़ क्वेश्चन पेपर और बुक्स के लिए

विजिट करे

साथियों वैद्युतिक क्षेत्र में आपने कई प्रकार की वैद्युतिक राशियों के नाम सुने होंगे उन्ही राशियों में से एक है आवृत्ति ( Frequency) | इस आर्टिकल में हम चर्चा करेंगे की आवृत्ति यानि की फ्रीक्वेंसी किसे कहते है , फ्रीक्वेंसी का मात्रक क्या है , फ्रीक्वेंसी का SI मात्रक क्या है तथा फ्रीक्वेंसी से जुड़े अन्य रोचक तथ्य एवं जानकारी के बारे में |

आवृत्ति किसे कहते है | Frequency in Hindi 

किसी इलेक्ट्रिकल सर्किट में अल्टरनेटिंग करंट (AC) के द्वारा एक सेकंड समय में पुरे किये जाने वाले साइकिल की संख्यां को आवृत्ति या frequency कहा जाता है |

Frequency को f से प्रदर्शित करते है |  तथा फ्रीक्वेंसी का मात्रक हर्ट्ज़ होता है | यदि हम बात करे फ्रीक्वेंसी के व्यापारिक या SI मात्रक की तो फ्रीक्वेंसी का SI मात्रक साइकिल प्रति सेकंड C/s होता है | फ्रीक्वेंसी का पुराना मात्रक कंपन्न प्रति सेकंड था |

इसके अतरिक्त हम आपको बता दे फ्रीक्वेंसी को मापने के लिए फ्रीक्वेंसी मीटर का उपयोग किया जाता है जिसे सिंगल फेज सप्लाई में सामान्तर क्रम में जोड़ते है तथा थ्री फेज सप्लाई की फ्रीक्वेंसी मापने के लिए दो फेजों के मध्य जोड़ा जाता है |

भारत में फ्रीक्वेंसी का मान कितना होता है 

भारत में उत्पन्न सप्लाई की फ्रीक्वेंसी का मान 50 हर्ट्ज़ होता है | यानी की भारत में प्रत्यावर्ती धारा एक सेकंड में 50 साइकिल ( चक्र ) पूरा करती है |

प्रत्यावर्ती धारा की एक साइकिल में दो चक्र होते है आधा चक्र धनात्मक तथा आधा चक्र ऋणात्मक | प्रत्यावर्ती साइकिल के एक चक्र को पूरा करने में प्रत्यावर्ती धारा का मान चार बार शून्य होता है |

फ्रीक्वेंसी के  सूत्र 

किसी AC जनरेटर या अल्टरनेटर द्वारा उत्पन्न फ्रीक्वेंसी की गणना करने के लिए निम्न सूत्र का उपयोग किया जाता है –

frequency

यहाँ
f = फ्रीक्वेंसी हर्ट्ज़ में
P = पोल्स की संख्या
N = RPM ( एक मिनट में रोटर के घुमने की संख्या )

example – 
एक अल्टरनेटर को 1500 RPM पर घुमाया जाता है यदि इस अल्टरनेटर में 4 पोल है तो अल्टरनेटर द्वारा उत्पन्न की जाने वाली फ्रीक्वेंसी का मान कितना होगा |
Ans – 50 Hz

[ यह भी पढ़िए ]

तो यह थी फ्रीक्वेंसी के बारे में कुछ सामान्य जानकारी | यदि यह जानकरी आपको पसंद आती है तो कृपया अपने साथियों के साथ जरुर शेयर करे |

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Scroll to Top