Electrical Wiring Practice Test: MCQs with Answers for ITI Electrician Exams

Electrical wiring CBT Exam Question – आपके आईटीआई से रिलेटेड किसी भी प्रकार की competitive exam के लिए महत्वपूर्ण भूमिका रखते है | ITI से जुड़ी Competitive Exam में टेक्निकल प्रश्नों को हल करने के लिए आपको डैली नए नए प्रश्नों को पढते रहना चाहिए जिससे आपको किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को निकलने में परेशानी नही आएगी । 

Telegram Box

डेली टेलीग्राम पर फ्री टेस्ट लगाने के लिए और ITI इलेक्ट्रीशियन से जुड़े नोट्स & PDF के लिए हमारे नए टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन करे।

टेलीग्राम चैनल ज्वॉइन करें

इस पोस्ट में केवल Electric Wiring के कुछ प्रश्नों को शामिल किया गया है इन प्रश्नों के अतिरिक्त भी इस चैप्टर से ओर अधिक प्रश्नों को शामिल किया जावेगा । 

Electrical Wiring Practice Test
Electrical Wiring Practice Test

Electrical Wiring Online CBT Exam


 

Results

Pass

Fail

#1. वैद्युतिक वायरिंग स्थापना के नियम बनाये गए है

BIS का पूरा नाम “Bureau of Indian Standards” हैं । यह एक राष्ट्रीय संस्था है, जो उत्पादों, सेवाओं और प्रणालियों के लिए गुणवत्ता, सुरक्षा और मानकीकरण सुनिश्चित करती है।

#2. लाइट एण्ड फैन सर्किट में उप परिपथ की संख्या कितनी होती है

भारतीय विद्युत नियम (IE Rules) और NEC के अनुसार:

  • घरेलू विद्युत इंस्टॉलेशन में, लाइट और फैन सर्किट को अलग-अलग उप-परिपथों में विभाजित किया जाता है।

  • एक उप-परिपथ में अधिकतम 10 पॉइंट (लाइट, फैन और 5A सॉकेट) जोड़े जा सकते हैं।

  • प्रत्येक उप-परिपथ के लिए अधिकतम लोड 800 वाट तक सीमित होता है।

#3. वायरिंग मे प्रयुक्त वैद्युतिक सामग्री चिन्ह युक्त होनी चाहिए ?

ISI (Indian Standards Institute) भारत का एक मानकीकरण संगठन था, जिसे 1987 में BIS (Bureau of Indian Standards) में बदल दिया गया। ISI मार्क एक प्रमाणन चिह्न है, जो यह बताता है कि उत्पाद भारतीय मानकों (IS) के अनुसार quality और Safety मानकों को पूरा करता है।

#4. पावर सर्किट में उप परिपथ की संख्या कितनी होती है 

पॉवर सर्किट में उप-परिपथ की संख्या 

भारतीय विद्युत नियम (IE Rules) और BIS मानकों के अनुसार:

  • एक पॉवर सर्किट में अधिकतम 2 पॉइंट (सॉकेट/लोड) जोड़े जा सकते हैं।

  • प्रत्येक उप-परिपथ का अधिकतम लोड 3000 वाट तक सीमित होता है।

  • आमतौर पर, पॉवर सर्किट के लिए 16A या 20A MCB का उपयोग किया जाता है।

#5. फ्लोरोसेंट ट्यूब की वाटेज होती है

स्टैंडर्ड ट्यूब लाइट की वॉटेज क्षमता 36 watt से 40 watt तक होती हैं। इसके अलावा भी कई प्रकार की फ्लोरोसेंट ट्यूब लाइट होती हैं जिसकी वॉट क्षमता भिन्न होती हैं।

#6. सामान्य फ्लोरोसेंट की लम्बाई होती है

सबसे अधिक उपयोग होने वाली ट्यूब लाइट 4 फीट (1200 mm) लंबी होती है। जो सेंटीमीटर में 120 cm होती हैं।

#7. कन्ट्रोलिंग स्विच बोर्ड की फर्श से उचाई कितनी होती है

भारतीय विद्युत् वायरिंग नियम के अनुसार स्विच बोर्ड की फर्श से ऊँचाई 1.3 मीटर होती है | हालांकि, यह ऊँचाई विभिन्न परिस्थितियों और आवश्यकताओं के अनुसार थोड़ा बदल सकती है, जैसे कि औद्योगिक स्थलों, घरों, या व्यावसायिक भवनों में।

#8. लाइट सर्किट मे प्रयुक्त स्विच की रेटिंग होती है

भारतीय विद्युत् वायरिंग नियम के अनुसार लाइट एंड फेन सर्किट में प्रयुक्त स्विच की रेटिंग 5A 240 V होती है | अर्थत यदि किसी सर्किट में लगे स्विच से यदि 5 A से अधिक विद्युत् धारा प्रवाहित होती है तो यह स्विच जल जाना चाहिए |

#9. सभी प्रकार की लाइट की फर्श से उचाई कितनी होनी चाहिए

सभी प्रकार की लाइट्स की फर्श से ऊँचाई उनके उपयोग और स्थान के अनुसार अलग-अलग होती है| सामान्य रूप से किसी घर ,ऑफिस अथवा क्लासरूम में लगे बल्ब अथवा ट्यूब लाइट की फर्श से ऊँचाई 2.5 से 3 मीटर तक होती है |

#10. स्विच किस तार के श्रेणी मे जोडना चाहिए

स्विच का उपयोग किसी विद्युत् परिपथ में प्रवाहित होने वाली विद्युत् धारा के नियंत्रण के लिए किया जाता है |  किसी भी प्रकार की वायरिंग तथा उपकरण में यदि स्विच का उपयोग होता है उसे सदैव फेज तार के श्रेणी क्रम में ही जोड़ना चाहिए | क्युकी विद्युत् परिपथ में विद्युत् धारा फेज तार से ही लोड की और प्रवहित होती है |

Previous
Finish

यह भी पढ़ें –

उम्मीद करते है आपको यह प्रश्न पसंद आये होंगे । इन प्रश्नों एवम उनके उत्तर को लिखने में काफी सावधानी रखी गयी है फिर भी यदि किसी प्रश्न या उनके उत्तर में कोई त्रुटि (गलती ) हो तो कृपया हमें कमेंट बॉक्स में सूचित करने का कष्ट करें । इस कार्य हेतु लेखक आपका आभार व्यक्त करता है । 

यदि Quiz आपको पसंद आते है तो कृपया अपने फ्रेंड्स के साथ भी जरूर शेयर । 

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Scroll to Top